Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

ताले तोड़कर लाखों के जेवर व नकदी चोरी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सर्दे गोपालपुर में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर व नकदी चोरी कर ली। पीड़िता के शोर मचाने पर चोर मौके से भाग निकले प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात चोरों ने ग्राम सर्दे गोपाल पुर निवासी कृष्ण कुमार के घर में रखें बक्सों के ताले तोड़कर बेटे की शादी के लिए रखें जेवर व घ्40000 नगद चोरी कर लिए। खटपट की आवाज सुनकर जागी ग्रह स्वामिनी ने शोर मचाया। शोर सुनकर चोर नगदी ब जेवर लेकर मौके से भाग निकले। पीड़ित कृष्ण कुमार ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है।

Read More »

पासिंग स्लिप चस्पा ना होने पर प्रचार वाहन जप्त

कानपुर: घाटमपुरः जन सामना ब्यूरो। स्थानीय नगर पालिका परिषद घाटमपुर के आम चुनाव में आदर्श आचार संहिता के पालन किए जाने की हकीकत जांचने निकले स्थानीय थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बिना पासिंग स्लिप चिपकाए नगर में घूम-घूमकर प्रचार कर रहे एक प्रत्याशी के ई रिक्शा को कब्जे में ले लिया। प्रचार वाहन को जप्त किए जाने से प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं में व्याकुलता रही। परंतु वाहन पास एवं प्रशासन द्वारा प्रदत्त अनुमति को प्रस्तुत किए जाने पर प्रचार वाहन को छोड़ दिया गया।

Read More »

ट्रैक्टर लूटने वाले बदमाश दबोचे गए

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में किसानों से ट्रैक्टर लूट की घटनाएं हो रही थीं। गुरूवार को सर्विलांस प्रभारी संजय सिंह और इंस्पेक्टर एसपी सिंह को सूचना मिली कि शीशीया पुल के पास नहर क पटरी पर कुछ बदमाश चोरी के ट्रैक्टर बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर छह लोगों को दबोच लिया जबकि चार आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए। एसपी सिटी ने बताया कि पकडे गए आरोपियों के पास से चोरी और लूट के चार ट्रैक्टर और तमंचा कारतूूस बरामद हुए हैं। पकडे गए आरोपियों के नाम छोटे उर्फ सत्येन्द्र यादव पुत्र राजवीर सिंह निवासी नगला भजना, थाना एका फिरोजाबाद, विपिन उर्फ लालू यादव पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी वकेवर थाना महोवा जनपद इटावा, शैलू उर्फ शैलेन्द्र यादव पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी नगला खिल्ली थाना निधौली कला एटा, नीटू यादव पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी नगला बन्दी थाना अवागढ जनपद एटा, प्रेमचन्द्र पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, पुत्र भर्ना खुर्द थाना बरसाना जनपद मथुरा, केशव देव पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी विकास नगर थाना हाईवे जनपद मथुरा।

Read More »

सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल व देवेन्द्र का शहर में सघन जनसम्पर्क

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी की पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल का शहर में सघन जनसम्पर्क अभियान जारी है और वह घर-घर जाकर जनता से वोट मांगकर आशीर्वाद ले रही हैं तथा उनके साथ जहां जनता की भारी भीड उमड रही है वहीं वह विजयश्री मिलने पर शहर का चहुंमुखी विकास कराये जाने का वादा कर रही हैं। सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल के बढते जनाधार से दूसरे पालिकाध्यक्ष प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है।
पालिकाध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल ने आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत शहर के विद्यापति नगर, विजयनगर, जागेश्वर, बालापट्टी, खोंडा हजारी आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर जहां वोट मांगे वहीं उन्हें जनता का भारी उत्साह व जोश देखने को मिला और उनका फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया तथा उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया।
इस दौरान जनसम्पर्क में सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल के साथ शिवाली टाईगर, जिम्मी बेगम, गुड्डी देवी, सुनीता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, रेखा वाष्र्णेय, मंजू अग्रवाल, सरला गुप्ता, ममता वाष्र्णेय, बबिता वाष्र्णेय, लवली गुप्ता, सौरभ वाष्र्णेय, लक्ष्मी दिवाकर, डिम्पी राना, जय अग्रवाल, मधु वाष्र्णेय, सुशीला वाष्र्णेय, मनीषा वाष्र्णेय, नेहा वाष्र्णेय, प्रकाश अग्रवाल, रिंकू ठाकुर, सरिता बघेल, दुर्गेश नंदिनी गुप्ता, पूरन सिंह कुशवाहा, इतवारी खां, असलम खां, कृष्णा गोस्वामी, जुगेन्द्र बघेल आदि तमाम लोग व महिलायें शामिल थे।

