Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का कार्यकर्ताओं के साथ एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया सुरेंद्र मैथानी

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का कार्यकर्ताओं के साथ एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया सुरेंद्र मैथानी

2017.08.23 03 ravijansaamnaगोरखपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर के जिला अध्यक्ष बीजेपी सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि आज स्वच्छता अभियान के उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं के संग राप्ती नदी में आई भीषण बाढ़ के कारण से प्रभावित क्षेत्रों का गोरखपुर के कार्यकर्ताओं के साथ और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। बाढ़ के कारण, बड़ा भीषण दृश्य है। गांव के गांव सहित बहुत बड़ा क्षेत्र राप्ती नदी के तूफान के कारण जलमग्न हो गया। बच्चे, बूढ़े, औरतें पानी के बीच में फंसी हैं जिन्हें नाव से स्थानीय प्रशासन निकलवा रहा है। 2017.08.23 02 ravijansaamnaपरंतु भूख से बेहाल पूरे पूरे घर गिर जाने के कारण बदन पर कपड़ो की तंगी पैर में जूते चप्पल नहीं और दवा के अभाव के कारण बूढ़े और बच्चों और महिलाओं की बुरी हालत मानवता को शर्मसार कर रही है और हम लोगों को मजबूर कर रही है कि हम भी अपनी सम्वेदनाओं के आधार पर पूरी शक्ति के साथ अपने उन, जरूरतमंद भाइयों की गरीबों की मदद करें। गोरखपुर क्लब, गोरखपुर में बाढ़ राहत सामग्री के वितरण का स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ राहत कैंप बना रखा है उक्त कैंप पर जाकर वहां के अधिकारी एस.डी.ओ. रत्नेश मिश्रा और मार्केटिंग इंस्पेक्टर ए.के पांडे से वार्ता कर वितरण प्रणाली, आवश्यक सामग्रियों की जानकारी के साथ ही जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र श्रीवास्तव (बीजेपी गोरखपुर महानगर अध्यक्ष) से चर्चा कर बाढ़ में पीड़ितों हेतु राहत सामग्री के प्रकार की आवश्यकता पर चर्चा की और कानपुर से भेजे जाने वाली राहत सामग्री डिटेल का संज्ञान दिया और यहां पर यहां की जरूरतों के मुताबिक कानपुर के कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से लोगों से अपील करते हैं कि प्रमुख रूप से दवा और सूखा खाद सामग्री की अविलम्ब, भारी आवश्यकता है। कृपया ज्यादा से ज्यादा संख्या में दान दें। गोरखपुर में डूबे, दो मंजिला मकान पूरे पानी में धराशाई हो गए। संपर्क में उपस्थित जिला अध्यक्ष बीजेपी सुरेंद्र मैथानी, महामंत्री सुनील बजाज, अभिनव दीक्षित, दीपक सिंह, प्रमोद विश्वकर्मा, मनजीत सिंह, परमवीर सिंह, जितेंद्र गांधी, शिवांग मिश्रा, अमित वर्मा, अंशु ठाकुर, अभिषेक सेंगर तथा बीजेपी गोरखपुर महानगर के पदाधिकारी आदि थे।