Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

हादसे में मामा-भांजी की मौत, तीन घायल

नसीरपुर से शिकोहाबाद आते समय डाहिनी पुलिया से पहले हुआ हादसा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद में बुधवार रात साढ़े आठ बजे के करीब अज्ञात वाहन ने बाइक सवार लोगों को रौंद दिया। हादसे में मामा-भांजी की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गये। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजन घायलों को उपचार के लिए आगरा प्राइवेट अस्पताल ले गये। मृतक मामा-भांजी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया।
फर्रुखाबाद की गुमना कोतवाली निवासी लक्ष्मण (२२) पुत्र सुरेश अपने दोस्त अभी गुप्ता (१६) पुत्र संजू के साथ अपनी बहन जीतू पत्नी दिलीप के घर नसीरपुर एक शादी समारोह में भाग लेने आया था। बुधवार को समारोह में भाग लेने के बाद लक्ष्मण बाइक से अपनी बहन जीतू, उसकी दो पुत्री सोम्या (३) और दिव्या (५) तथा दोस्त अभी के साथ बाइक से शिकोहाबाद जा रहा था। जब उनकी बाइक डाहिनी पुलिया पर पहुंचती उससे पूर्व ही तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक वाहन को लेकर अंधेरे का फायदा उठाते हुये भाग गया। हादसे में लक्ष्मण और उसकी तीन वर्षीय भांजी सौम्या की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन जीतू, भांजी दिव्या और दोस्त अभी गुप्ता घायल गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेज दिया। शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिए। उधर हादसे की जानकारी होते ही जीतू के परिवार में कोहराम मच गया। चीख पुकार करते हुए परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां से घायलों को उपचार के लिए आगरा ले गये।

Read More »

शहरी गैस वितरण परियोजना के संचालन में प्राकृतिक पाइपलाइनों को बिछाने हेतु 9 हजार करोड़ रूपये का होगा निवेश

लखनऊः जन सामना ब्यूरो।  भारत सरकार उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा पाइपलाइन परियोजना का संचालन एवं अन्य शहरी गैस वितरण परियोजना के संचालन तथा उत्तर प्रदेश में प्राकृृतिक पाइपलाइनों को बिछाने हेतु 9 हजार करोड़ रूपये के निवेश करेगा।  भारत सरकार के सचिव, पेट्रोलियम श्री के0डी0 त्रिपाठी आज अपने अन्य वरिष्ठ  अन्य अधिकारीगणांे के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार से शास्त्री भवन, लखनऊ में भेंट कर रहे थे।   बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में गहन ऊर्जा उद्योग को बढ़ावा में प्राकृृतिक गैस पाइपलाइनों की बहुत अहम भूमिका है। प्रदेश में गैस पाइपलाइनों को बिछाने हेतु भूमि की उपलब्धता नियमानुसार यथाशीघ्र प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करा दी जायेगी। इस पाइपलाइन से स्थापित उद्योगों की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से होगी, साथ ही साथ नये उद्योगों की स्थापना की संभावनाएं बढ़ेंगी। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के 14 शहरों में गैस वितरण परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। प्रदेश के मेरठ, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ, आगरा, बरेली तथा अन्य 27 जनपदों में बहुत जल्द ही गैस वितरण परियोजना हेतु पहले से ही सी.जी.डी परियोजनाएं संचालित हैं। 

Read More »

जिला अधिकारी एवं प्रेक्षक ने मतगणना स्थल का लिया जायजा

औरैयाः ध्रुव कुमार। जिला अधिकारी जय प्रकाश सागर एवं प्रेक्षक केदारनाथ में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 की 1 दिसंबर को होने वाली मतगणना को शांतिपूर्वक निष्पक्ष कराने को लेकर तिलक इंटर कालेज औरैया  चौधरी विशंभर सिंह भारतीय बालिका इंटर कालेज औरैया एवं पब्लिक इंटर कॉलेज बिधूना का निरीक्षण कर वहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी उम्मीदवार / निर्वाचन अभिकर्ता / मतगणना अभिकर्ता मतगणना स्थल पर सुबह 6 बजे पहुंच जाये एवं सभी एजेंटों को पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही एजेंट बनाया जाए। साथ ही कहा कि एजेंट के द्वारा कच्ची पेंसिल और सादा कागज के अलावा कोई भी अन्य तरल पदार्थ मोबाइल, पान, मसाला, लाइटर, बीड़ी सिगरेट आदि सामग्री अंदर ना लाने दी जाये जाए। उम्मीदवार एवं एजेंटों के लिए बाहर से आने वाला खाना चेक करने के बाद ही उनको दिया जाए। मतगणना केंद्र पर भीड़ को कतई एकत्रित ना होने दिया जाए।

