Saturday, November 16, 2024
Breaking News

हिंदू जागरण मंच ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

दुनिया को शांति और समृद्धि के लिए एक दिन हमारी संस्कृति को अपनाना पड़ेगा: लोधी
हाथरस, जन सामना संवाददाता। हिन्दू जागरण मंच के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम सिंह लोधी ने आर्य समाज मुरसान द्वार में हिन्दू जागरण मंच द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सारी दुनियां में भारतीय संस्कृति का परचम लहर रहा है। हमारी संस्कृति की महानता प्रमाणिकता को सम्पूर्ण विश्व स्वीकार कर रहा है और दुनिया को शांति और समृद्धि के लिए एक दिन हमारी संस्कृति को अपनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्य को बढ़ाने की विशेष आवश्यकता है। गांव-गांव तक हिजाम की समितियां बनाने का कार्य सभी कार्यकर्ता करें और देश के साथ-साथ विश्व में होने वाली किसी भी हिन्दू विरोधी घटनाओं का प्रतिकार करें। हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि हिजाम ने सर्वप्रथम छः माह पहले समान नागरिक कानून व समान जनसंख्या नीति की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया और समाज में तीन तलाक जैसे कानून को समाप्त करने के लिये जागरूकता अभियान चलाया। आज हिजाम की पहल के कारण तीन तलाक का मुद्दा देशव्यापी मुद्दा बन गया है। पूरे देश में एक कानून को लागू करने की मांग उठ रही है।
इस अवसर पर हिजाम के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम सिंह द्वारा वीरांगना वाहिनी की जिला इकाई में अलका गौतम व उमा शर्मा को जिला उपाध्यक्ष, मीरा कश्यप व बबली सोलंकी को जिला मंत्री, हिजाम की जिला इकाई में बॉबी पंडित को जिला मंत्री, अवधेश श्रोती को मीडिया प्रभारी, देवेन्द्र सिंह ठाकुर को जिला संपर्क प्रमुख बनाया गया। हिजाम की युवा वाहिनी की जिला इकाई में प्रवीन कौशिक को जिला महामंत्री, राजू लवानियां जिला मंत्री, अंकुश राजौरिया मीडिया प्रभारी, जितेंद्र कुशवाहा को जिला संपर्क प्रमुख बनाया गया।

Read More »

सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 100 गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

हाथरस, जन सामना संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर महिलाओं के लिये प्रारम्भ की गई ‘‘सुरक्षित मातृत्व अभियान’’ के तहत गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर हनुमानगढ़ी, मुरसान में आयोजित किया गया।  शिविर का शुभारम्भ सांसद पत्नी एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती श्वेता चैधरी द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 100 महिलाओं का परीक्षण कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श व दवाईयां उपलब्ध करायी गई। शिविर का आयोजन शिविर प्रमुख डा.हरेन्द्र कुमार गुप्ता तथा डा.ऊषा चैधरी के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर श्रीमती श्वेता चैधरी ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान सही चिकित्सीय परामर्श न मिलने के कारण गर्भवती महिलाऐं व उनके गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है, जिसके कारण प्रसव से पहले व प्रसव के दौरान महिलाओं की मृत्यु हो जाती है। इन परिस्थितियों में जन्मा शिशु काफी कमजोर होता है, जिसके कारण वह विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो जाता है।

Read More »

निःशुल्क श्वांस रोग जांच शिविर का हुआ आयोजन

195 मरीजों की हुई जांच
हाथरस, जन सामना संवाददाता। आगरा रोड स्थित प्रेम रघु हास्पीटल में प्रेम रघु धर्मार्थ चिकित्सा सेवा समिति के सौजन्य से निःशुल्क श्वांस रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आगरा से आये वरिष्ठ चेस्ट स्पेशलिस्ट डा.मुकेश शर्मा द्वारा 195 मरीजों की जांच की गयी। शिविर में पुरानी खांसी, नजला, खांसी के साथ बलगम, संास फूलना, बार-बार जुकाम होना, संास लेने में परेशानी होना आदि चेस्ट से सम्बन्धित रोगों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया। शिविर में डा.उमेश कुलश्रेष्ठ, डा.आर.के.सिंह, डा.मीनेष सिंह व भुवनेश सिंह का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

बसपा के विशाल भाईचारा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा, सपा पर किए गए तीखे प्रहार

