कानपुर। बच्चे के जन्म से छह माह तक केवल स्तनपान करायें उपरी पानी तक न पिलायें। छह माह के पश्चात बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिये अन्नप्राशन की गतिविधि करते हुऐ मां के दूध के साथ-साथ बच्चे को अर्धठोस आहार दिया जाना आवश्यक है और यह दो साल तक के बच्चे लिये आवश्यक है। यह बातें शुक्रवार को कानपुर में अन्नप्राशन के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कही।हिन्दूपुर विकास खण्ड कल्याणपुर में स्थिति आंगनबाड़ी केन्द्र में सामुदायिक आधारित कार्यक्रम के तहत कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य द्वारा पांच गर्भवती महिलाओं क्रमशः संगीता पत्नी सुमित, शालिनी पत्नी अंशू, अंशू पत्नी राजकुमार, काजल पत्नी आकाश एवं शिखा पत्नी आकाश की गोद भराई की गयी।
Read More »सूना-सूना लग रहा, बिन पेड़ों के गाँव, पंछी उड़े प्रदेश को, बांधे अपने पाँव
पक्षियों को पर्यावरण की स्थिति के सबसे महत्वपूर्ण संकेतकों में से एक माना जाता है। क्योंकि वे आवास परिवर्तन के प्रति संवेदनशील हैं और पक्षी पारिस्थितिकीविद् के पसंदीदा उपकरण हैं। पक्षियों की आबादी में परिवर्तन अक्सर पर्यावरणीय समस्याओं का पहला संकेत होता है। चाहे कृषि उत्पादन, वन्य जीवन, पानी या पर्यटन के लिए पारिस्थितिक तंत्र का प्रबंधन किया जाए, सफलता को पक्षियों के स्वास्थ्य से मापा जा सकता है। पक्षियों की संख्या में गिरावट हमें बताती है कि हम आवास विखंडन और विनाश, प्रदूषण और कीटनाशकों, प्रचलित प्रजातियों और कई अन्य प्रभावों के माध्यम से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
Read More »आंदोलनरत अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार और अनैतिक कार्यों में लिप्त होने का लगाया आरोप
ऊंचाहार पहुंचे सेंट्रल पदाधिकारियों ने दिया समर्थन
तहसीलदार व अधिवक्ता विवाद में कूदा सेंट्रल बार , डीएम मिलेंगे अधिवक्ता
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार तहसीलदार और अधिवक्ताओं के बीच चल रहे विवाद में अब सेंट्रल बार एसोशियेशन कूद गया है। शुक्रवार को ऊंचाहार पहुंचे सेंट्रल बार के पदाधिकारियों ने स्थानीय अधिवक्ताओं को समर्थन देते हुए तहसीलदार पर भ्रष्टाचार और अनैतिक कार्यों में लिप्त होने का आरोप लगाया है।ज्ञात हो कि ऊंचाहार तहसील के अधिवक्ता तहसीलदार के विरुद्ध काफी समय से आंदोलनरत है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार वादों के निस्तारण में नियमों को ताक पर रखकर काम करते हैं। अधिवक्ता उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है।
Read More »गंगा स्नान करते समय नदी में डूबा बच्चा, मौत
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे तीर खरौली गंगा नदी के घाट पर गंगा स्नान करते समय दस वर्षीय मासूम की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कह रही है।गाजियाबाद शहर निवासी राजू परिवार समेत दो दिन पूर्व चचेरे ससुर के लड़की की शादी में शामिल होने पूरे प्रसाद मजरे खरौली गांव आए हुए थे। वैवाहिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शुक्रवार की सुबह पूरे तीर गंगा नदी के घाट पर स्नान करने गए थे। तभी दस वर्षीय बेटे जैविक का पैर फिसल गया और वह गहरे गंगाजल में चला गया।
Read More »नर्सों के सम्मान में एनटीपीसी ऊंचाहार में हुआ भव्य आयोजन
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। विश्व नर्स दिवस के उपलक्ष्य में तथा दुनियाभर की नर्सों की रोल मॉडल फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती के अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना चिकित्सालय के द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार, प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार तथा सभी महाप्रबंधकगणों ने जीवन ज्योति चिकित्सालय में कार्यरत सभी नर्सों को पुरस्कृत कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने उपस्थित जनसमूह व परियोजना चिकित्सालय के डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को सेवा शपथ दिलाते हुए कहा कि नर्सों एवं डॉक्टरों की सेवा का कोई विकल्प नहीं है। नर्सें एक मरीज की चिकित्सकीय एवं व्यक्तिगत रूप से जिस प्रकार से समर्पित होकर सेवा-सुश्रुषा करती हैं, उसका मूल्य किसी भी रूप में चुकाया नहीं जा सकता है।