Read More »

तीन दिवसीय स्काउट व गाइड रैली का समापन

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। श्री दौलतराम बारहसैनी इंटर कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय स्काउट व गाइड रैली के समापन वाले दिन विजेता टीमों का चयन निर्णायक मंडल ने किया। बड़ी धूमधाम के साथ समापन समारोह आयोजित किया गया।
सुबह 7 बजे डॉ. विकास कौशिक व विनोद वर्मा ने स्काउट ध्वज संयुक्त रूप से फहराया। 9 बजे राष्ट्रीय एकता व सामाजिक सद्भाव के उद्देश्य को लेकर एक रैली निकाली। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एस. के. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी को बैंडबाजों की मधुर ध्वनि के साथ शिविरों का निरीक्षण कराया गया। मुख्य अतिथि को डीओसी रवेन्द्र कुमार शर्मा ने स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। सेठ हरचरनदास कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। डीआइओएस सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, सुरजोबाई कन्या इंटर कॉलेज, आर्य कन्या कॉलेज सिकंद्राराऊ, जनता इंटर कॉलेज सिकतरा और महात्मा गांधी गल्र्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम के समापन पर रामबाग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कुमार आमौरिया ने सबका आभार व्यक्त किया।

Read More »

समाजसेवी डॉ एके आहूजा का जन्मदिवस मनाया

फिरोजाबादः संवाददाता। शिकोहाबाद में यंग स्कॉलर्स एकेडमी शिकोहाबाद के प्रागंण में विद्यालय के प्रबन्धक डॉ एके आहूजा का जन्म दिवस सभी विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास से मनाया। सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने ष्ष्हैप्पी बर्थ डे टू यूष्ष् गीत करतल ध्वनि में गाया तथा सच्चे ह्दय से उनकी दीर्घ आयु के लिए कामना की। इस अवसर पर कक्षा एक से कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों को खेलकूद हेतु क्रीडा प्रांगण ले जाया गया।आहूजा एवं श्रीमती अरूणा आहूजा ने सभी कक्षाओं में जाकर मिष्ठान वितरित किया और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यालय की छुट्टी के उपरान्त सभी शिक्षक.शिक्षिकाओं ने विद्यालय के सभागार में डॉण् आहूजा के जन्मदिवस पर सच्चे ह्दय से बधाई दी और उनकी लम्बी आयु की कामना की।

Read More »

सहायक अधिशाषी अभियंता को भावभीनी विदाई

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद नगर पालिका के जलकल विभाग में तैनात सहायक अधिशाषी अभियंता नन्नूमल चैधरी के सेवा निवृत होने पर उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता रामपाल यादव के साथ सभी साथी अवर अभियंता, कार्यालय अध्यक्ष और कर्मचारियों ने उनका फूल माला पहना कर और शॉल तथा स्मृति चिन्ह देंकर स्वागत किया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता ने उनकी सेवाओं के लिए सराहना की। वहीं रिटायर हो रहे सहायक अधिशाषी अभियंता ने भी अधीनस्थों को मेहनत और ईमानदारी से काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जीवन संघर्ष मय है। संघर्ष से घबराना नहीं चाहिए। हर समय हंसते हुए अपने कार्य को अंजाम देंऔर समाज के लिए कुछ करने का संकल्प लें।

Read More »

दबंगों ने दलितों को पीटा, पुलिस ने दुत्कारा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद में दबंगों ने एक दलित परिवार को लाठी डंडों से पीटा और थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। जब पीड़ित थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे दुत्कार कर भगा दिया। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मामला थाना क्षेत्र के गांव नौशेहरा का है। यहां के दबंगों ने गांव के ही एक दलित परिवार के साथ मारपीट कर दी। घटना से गांव में हंगामा खड़ा हो गया। पीड़ित पक्ष ने थाना और हंड्रेड मोबाइल को सूचना दी। पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा तो यहां पर पुलिस ने उसकी सुने बिना उसे फटकार कर भगा दिया। पीड़ित गुरुवार को एसएसपी के पास पहुंचा और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसओ को फोन कर मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

Read More »

