Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भंसाली का पुतला फूंका

भंसाली का पुतला फूंका

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। राजपूत समाज की क्षत्रिय शिरोमणि राजपूतानी रानी पदमावती के चरित्र को लेकर बाॅलीवुड फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य दिखाकर महारानी पदमावती के चरित्र से किये गये खिलवाड से आक्रोशित क्षत्रिय समाज द्वारा आज तालाब चैराहा पर फिल्म निर्माता व फिल्म अभिनेत्री का पुतला का प्रतीक स्वरूप अर्थी निकालकर दहन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई।
अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के बैनरतले व सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राना, जिलाध्यक्ष डा. योगेन्द्र सिंह गहलौत के निर्देशन में आज क्षत्रिय समाज के लोगों ने पुरानी कलेक्ट्रेट से बाॅलीवुड फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली व फिल्म अभिनेत्री दीपिका के पुतलों की अर्थी शवयात्रा शहर के विभिन्न बाजारों में निकाली और तालाब चैराहा पर पहुंचकर पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान क्षत्रिय समाज के लोगों ने कहा कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली द्वारा राजपूतानी महारानी पदमावती के चरित्र के साथ किये गये खिलवाड को क्षत्रिय समाज बर्दाश्त नहीं करेगा और उक्त फिल्म को पूरे देश व प्रदेश में चलने नहीं देगा।
पुतला दहन व शवयात्रा में राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मतेन्द्र सिंह गहलौत, जिला मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह राघव, मानपाल सिंह पौरूष, भीकम चैहान, रनवीर सिंह पौरूष, विरजो पहलवान, किशन सिंह राठौर, नीरेश कुमार सिंह, हरीबाबू राना, प्रहलाद सिंह सिसौदिया, राजेन्द्र सिंह गुड्डू, हरेन्द्र सिंह तौमर, आकाश सिसौदिया, श्रीमती शालिनी पाठक, गिरीश सेंगर, गगनदीप गहलौत, डा. संदीप गहलौत, राजदीप गहलौत, टिंकू राना, यादवेन्द्र प्रताप सिंह, विवेकशील राघव, गौरव प्रताप सिंह सिसौदिया, सत्यपाल सिंह सेंगर आदि तमाम लोग शामिल थे।