Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

पंचायत सम्मेलन का आयोजन 25 अगस्त को विकास भवन में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत छोडो आन्दोलन की 75वीं वर्षगांठ क अवसर पर 25 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे जिला पंचायतस्तरीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन विकास भवन के आर्डिटोरियम मुख्यालय माती में किया जायेगा। यह जानकारी एएमए मणिन्द सिंह ने दी है।

Read More »

91 भूतपूर्व सैनिक/आश्रितों ने निःशुल्क मेडिकल कैम्प में अपना कराया इलाज

हृदय रोग के लक्षण को जाने व हृदय रोग विशेषज्ञ से कराये इलाज: एडी सूचना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वाश कार्यालय कैम्पस में मैट्रो हाॅस्टिल एवं हार्ट एस्टीयूट नोयडा के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें भूतपूर्व सैनिक/अश्रितों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। शिविर में हृदय रोग की जांच विशेषज्ञों द्वारा की गयी। ईसीसी, ब्लड सुगर, रक्त जांच, कद व वजन का भी परीक्षण किया गया। शिविर में रोग के निदान का परामर्श भी लिया गया। शिविर में 91 भूतपूर्व सैनिक/आश्रितों ने अपनी जांच शिविर में करायी। 

Read More »

गोरखपुर में हुई घटना के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

2017.08.24 01 ravijansaamnaकानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। वामपंथी दलों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हृदयविदारक घटना में अबोध बच्चों की मौत के जिम्मेदारों को सजा दिलाने और स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापक तथा भ्रष्टाचार से मुक्त कराने आदि मांगों को लेकर सीबीआई सीपीएम भाकपा फॉरवर्ड ब्लॉक एसयूसीआई तथा आर एसपी के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज कांड को लेकर कामरेड रामआसरे पर बड़ा चैराहा पर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन के अभाव में हुई भयंकर घटना में मरने वाले निरी ही बच्चों की संख्या अब तक 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है अब वहां इंसेफलाइटिस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिसकी रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण भर्ती सरकार ने किया है और ना ही गत 3 सालों भाजपा की केंद्र सरकार 

Read More »

परिवर्तन संकल्प दिवस पर सभा का आयोजन किया

2017.08.24. 01 ssp news ad sकानपुर, जन सामना ब्यूरो। अपना दल (एस) के तत्वावधान में पार्टी के कानपुर जिला कार्यालय में 23 अगस्त 1999 को अपना दल संस्थापक डा.सोनेलाल पटेल की सामाजिक परिवर्तन की आवाज को दबाने हेतु इलाहाबाद में डॉक्टर सोनेलाल पटेल व अपना दल कार्यकर्ताओं पर हुए बर्बर लाठीचार्ज और फायरिंग की बरसी पर अवसर पर परिवर्तन संकल्प दिवस पर सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मा. अजय प्रताप सिंह जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। अजय प्रताप सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपना दल (एस) किसी जाति धर्म विशेष की पार्टी नही है बल्कि एक मिशन है। भारत तब तक महान और सोने की चिड़िया नही बन सकता जब तक सामाजिक असमानता दूर नही होती, और इसी सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई को लेकर डाक्टर सोनेलाल पटेल आगे बढ़े थे। डाक्टर अम्बेडकर, मान्यवर कांशीराम, महात्मा ज्योतिबा फूले व् सरदार पटेल के जिस मिशन को लेकर डाक्टर सोनेलाल पटेल आगे बढ़े थे उस झंडे को अनुप्रिया पटेल ने अपने हाँथ में थाम लिया है, और लगातार जी जान से इस मिशन को आगे बढ़ाने में लगी है। बसपा पर निशाना साधते हुए अजय प्रताप सिंह ने कहा कि बसपा अब समाप्ति की ओर है। मान्यवर काशीराम और डाक्टर अम्बेडकर के जिस मिशन को मायावती लगातार बेंचने का कार्य करती आ रही है, वहीँ अनुप्रिया पटेल के हांथों में मिशन सुरक्षित है इसलिए बसपा कार्यकर्ताओं का अब बसपा से मोहभंग होने लगा है और बसपा के लोग अपना दल की ओर आकर्षित हो रहे है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ से लोक सभा चुनाव 2019 की तैयारी में जी जान से लग जाने को कहा ताकि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुनः भारी बहुमत से एन डी ए की सरकार बन सके।