Read More »अब स्कूली बच्चों का डाकघरों में आसानी से होगा आधार कार्ड पंजीकरण,जानिए पूरे नियम
स्कूली बच्चों का डाकघरों में आसानी से होगा आधार पंजीकरण, डीबीटी हेतु भी तुरंत खुलेंगे खाते
वाराणसी। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार पंजीकरण को लेकर डाक विभाग ने पहल की है और अब इन बच्चों का डाकघरों में आसानी से आधार पंजीकरण हो सकेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव से मुलाकात कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वाराणसी डॉ. राकेश सिंह ने इस संबंध में अनुरोध किया, जिसे स्वीकारते हुए उन्होंने इस पर त्वरित कार्यवाही के आदेश दिए हैं। इसके अलावा इन बच्चों और उनके अभिभावकों के डाक विभाग द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाते भी खोले जायेंगे ताकि डीबीटी के तहत मिलने वाली शासकीय योजनाओं का लाभ भी इन्हें तुरंत प्राप्त हो सके। पोस्टमास्टर जनरल ने परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाली बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाता खोलने की पहल पर भी जोर दिया, ताकि इन बच्चियों का भविष्य अभी से सुरक्षित किया जा सके।
Read More »नवागत खण्ड शिक्षाधिकारी का हुआ सम्मान
चकिया, चन्दौली। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सहाय का संघ के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर, अंगवस्त्रम एवं स्मृतिचिह्न के साथ स्वागत किया गया। साथ ही उनके वैवाहिक वर्षगाँठ की बधाई दी गई।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय शैक्षिक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष रीता पाण्डेय ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी को पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया तथा शिक्षकों की समस्याओं पर अपना विचार व्यक्त किया।
परिवार से प्रीत करो
15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है, पर आज कुछ गली मोहल्लों में गुज़र कर देखो तो लगभग हर घर में शांति का माहौल छाया है। कहाँ है संयुक्त परिवार से उठती हंसी खुशी की किलकारियां? विभक्त होते तितर-बितर हो रहे है परिवार। आजकल सबको अकेलापन रास आने लगा है। संयुक्त परिवार के फ़ायदे कोई जानता ही नहीं। जैसे पाँच ऊँगलियां जुड़ कर मुट्ठी बनती है और मुट्ठी ताकत बन जाती है वैसे ही संयुक्त परिवार की ताकत भी ज़िंदगी की हर चुनौतियों से लड़ने में अहम भूमिका निभाती है।
Read More »पुलिस ने शराब तस्कर को भेजा जेल
सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को 20 क्वार्टर देसी शराब बरामद करके जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेश अनुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाए जाने की दृष्टि से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त रामप्रकाश पुत्र रमेश यादव निवासी गांव गिनौली किशनपुर थाना सिकंदराराऊ को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से 20 क्वार्टर देसी शराब बरामद हुई है।
Read More »घर से बुलाकर युवक को मारपीट कर किया घायल ,दर्ज रिपोर्ट
सिकंदराराऊ। गांव सुआ मोहनपुर निवासी एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते गांव से सिकंदराराऊ लाकर मारपीट करने के बाद आरोपियों ने हाथरस रोड पर गांव सुंदरपुर के पास पटक दिया। जहां से गंभीर हालत में उपचार हेतु अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। युवक के ठीक होने के बाद उसके पिता ने हसायन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।गांव सुआ मोहनपुर निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र ज्वाला सिंह ने हसायन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव सुआ मोहनपुर निवासी सुनील कुमार ,अरुण कुमार उर्फ गुड्डू पुत्रगण भुजवीर एवं यशपाल सिंह पुत्र नाथू सिंह से पुरानी रंजिश है।
Read More »