Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जन-समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से कराएंः मुख्य सचिव

जन-समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से कराएंः मुख्य सचिव

2017.08.23. 01 ssp news lc1लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि युवा अधिकारी अपनी बेहतर कार्यशैली से आम नागरिकों की जन-समस्याओं का पूर्ण संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि आम जनता के मध्य युवा अधिकारियों को अपनी बेहतर पहचान बनाने हेतु आम नागरिकों तथा जन प्रतिनिधियों से शालीनतापूर्ण तथा सम्मानजनक व्यवहार रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा अधिकारी अपने शासकीय कार्यों का निर्वहन पारदर्शिता के साथ समयबद्ध रूप से जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित कराने में कोई कोर कसर न छोड़ें।
मुख्य सचिव ने नियमों, विधियों एवं अधिनियमों तथा संविधान का विधिवत् अध्ययन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आम जनता के मध्य अपनी बेहतर कार्यशैली से अपनी अलग पहचान आसानी से बनाई जा सकती है। उन्होंने नवनियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों को अपने संदेश में कहा कि विनम्रता का कोई विकल्प नहीं है।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में नवनियुक्त 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं 2014 बैच के भारतीय वन सेवा के युवा आई0ए0एस0 एवं आई0एफ0एस0 अधिकारियों से अनौपचारिक भेंट के दौरान सम्बोधित कर रहे थे।
उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा 2016 बैच के 19 परिवीक्षाधीन अधिकारियों का 15वां संस्थागत प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 31 जुलाई से 22 सितंबर, 2017 तक आयोजित किया जा रहा है।
भेंट के समय महानिदेशक, उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी श्री कुमार अरविन्द सिंह देव, अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक श्री दीपक त्रिवेदी सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा 2016 एवं भारतीय वन सेवा 2014 बैच के युवा अधिकारीगण उपस्थित थे।