Read More »

तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन

2017.08.23. 03 ssp news dioknp 1कानपुर, जन सामना ब्यूरो। केंद्र व प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य कर योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार किसानों के हितों के लिए निरन्तन नई नई लाभ कारी योजना ला रही हैं जिससे किसानों की आय दुगनी हो सके। विकास खण्ड बिल्हौर में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार कटियार द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी का आयोजन इस उद्देश्य के साथ किया जा रहा हैं कि अत्यंत गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक रूप से समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। लोगों में जागरूकता लाकर योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही इस तीन दिवसीय मेले का लक्ष्य है। उन्होने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय मेला-प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाये गये। इस मौके पर किसानों को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देकर शंकाओं का समाधान किया जायेगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि विचारक थे। उन्होंने अंत्योदय की परिकल्पना कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का कार्य किया है। केंद्र व प्रदेश सरकार अंत्योदय के सिद्धांतों पर गरीबों के हित में कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य कर योजनाएं संचालित कर रही है। गरीबों के लिए आवास, पेंशन, शौचालय, उज्जवला गैस आदि योजना जिसका प्रमाण हैं।
खण्ड विकास अधिकारी आलोक पाण्डेय ने कहा कि उ0प्र0 सरकार गरीबों तक विकास की किरण पहुंचाकर देश को समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों की मूल धारणा ये होना चाहिए की छोटे छोटे काम करके ही बढ़ा काम किया जा सकता हैं हमारी सोच परिवर्तन होनी चाहिए तभी राष्ट्र का निर्माण होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पं0 जी के जीवन चरित्र के बारे बताया कि उन्होंने अपने जीवन काल में केवल गरीबो की ही मदद की हैं तथा समाज को एक नई ऊर्जा दी। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की इच्छा तभी पूरी होगी जब हिन्दुस्तान के साथ ही पूरे उ0प्र0 के अन्तिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएॅ पहुॅच जाए।मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, अन्त्योदय कार्ड, दिव्यांग पंजीकरण आदि योजनायें गरीबों के लिए है। विकास कार्यक्रमों में जनता की सहभागिता जरूरी है।

Read More »

साहित्यकार कृष्ण कुमार यादव व आकांक्षा यादव का किया गया सम्मान

2017.08.23. 02 ssp news akanksha yadawजोधपुर, जन सामना ब्यूरो। मंजिल ग्रुप साहित्यिक मंच (मगसम), दिल्ली द्वारा राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं एवं चर्चित साहित्यकार व ब्लॉगर कृष्ण कुमार यादव और उनकी साहित्यकार पत्नी सुश्री आकांक्षा यादव को देश भर में उनकी रचनाओं के पाठ के दौरान श्रोताओं द्वारा श्रेष्ठता आधार पर, ‘‘रचना स्वर्ण प्रतिभा सम्मान’’, ‘‘रचना प्रतिभा सम्मान’’ और ‘‘शतकवीर सम्मान’’ से सम्मानित किया गया।
यादव दम्पति को यह सम्मान जोधपुर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि-कथाकार रविदत्त मोहता, वरिष्ठ साहित्यकार हरिदास व्यास, सेवानिवृत्त न्यायधीश मुरलीधर वैष्णव और मंजिल ग्रुप साहित्यिक मंच के राष्ट्रीय संयोजक सुधीर सिंह सुधाकर ने प्रदान किये। सुश्री आकांक्षा यादव की अस्वस्थता के चलते उनका सम्मान भी श्री यादव ने ही ग्रहण किया। सम्मान स्वरुप श्री यादव को श्रीफल, शाल, प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। श्री यादव ने इस दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि रचना का कद रचनाकार से सदैव बड़ा होता है, ऐसे में अपनी रचनाओं को सम्मानित किये जाने से हम अभिभूत हैं।