गोलियां मारकर पत्रकार की निर्मम हत्या

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। यूपी में जंगलराज! जी हां यह कहना कदापि अनुचित नहीं कि यूपी में अपराधियों के हौंसले बुलन्द नहीं हैं। इस लिए चाहे आम हो खास सभी को स्वयं सुरक्षित रहना होगा क्योंकि अपराधियों के हौंसले खूब बुलन्द है और कानून व्यवस्था खस्ताहाल हो चुकी है। आज इसी का उदाहरण कानपुर जिले में देखने को मिला और हिंदुस्तान समाचार पत्र के बिल्हौर तहसील संवाददाता नवीन गुप्ता की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार अस्पताल ले जाते समय हुई पत्रकार नवीन की मौत। बाइक सवार बदमाशों ने बिल्हौर कोतवाली के नगर पालिका के पास उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया और भाग गए।
पत्रकार की हत्या होने की खबर जैसे ही मिली जिले के पत्रकारों में रोष फैल गया। सभी ने पत्रकार की हत्या की निन्दा की। पत्रकार चन्दन जायसवाल ने बताया कि कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी कल जिले के आलाधिकारियों से मिलेंगे और पत्रकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग करेंगे।

Read More »

इत्र कारोबारी के घर व फैक्ट्री पर आयकर विभाग का छापा

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। आयकर की चोरी रोकने के लिए इनकम टैक्स विभाग बड़े-बड़े कारोबारियों पर पैनी नजर रख रहा है और उनका पूरा लेखा जोखा देख रहा है और अपनी आय के हिसाब से इनकम टैक्स नहीं देने पर आयकर विभाग उन फर्मो पर छापा मार कार्यवाही कर रहा है और इसी कडी में आयकर विभाग की टीमों द्वारा जिले के प्रमुख इत्र कारोबारी के घर गिर्राज कालौनी व फैक्ट्री हसायन पर छापामार कार्यवाही किये जाने से जहां भारी खलबली मच गई है वहीं छापामार कार्यवाही को देख इत्र कारोबारी व उनकी पत्नी की हालत बिगड गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर भारी मात्रा में मौजूद पुलिस व पीएसी द्वारा इत्र कारोबारी के घर पर किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा था।
बताया जाता है आज सुबह करीब 7 बजे दो दर्जन गाडियों का काफिला अलीगढ रोड स्थित गिर्राज कालौनी के बाहर व वहीं बराबर स्थित पेट्रोल पम्प पर आकर रूका और उक्त गाडियों में सवार तमाम अधिकारी व कार्यवाही तथा पुलिस व पीएसी भारी संख्या में गिर्राज कालौनी में गली नं. 2 में स्थित जिले के प्रमुख इत्र कारोबारी ठा. अवधेश कुमार सिंह के घर पर पहुंचे। क्षेत्रीय लोग कुछ समझ भी नहीं पाये चूंकि उक्त अधिकारियों के काफिले में शामिल गाडियों पर शादी वाले स्टीकर लगे हुए थे और धीमे-धीमे जैसे ही सूर्य नारायण का प्रकाश बढा तो लोगों को जानकारी लगी कि इत्र व्यापारी के घर पर इनकम टैक्स विभाग का छापा पडा है।

Read More »

टीबी बीमारी एवं सीबीनाॅट मशीन की जाॅच के प्रति किया जागरुक

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ के निर्देशन में आरएनटीसीपी के अन्तर्गत जिला स्तर पर भारत स्काउट गाइड रैली को श्री दौलतराम बारहसैनी इन्टर कालेज के मैदान पर छात्र छात्राओं  तथा स्टाफ को टीबी बीमारी के लक्षण, जांच व उपचार आदि से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स कोर्डिनेटर मनोज कुमार उपाध्याय द्वारा प्रदान की गयी। उन्होंने कहा कि टीबी के मुख्यतः सामान्य लक्षण हैं दो सप्ताह से खॅासी व खाॅसी के साथ बलगम एवं बलगम में खून का आना, रात को पसीना आना, सीने में दर्द का होना, बजन कम हो जाना, भूख कम लगना एवं सुबह शाम हल्का बुखार रहना या अधिक समय से बुखार का बना रहना। जिला पीपीएम समन्वयक ने बताया कि 80 से 85 प्रतिशत रोगी फेंफड़े की टीबी के होते हैं जो कि बीमारी फैलाने के मुख्य कारक हैं।

Read More »