Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पासिंग स्लिप चस्पा ना होने पर प्रचार वाहन जप्त

पासिंग स्लिप चस्पा ना होने पर प्रचार वाहन जप्त

कानपुर: घाटमपुरः जन सामना ब्यूरो। स्थानीय नगर पालिका परिषद घाटमपुर के आम चुनाव में आदर्श आचार संहिता के पालन किए जाने की हकीकत जांचने निकले स्थानीय थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बिना पासिंग स्लिप चिपकाए नगर में घूम-घूमकर प्रचार कर रहे एक प्रत्याशी के ई रिक्शा को कब्जे में ले लिया। प्रचार वाहन को जप्त किए जाने से प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं में व्याकुलता रही। परंतु वाहन पास एवं प्रशासन द्वारा प्रदत्त अनुमति को प्रस्तुत किए जाने पर प्रचार वाहन को छोड़ दिया गया। ज्ञात हो कि आम चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराए जाने हेतु राज चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने का दिशानिर्देश प्रशासन को जारी किया गया है जिसके चलते बिना पासिंग स्लिप लगाए चल रहे वाहनों के साथ कड़ाई के साथ कार्यवाही की जा रही है।