Read More »

जन-समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से कराएंः मुख्य सचिव

2017.08.23. 01 ssp news lc1लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि युवा अधिकारी अपनी बेहतर कार्यशैली से आम नागरिकों की जन-समस्याओं का पूर्ण संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि आम जनता के मध्य युवा अधिकारियों को अपनी बेहतर पहचान बनाने हेतु आम नागरिकों तथा जन प्रतिनिधियों से शालीनतापूर्ण तथा सम्मानजनक व्यवहार रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा अधिकारी अपने शासकीय कार्यों का निर्वहन पारदर्शिता के साथ समयबद्ध रूप से जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित कराने में कोई कोर कसर न छोड़ें।
मुख्य सचिव ने नियमों, विधियों एवं अधिनियमों तथा संविधान का विधिवत् अध्ययन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आम जनता के मध्य अपनी बेहतर कार्यशैली से अपनी अलग पहचान आसानी से बनाई जा सकती है। उन्होंने नवनियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों को अपने संदेश में कहा कि विनम्रता का कोई विकल्प नहीं है।

Read More »

अन्त्योदय मेला प्रदर्शनी का फीताकाटकर किया गया शुभारंभ

2017.08.23 07 ravijansaamnaपं. दीनदयाल उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन समाज के अंतिम छोर पर बैठे वंचित गरीब, निर्धन व्यक्तियों को जागरूक व आगे बढ़ाने का काम किया: विधायक प्रतिभा शुक्ल वारसी
अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी में हर कदम किसानों के साथ फसल ऋण मोचन योजना पुस्तिका, सबका साथ सबका विकास व कलेण्डर पाकर आमजन हुआ गदगद
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत अकबरपुर विकास खंड परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम का विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, सीडीओ केदारनाथ सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण श्रृद्धासुमन अर्पित कर किया। विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का फीताकाटकर सभी विभागों की लगी प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया। 

Read More »

मनुष्य की मुख्य बुनियादी सुविधायें पूरी तरह से रहे दुरस्त: अनिल शुक्ल वारसी

सरकार द्वारा प्रदत्त कराई जा रही है स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभान्वित कराये जाने में आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी हैः प्रतिभा शुक्ला वारसी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। हिन्दी भवन में आयोजित आशा दिवस/सम्मेलन का उद्घाटन विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी व सीएमओ डा. सुरेन्द्र रावत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया। विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी ने कहा कि दूर दराज क्षेत्रों में जन-जन तक स्वास्थ्य विभाग के कल्याणकारी योजनाओं, कार्यो को पहुंचाने तथा सरकार द्वारा प्रदत्त कराई जा रही सुविधाओं को लाभाविन्त कराने में आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने आशाओं से कहा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत सम्मिलित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सम्बन्धी कार्यक्रमों का लाभ ग्रामीण जनता तक पहुंचे तथा वे पूर्ण तरीके से स्वस्थ्य रहे यह जिम्मेदारी बखूबी निभायें। उन्होंने कहा कि आशाओं को आशा दिवस/सम्मेलनों में दी जा रही स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों, 

Read More »

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का कार्यकर्ताओं के साथ एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया सुरेंद्र मैथानी

2017.08.23 03 ravijansaamnaगोरखपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर के जिला अध्यक्ष बीजेपी सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि आज स्वच्छता अभियान के उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं के संग राप्ती नदी में आई भीषण बाढ़ के कारण से प्रभावित क्षेत्रों का गोरखपुर के कार्यकर्ताओं के साथ और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। बाढ़ के कारण, बड़ा भीषण दृश्य है। गांव के गांव सहित बहुत बड़ा क्षेत्र राप्ती नदी के तूफान के कारण जलमग्न हो गया। बच्चे, बूढ़े, औरतें पानी के बीच में फंसी हैं जिन्हें नाव से स्थानीय प्रशासन निकलवा रहा है। 

Read More »