2016-12-19-04-ravijansaamnaबसपा शासन में लोगों को विकास, सुरक्षा, शिक्षा, सम्मान व स्वाभिमान मिलता है: सिद्वीकी
हाथरस, जन सामना संवाददाता। आज मथुरा रोड स्थित शिवा गार्डन में आयोजित बसपा के विशाल भाईचारा कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि देश-प्रदेश के हालात बद से बदतर हैं और आम आदमी परेशान है। अच्छे दिन नहीं आये, पूरा देश लाइन में लगा है। भाजपा व सपा में सांठ-गांठ है। प्रदेश में सपा शासन में आम आदमी को विकास, सुरक्षा मिली नहीं। अगर कुछ मिला तो 400 दंगे, हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, अवैध कब्जे व भ्रष्टाचार, चाचा-भतीजे में बंटवारे को लेकर रार चल रही है। बसपा शासन में ही लोगों को विकास, सुरक्षा, शिक्षा, सम्मान व स्वाभिमान मिल सकता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि अच्छे दिन आने वाले हैं। उन्होंने लोगों से पूछते हुए कहा कि आ गये अच्छे दिन पूरा देश लाइन में लगा दिया है। श्री सिद्दीकी ने कहा कि मोदी जी गुजरात चले जाओ लेकिन हमें हमारे पुराने दिन लौटा दो। महंगाई कम नहीं हुई और जिन व्यापारियों ने भाजपा को वोट दिया आज उन्हीं व्यापारियों का व्यापार ठप्प कर दिया। जनता और व्यापारी आगामी चुनावों में भाजपा को जबाब देंगे।
उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहिन मायावती व पूरी बसपा काला धन व भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ है लेकिन लाइन में लग रहे गरीब, मजदूर, किसान, युवा व माता बहिनों का पैसा क्या काला धन है। काले धन वाले तो ललित मोदी व विजय मल्या थे जिन्हें विदेश भगा दिया। बिना तैयारी व जल्दबाजी में नोटबंदी का फैसला लिया गया। मोदी जी से देश हिसाब मांग रहा है और दोषी कौन है। सिद्दीकी ने कांग्रेस व भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस तो डूबता जहाज है और 1977 में इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाकर नसबंदी शुरू करा दी और सर्वे कराया और कहा कि 90 प्रतिशत माहौल उनके पक्ष में है और जब चुनाव हुआ तो कांग्रेस आज तक उबर नहीं पायी है और यही हाल देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया है। देश में आर्थिक इमरजेंसी लगा दी है और सर्वे कराकर कह रहे है कि 90 प्रतिशत माहौल उनके पक्ष में है लेकिन भाजपा का भी वही हश्र होगा जो कांग्रेस का हुआ।
सिद्दीकी ने प्रदेश की सपा सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि सपा का नारा है खाली प्लाट हमारा है। उन्होंने कहा कि सपा शासन में प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ और ना ही बेरोजगारी दूर हुई और ना ही सुरक्षा मिलीं। अगर कुछ मिला है तो लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार, चोरी, अवैध खनन व भ्रष्टाचार तथा 400 दंगे मिले हैं। उन्होंने कहा कि सपा में जो जितना बडा अपराधी है वह उतना ही बडा समाजवादी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चाचा-भतीजे में बंटवारे को लेकर रार चल रही है। उन्होंने मुस्लिम समाज को आगाह करते हुए कहा कि सपा-भाजपा में गठबंधन है। उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो भाजपा के सहयोग से ही पहली बार मंची व पहली बार सीएम बने और सपा शासन में भाजपा मजबूती होती है जबकि बसपा शासन में भाजपा कमजोर होती है। उन्होंने अपील की कि जिले की तीनों विधानसभाओं के बसपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताकर भेजें।

Read More »

पेड़ से गिरकर किशोर की दर्दनाक मौत

हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी के गाँव ऊसवा में पेड़ पर चढ़े किशोर की बकरियों के लिए पत्ते तोड़ते वक्त गिरने से मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव ऊसवा निवासी हाफिज खां अली का बारह बर्षीय पुत्र कासिम बकरियों को खिलाने में लिए पीपल के पेड़ पर पत्ते तोडने के लिए चढ़ गया, इसी दौरान एक डाली से उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरते ही कासिम बेहोश हो गया। जिसे लेकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सासनी लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। किशोर कासिम की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।

Read More »

शाकभाजी, पुष्प बागबानी व मसालों की खेती हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शाकभाजी, मसाला, पुष्प बागवानी आदि में अभिरूचि रखने वाले इच्छुक कृषक जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत अमरूद उद्यान रोपण 15 हेक्टेयर, ग्लैडियोलस पुष्प 13 हेक्टेयर, मिर्च 60 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त क्रमों में 25 से 50 प्रतिशत अनुमन्य अनुदान नियमानुसार पात्र कृषकों को डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा। कृषकों का चयन प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार 30 दिसम्बर 2016 तक आॅनलाइन व आॅफलाइन आवेदन पंजीकरण व कार्यालय में आवेदन पंजीकृत कराए जा सकते हैं। आॅनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriculture.com पर किया जाएगा। आॅफलाइन आवेदन के साथ खतौनी, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधारकार्ड/वोटरकार्ड की फोटोप्रति, आवेदक की फोटोग्राफ के साथ कार्यालय जिला उद्यालय अधिकारी विकासभवन माती में जमा कर सकते हैं।