Read More »

शहर का सम्पूर्ण विकास कराऊंगा-आशीष शर्मा

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा के समर्थन में जनसम्पर्क व नुक्कड़ सभाओं में जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में किला गेट, सीयल, मैंडू गेट, पत्थर वाला बाजार तथा पसरट्टा बाजार आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया गया व नुक्कड़ सभा बागमूला चैराहा व अशोका टाकीज पर पूर्ण रूप से जनता के समर्थन से हुईं। इन नुक्कड़ सभाओं में जनता ने भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा जिन्दाबाद व नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाये।
नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुये भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कहा कि हाथरस का विकास कराने के लिए जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। अगर मुझे इस लायक समझती है तो मैं जनता का हमेशा ऋणी रहूंगा। सर्वप्रथम मैं नगर पालिका द्वारा जो टैक्स थोपा गया है उसको बोर्ड की पहली बैठक में समाप्त कराऊंगा।

Read More »

भंसाली का पुतला फूंका

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। राजपूत समाज की क्षत्रिय शिरोमणि राजपूतानी रानी पदमावती के चरित्र को लेकर बाॅलीवुड फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य दिखाकर महारानी पदमावती के चरित्र से किये गये खिलवाड से आक्रोशित क्षत्रिय समाज द्वारा आज तालाब चैराहा पर फिल्म निर्माता व फिल्म अभिनेत्री का पुतला का प्रतीक स्वरूप अर्थी निकालकर दहन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई।
अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के बैनरतले व सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राना, जिलाध्यक्ष डा. योगेन्द्र सिंह गहलौत के निर्देशन में आज क्षत्रिय समाज के लोगों ने पुरानी कलेक्ट्रेट से बाॅलीवुड फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली व फिल्म अभिनेत्री दीपिका के पुतलों की अर्थी शवयात्रा शहर के विभिन्न बाजारों में निकाली और तालाब चैराहा पर पहुंचकर पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान क्षत्रिय समाज के लोगों ने कहा कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली द्वारा राजपूतानी महारानी पदमावती के चरित्र के साथ किये गये खिलवाड को क्षत्रिय समाज बर्दाश्त नहीं करेगा और उक्त फिल्म को पूरे देश व प्रदेश में चलने नहीं देगा।

Read More »

बच्चों ने हुनर के जरिए अपने अंदर छिपी वैज्ञानिकता को किया प्रदर्शित

लालगंज, रायबरेलीः राहुल यादव। विज्ञान प्रदर्शिनी में बच्चों ने अपने निर्मित माडलों के जरिए अपने अन्दर छिपी वैज्ञानिकता को प्रदर्शित किया। अपने हुनर के जरिए विवेकानंद चिल्डेªन एकेडमी भोजपुर के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक माॅडल प्रदर्शित कर अपने कौशल के माध्यम से न केवल अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की बल्कि अनेक माडलों से समाज को बढते प्रदूशण व पानी की उपयोगिता के लिए अनेक उपायों संदेश भी दिया। विद्यालय प्रांणम में विज्ञान व गणित प्रदर्शिनी लगायी गयी। गणित के अनेक सूत्रों व सिद्धान्तों को माॅडलों के जरिए प्रदर्शित किया। कक्षा 10 की छात्रा इशा व रश्मि ने त्रिकोणमिती अनुपात सूत्र सूचक यंत्र प्रदर्शिनी में रखा। वहीं छात्र कुलदीप ने जादूई वर्ग माडल प्रदर्शित किया। वहीं कक्षा 9 के छात्रों सुमित व श्रेजल ने अपने माॅडल के जरिए पाइथागोरस के सिद्धांत को सिद्ध किया। कक्षा सात की छात्रा पलक, आकांक्षा आदि ने क्षेत्रमिती (मेंन्सुरेशन) उपकरण का माॅडल प्रस्तुत किया। प्रदर्शिनी में बच्चों ने अनेक उपकरण बनाये। जिनकी खूब सराहना हुई। विज्ञान प्रदर्शिनी में बच्चों में छिपे हुनर को देख वहां मौजूद लोग दंग रह गये। छात्र आर्यन साहू व नितिन द्विवेदी ने वैक्यूम क्लीनर प्रदर्शित किया। उसे बना कर न केवल प्रदर्शिनी में रखा बल्कि गंदगी साफ करने में उसका उपयोग भी किया। वहीं इन्ही छात्रों ने विभिन्न स्रोतों से मिलने वाले जल संचयन विधि का माॅडल प्रस्तुत कर समाज को भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए ऐसी विधि को अपनाने पर बल दिया। छात्रा मांडवी त्रिवेदी, शिवानी, शिल्पा, मांडवी मिश्रा, प्रियंका वर्मा, प्रतीक्षा त्रिवेदी, षालिनी, अंजली सैनी व कुलदीप, प्रांजल, सुधांशू, अनूप, नितेश व अभिशेक ने मिल कर एक ऐसा माडल प्रस्तुत किया जिसमें घर और फैक्ट्रियों के व्यर्थ पानी को नदी नदी में बहाये जाने पर उसमें बदलने वाले भौतिक व रासायनिक गुणों से नदी में रहने वाले जीवधारियों, पशुओं व मनुश्यों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने का संदेश दिया गया। वहीं कक्षा 6 की छात्रा सरस्वती ने रेनवाटर को षुद्ध कर उसे पीने के लिए घरों में पहुंचाने का माडल प्रस्तुत कर जल की उपयोगिता व महत्व को प्रदर्शित किया। वहीं सोलर पम्प, रूम हीटर आदि दर्जनोें माॅडल प्रदर्शिनी में आकर्शण का केन्द्र रहे।

Read More »

मैंने बिना भेदभाव के की है सर्वसमाज की सेवा-रामवीर

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बहुजन समाज पार्टी के सभी समर्थकों एवं शुभचिंतकों में जोश बढ़ता जा रहा है। बसपा प्रत्याशी ऋतु उपाध्याय के लिए सघन जनसम्पर्क अभियान हेतु अलग-अलग टीमों का गठन करके जन संपर्क एवं जनसभाओं की जिम्मेदारियां बांट दी हैं और ऋतु उपाध्याय के लिए पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय जहां जनसभायें कर रहे हैं वहीं मुकुल उपाध्याय, रामेश्वर उपाध्याय व कल्पना उपाध्याय घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।
जिला पंचायत सदस्य पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय अपनी भाभी श्रीमती ऋतु उपाध्याय (प्रत्याशी) तथा अपनी धर्मपत्नी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना उपाध्याय के साथ गली-गली, दरवाजे-दरवाजे पर जाकर सभी मतदाताओं से आशीर्वाद लेने का काम कर रहे हैं तो वही दूसरी ओर मुकुल उपाध्याय भी अपनी टीम के साथ गली-गली, घर-घर जाकर बसपा प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे हैं।

Read More »

पुलिस ने पकड़े शातिर लुटेरे, माल बरामद

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से लूट के मोबाइल, तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पकडे गए आरोपियों के विरूद्ध पहले से ही टूंडला थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मोबाइल लूट करने वाले इस गिरोह की काफी पहले से तलाश कर रही थी।
आचार संहिता लगने के साथ ही पुलिस काफी चैकन्नी हो गई है। एसएसपी डाॅ. मनोज कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार को इंस्पेक्टर थाना दक्षिण विजेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ स्टेशन रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें दो बाइक पर चार युवक आते नजर आए जो पुलिस को चेकिंग करता देख वापस भागने का प्रयास करने लगे। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।

Read More »

मेयर प्रत्याशी को जिताने का किया आव्हान

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कोटला रोड स्थित आर्शीवाद पैलेस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि शिवप्रकाश राष्ट्रीय संह संगठन महामंत्री भाजपा मौजूद रहे।
कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिवप्रकाश ने कहा कि भाजपा ने मेयर पद के लिए नूतन राठौर को चुनाव मैदान में उतारा है। सभी कार्यकर्ताओं के एकजुट होकर भाजपा की मेयर प्रत्याशी को जिताने का कार्य करें। भाजपा जातिवाद की पार्टी नहीं है। भाजपा अपने सिद्वांत पर कार्य करती है। सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के हित में एकजुट होकर कार्य करें। नगर विधायक मनीष असीजा ने कार्यकता सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने नूतन राठौर को मेयर पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा है। हम सबकी जिम्मेदारी बनती की पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है। जिसका निष्ठा पूर्वक पालन कर, उन्हें जिताने का कार्य करे।

Read More »