फिरोजाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रिया सिंह एवं द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ निशा के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी. कॉलेज में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजु शर्मा के निर्देशन में काकोरी ट्रेन एक्शन कार्यक्रम शताब्दी समारोह के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित शहीदों के योगदान की स्मृति पर नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी गई। जिसमें सौम्या, भूमिका, काजल, अंजलि, गोसिया खानम, भूमि, वंशिका, अनम हुसैन, महक इत्यादि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। काकोरी ट्रेन एक्शन के संदर्भ में सौम्या और भूमिका द्वारा अपने विचारों को प्रस्तुत किया गया।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर भाजपा महानगर की कार्यशाला सम्पन्न
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी महानगर की एक कार्यशाला भाजपा कार्यालय मोड़ा कनेटा पर महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी ब्रज बहादुर भारद्वाज ने पार्टी के आगामी कार्यक्रम को हर घर तिरंगा, तिरंगा यात्रा, विभाजन विभीषका स्मृति दिवस एवं आगामी कार्ययोजना अभियान को सुव्यवस्थित संपन्न कराने के लिए महानगर के पदाधिकारियो, मण्डल अध्यक्षों, मण्डल प्रभारियों व अभियान संयोजकों से संवाद कर आगामी कार्यक्रम की कार्ययोजना पर मार्गदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि आगामी 11 से 13 अगस्त तक युवा मोर्चा कार्यकर्ता, समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता सभी विधानसभाओं में स्वच्छता अभियान एवं बाइक रैली का आयोजन करेंगे। इन कार्यक्रमों में पूरी ऊर्जा एवं जोश के साथ पार्टी के समस्त पदाधिकारीगण व बूथ स्तर के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से रहकर भाग लें। महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने आगामी कार्यक्रमों व तिरंगा यात्रा को लेकर संयोजक, सभी मंडल अध्यक्षों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही अभियान को सफल बनाने के जिले के जिम्मेदारी दी।
आधा दर्जन परीक्षा केंद्र बनाए गए, सभी व्यवस्थाएं होगीं पूर्ण: डीएम
फिरोजाबाद। जनपद में 23 से 31 अगस्त तक होने वाली पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जिले में छह परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। सभी परीक्षा केंद्रो पर सभी व्यवस्थाए की जाएगी।
कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि यह एक बड़ी परीक्षा है, इस परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। परीक्षा कार्य में लगाये गये व्यक्ति का राजनैतिक सम्बन्ध नहीं होने चाहिए तथा ऐसे कार्मिकों को भी तैनाती नहीं की जाये जो सेवा अवधि में निलम्बित रहे है। अथवा उनके विरूद्ध विभागीय जॉच चल रही हो। राजनैतिक दलों से सम्बन्ध में रखने वाले कर्मिकों के बैकग्राउड की जॉच इन्टेलीजैन्स से करायी जा रही है। परीक्षा के प्रश्नपत्र लाने, ले जाने में प्रयोग होने वाली वाहनों जीपीएस सिस्टम से लैस होंगे। परीक्षा केंद्र के कक्षो में कुर्सी मेज एवं बैंच अच्छी होनी चाहिए। यदि मरम्मत की आवश्यकता हो करा ली जाये।
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी करें फिरोजाबाद का नाम रोशन: सीडीओ
फिरोजाबाद। जिला खेल कार्यालय एवं जिला ओलंपिक संघ की संयुक्त समन्वय से काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत महिला व पुरुष वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप सभी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिरोजाबाद का नाम रोशन करें और ओलंपिक में पदक प्राप्त करके अपने माता-पिता का नाम भी रोशन करें। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि बालिका वर्ग में विजेता अदिति, उपविजेता ईशा सिंह, बालक वर्ग में विजेता गुरुवेश, उपविजेता देवांश जैन रहे।
पूर्व प्रधान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की समाजसेवी ने डीएम से जांच की मांग की
रायबरेली। योगी सरकार में जितने सख्त आदेश जारी होते है उतने ही तेजी से भ्रष्टाचारी व अपराधी अपराध करने में तेजी दिखाते नजर आ रहे है, अब तनिक भी अपराधियों व भ्रष्टाचारियों को सरकार के सख्त आदेशों का भय नहीं रहा क्योंकि सब सिस्टम के खेल में जायज है, लगातार योगी राज में भ्रष्टाचार के बाद सलाखों के पीछे पहुंच रहे है, ऐसा ही जनपद रायबरेली के ग्राम सभा नुनैरा का एक मामला पिछले कई सालों से उजागर होकर हर बार सिस्टम के तहत ठंडे बस्ते में चला जाता है, एक तेज तर्रार जिला अधिकारी से गांव के एक समाजसेवी ने जांच की मांग की है।
आपको बता दे समाजसेवी अंजनी कुमार लगभग 4 वर्षों से पूर्व प्रधान के द्वारा ग्राम सभा में विकास कार्यों की जांच करने के लिए लगातार जिलाधिकारी के यहां चक्कर काटता रहता है, लेकिन आधी जांच के बाद मामला सिस्टम के तहत ठंडे बस्ते में चला है।
एनटीपीसी ऊंचाहार को सीएसआर के उत्कृष्ट कार्य के लिए एक्सीड अवार्ड से सम्मानित किया गया
रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार को महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए नैगम सामाजिक दायित्व के एक्सीड अवार्ड 2024 से नवाजा गया है। यह प्रतिष्ठित अवार्ड तेलंगाना सरकार के कृषि एवं सहकारिता मंत्री श्री टी. नागेश्वर राव द्वारा हैदराबाद में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। एनटीपीसी ऊंचाहार की प्रबंधक (सीएसआर) स्नेहा त्रिपाठी ने कार्यक्रम में पहुंचकर इस अवार्ड को हासिल किया।
इस अवसर पर श्री टी. नागेश्वर राव ने एनटीपीसी ऊंचाहार के सीएसआर विभाग द्वारा महिलाओं के कौशल विकास, आत्मनिर्भरता और आर्थिक सुदृढ़ता की दिशा में किए गए प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना की। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी ऊंचाहार ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है। इस अवार्ड ने यह प्रमाणित कर दिया है कि विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी होने के साथ-साथ एनटीपीसी ऊंचाहार अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति भी अत्यंत संवेदनशील है।
एन.एस.एस एवं रोवर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय की एन.एस.एस एवं रोवर्स रेंजर्स इकाइयों द्वारा 9 अगस्त से आरंभ हो रहे काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष समारोह के शुभ अवसर पर महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे महाविद्यालय के एन.एस.एस, रोवर्स रेंजर्स एवं एन.सी.सी.के छात्र-छात्राओं ने कैप्टन देवेश कुमार कुलश्रेष्ठ मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉ रश्मि जिंदल, रोवर्स प्रभारी डॉ केके सिंह, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ हेमलता यादव, एनएसएस प्रभारी पूजा त्यागी एवं एनसीसी प्रभारी डॉ अरुण यादव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो वैभव जैन ने सभी को काकोरी ट्रेन एक्शन के विषय में बताया।
Read More »मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मिली खामियां
फिरोजाबाद। गुरुवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने जिला अस्पताल समेत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में विभिन्न प्रकार की कमियां पाई गईं। जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने डाक्टरों को आदेशित किया कि वह बाहर की दवाएं न लिखें। मरीजों को दवाओं के लिए बाहर मेडिकल की दौड़ न लगानी पड़े। इसका ध्यान रखा जाए।
दोपहर को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने गांव पहाड़पुर में जल जीवन मिशन के तहत बन रहे मास इंटरमीडिएट बूस्टर पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने गुणवत्तापूर्वक शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए। इसके बाद मंडलायुक्त जिला अस्पताल पहुंच गईं। जहां मरीजों को बाहर की दवाएं लिखी जा रहीं थीं। इस पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखी जाएं।
भाजपा कार्यकर्ता हर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को करेंगे जागरूक
फिरोजाबाद। राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प की प्रतिबद्वता के साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उक्त विचार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी बृज बहादुर सिंह भारद्वाज ने एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देशवासियों के साथ मिलकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करेंगे। जिला स्तर पर सात एवं आठ अगस्त को जिला कार्याशाला आयोजित की जायेगी। इसके साथ ही 8 व 9 अगस्त को मंडल स्तर पर बैठक आयोजित कर बूथ स्तर तक तिरंगा अभियान को सफल बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा की जायेगी। 11,12 व 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जायेंगी। 12 व 14 अगस्त को महापुरूषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जायेंगा। अमर बलिदानियों, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि कृतज्ञ नमन करेंगे। 13,14 व 15 अगस्त को प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन से सम्पर्क करके प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केंद्रो पर व हर घर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगे। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जिला व महानगर में गोष्ठी का आयोजन कर, मौन जुलूस निकाला जायेंगा।
विदिशा: जहां नागपंचमी पर ताले की पूजा होती है
आपने देश में जगह-जगह तरह-तरह की पूजा के बारे में सुना होगा, पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे विदिशा शहर में एक स्थान ऐसा भी है जहां नागपंचमी पर ताले की पूजा होती है और यह किसी परम्परा या मान्यता के कारण नहीं होता बल्कि यह पूजा यहां एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) के आदेश के कारण होती है। दिलचस्प यह है कि यह पूजा एक ऐसे मंदिर में होती है जिसकी डिजाइन पर नई लोकसभा का निर्माण हुआ है।
मध्यप्रदेश का विदिशा शहर एक ऐतिहासिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध है। बेतवा नदी के किनारे भगवान राम के चरण यहां जिस जगह पर पड़े वह जगह यहां चरणतीर्थ के नाम से प्रसिद्ध है। भगवान राम के छोटे भाई शत्रुघ्न के पुत्र शत्रुघाती (कहीं-कहीं इनका नाम यूपकेतु और सुबाहु भी मिलता है) भी यहां के राजा रहे। स्कंद पुराण में उल्लेख है कि वाल्मीकि ऋषि भी इसी क्षेत्र के निवासी थे। सम्राट अशोक की पत्नी विदिशा भी यहां के नगर सेठ की कन्या थीं।