Read More »

अवैधरूप से मेमोरी डाउनलोडिंग करने वालों पर होगी एफआईआर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जनपद में वीडियो/सीडी लाइबे्ररी/चिप मेमोरी कार्ड पर डाउनलोडिंग आदि का कार्य बिना निर्धारित लाइसेंस शुल्क जमा के बगैर किया जाना प्रतिबन्धित है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह की देखरेख मेें जिला मनोरंजन कर अधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा विभिन्न कस्बों, ग्रामों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिना लाइसेंस शुल्क जमा किए कई दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रक्रिया चलचित्र (विनियम) अधिनियम 1955 तथा संशोधित उ0प्र0 अधिनियम 2009 के द्वारा अधिनियम की धारा 2(जी) के साथ पठित धारा 2(एच) के अन्तर्गत लाइबे्ररी श्रेणी में आती है जिसके लिए लाइसेंस शुल्क जमा करना अनिवार्य है।

Read More »

प्रभावित ग्रामीणों को प्रशिक्षण व कम्बल वितरण

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। नेवेली पावर प्लाण्ट घाटमपुर हेतु किये गये भूमि अधिग्रहण ग्राम रामपुर में शनिवार को पहुंची तहसील की 16 सदस्यीय टीम ने ग्रामीणों को कौशल विकास योजना का प्रशिक्षण दिया और ठण्ड से जूझ रहे अति निर्धन चैबीस ग्रामीणों को कम्बल वितरित किये गये। सोलह सदस्यीय सर्वे टीम में प्रमूख रूप से तहसीलदार न्यायिक विजय यादव, नायब तहसीलदार अमर सिंह, अजीत सिंह, राजस्व निरीक्षक अशोक गुप्ता, स्नेहहंस शुक्ला, लेखपाल रमाकांत पाल, रामकुमार श्रीवास्तव, भानू यादव, जयपाल आदि तहसील कर्मी मौजूद रहे। तहसील की सर्वे टीम प्रभावित ग्रामों का दौरा करके राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी और प्रशिक्षण देकर ग्रामीणों को रोजी रोटी मुहैया कराई गई।

Read More »

तहसील प्रशासन द्वारा निराश्रित मजदूर परिवारों को मदद

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। सर्दी और कोहरे से जूझ रहे निराश्रित मजदूर परिवारों को राहत पहुंचाने के लिये स्थानीय प्रशासन ने उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव के निर्देशन मेें अभियान चला कर तहसील कर्मियों से चन्दा इकट्ठा किया। तहसीलदार संजीव कूमार ने बताया कि तहसील कर्मियों ने सहयोग राशि के रूप में लगभग पाॅच हजार रूपये इकट्ठे किये हैं। इन रूपयों से झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ, आदि दूर दराज से आए मजदूर परिवारों के बच्चो को स्वेटर, जूता मोजा, दिलवाए जाएंगे। जिससे निराश्रित मजदूर परिवारों को कुछ राहत मिलेगी। शनिवार दोपहर एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह यादव एवं तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य द्वारा निराश्रित मजदूर परिवारों को सोलह कम्बल वितरित किये गये। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक राजकुमार दुबे, आस्था पाण्डेय, राम कुमार श्रीवास्तव, अंजनी पाण्डेय, पुत्तनलाल वर्मा, मोहित सोनी आदि तहसीलकर्मी मौजूद रहे।

Read More »

कोरियां में निकली कांग्रेस संदेश यात्रा

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। घाटमपुर तहसील के ग्राम कोरियाॅं में कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के डा0 आर0ए0 गौतम के नेतृत्व में शिक्षा, सुरक्षा, स्वाभिमान संदेश यात्रा निकाल सभा आयोजित की गई। यात्रा की शुरूआत बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। बैठक मंे कई वक्ताओं ने दलितों की सुरक्षा, शिक्षा, एवं स्वाभिमान को कायम रखने के लिये कांग्रेस की सरकार को जरूरी बताया एवं कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों व वर्तमान केंद्रीय सरकार के नोटबन्दी के फैसले से गरीबों को हो रही परेशानी पर भी चर्चा की। एवं कांगे्रस पार्टी को विधानसभा चुनाव में जिताने का आह्वान भी किया। पूर्व प्रत्याशी नन्दराम सोनकर ने भी कांग्रेस यात्रा का सहयोग अपनी टीम के साथ किया। बैठक में किशनलाल कनौजिया, कांसीराम सागर, रामऔतार, अमरदीप सोनकर, संजय, दिनेष, लक्ष्मीशंकर पाण्डेय, मुन्नीलाल दिवाकर, अशोक चक, अनिल सविता, बंशीलाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »