Saturday, November 2, 2024
Breaking News

ओबीसी के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था ’डाॅयक’ के मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा निःशुल्क सीसीसी कम्प्यूटर-प्रशिक्षण के लिए 31 अगस्त 2017 सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय माती कार्यालय विकास भवन कानपुर देहात में पात्र आवेदक दो आवेदन पत्रों की प्रतियों में उपलब्ध कराये। इस योजना के लिए आवेदक की अर्हतायें के अन्तर्गत रू0 1,00,000/- वार्षिक ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र दोनों में समान रूप से आय-सीमा में आने वाले प्रदेश के पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा। सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये 10 + 2 इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता आवश्यक है। आवेदक पिछड़ी जाति का हो, प्रशिक्षार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक न हो, प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति प्राप्त न कर रहा हो, सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 03 माह की होगी।

Read More »

किसान जैविक खाद्य व खेती को दें प्राथमिकता तभी विकास सम्भव-सीडीओ

2017.08.18. 03 ssp news 2कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने विकास भवन में किसान दिवस/गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कृषकों को फसली ऋण मोचन योजना, स्वच्छता अभियान, उत्तम बीज उत्तम खाद, भूगर्भ जल संरक्षण अभियान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह, अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी की जहां जानकारी दी गयी वहीं वैज्ञानिक ने हाई केमिकल रेटेड दवाओं व रसायनिक खादों के प्रयोग से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया गया। आज संसार फिर से जैविक कृषि की पैरवी कर रहा है। हमारे देश में कुछ समय पूर्व तक मवेशियों के गोबर से बनी खाद आदि का ही प्रयोग किया जाता था परन्तु विगत कुछ वर्शों से रासायनिक खादों व दवाओं ने उनकी जगह ले ली परिणाम स्वरूप कई तरह से दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं।

Read More »

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर प्रदर्शनी सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तीन दिवसीय पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी कार्यक्रम रसूलाबाद विकास खंड में हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। खंड विकास अधिकारी सौरभ बर्नवाल ने कहा कि शिक्षा उन्नति से ही राष्ट्र की उन्नति संभव है इसके अलावा महापुरूषों के आदर्शो को भी जनजन में पहुंचाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय को महान चिन्तक बताते हुए कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म षताब्दी वर्ष सबका साथ सबका विकास को तरजीह देते थे उन्हीं के मूल मन्त्रों पर प्रदेश सरकार भी सबका साथ सबका विकास को लेकर प्रदेश का चैमुखी विकास कर रही है।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पाठ पर जादूगर अंगारा, कठपुतली, लोकगीत के माध्यम से जागरूकता सम्बोधन, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Read More »

कक्षा पाँच का छात्र का गायब, दो लोगों के नाम रिपोर्ट दर्ज

शिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। भैरव पुत्र कालीचरण निवासी निराला नगर शिवली ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा भोला प्राथमिक विद्यालय साकेत नगर शिवली में कक्षा पाँच का छात्र है। उसी कक्षा में साथ पढ़ने वाले छात्र आशिफ हाशिम पुत्र शाहिद निवासी शंकर नंगर शिवली से आपसी विवाद हुआ था। भैरव ने बताया कि उसी की खुन्नस के चलते शाहिद व उसकी पत्नी यासमीन व 16 अगस्त की शाम भोला को गायब किया था।
आपको बताते चले कि 17 अगस्त शाम को ग्रामीणों व औरतो ने कोतवाली का घेराव कर नारेबाजी की परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस कार्यवाही में हिला हवाली कर रही है।

Read More »

बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

2017.08.18. 02 ssp news 2शिवली, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत पर काम कर रही महिला से गांव के ही युवक ने बलात्कार किया। थाने पहुंची महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए, आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया। पीड़िता ने बताया कि पति गांव के दिनेश का खेत बलकट पर लिए है जिसमें मक्का की बुवाई की है उसी खेत मे घास काट रही थी तभी अकेला पाकर पीछे से आये दिनेश ने दबोच लिया। इंस्पेक्टर राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Read More »

स्वच्छता रथ को हरी दिखाई हरी झण्डी

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। शासन स्तर से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्वच्छता रथ (एलईडी वीडियो वैन) भेजी गयी। जिसको हरी झण्डी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन से ग्राम पंचायत कुरावली, विकास खण्ड मुरसान के लिये रवाना किया गया। यह वैन जनपद में एक महीने तक गाॅंव-गाॅंव जाकर प्रचार-प्रसार करेगी। इस वैन के माध्यम से प्रतिदिन 2 गाॅवों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। वैन द्वारा मुख्यमंत्री, पंचायतीराज मंत्री का सन्देश, ट्रिगरिंग वीडियो फिल्म शो, नुक्कड नाटक, क्विज, एन्करिंग आदि से सामुदायिक सहभागिता को बढावा दिया जायेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी ने वैन का रूट चार्ट तैयार किया गया है। वैन के साथ सहायक विकास अधिकारी(पं.), सचिव ग्राम पंचायत, प्रधान, खण्ड प्रेरक, स्वच्छाग्री अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

Read More »

गणेश मंदिर में गणेश महोत्सव 23 से 26 तक मनाया जायेगा

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्री गणेश सेवा मित्र मंडल की बैठक राजेन्द्र कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में होटल मैफेयर में हुई। बैठक का शुभारंभ गणेशजी के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंडल के विशेष सलाहकार महेश वर्मा ने कहा कि 12 वां गणेश महोत्सव 23 अगस्त से प्रारंभ होकर 26 अगस्त तक होली वाली गली स्थित श्री गणेश मंदिर में धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें मेरठ, आगरा, दिल्ली से कला मंच से जुड़े कलाकार धार्मिक व भागवत लीलाओं का मंचन करेंगे। जिसमें जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
मंडल अध्यक्ष मनीष कूलवाल ने कहा कि उत्सव का शुभारंभ ध्वजारोहण व डोला भ्रमण द्वारा किया जायेगा और समापन पर छप्पन भोग के दर्शन, कीर्तन व प्रसाद वितरण होगा तथा मंदिर क्षेत्र को सुन्दर लाईटों से सजाया जायेगा। मंडल के पदाधिकारी मनीष कूलवाल व दिलीप वर्मा ने गणेश महोत्सव के अध्यक्ष पद पर अजय अग्रवाल (बर्तन वाले), महामंत्री राहुल वाष्र्णेय, संयोजक मनोज वर्मा (बर्फखाना), वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंटी अग्रवाल व राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा को सर्वसम्मति से चुनकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

Read More »

विधायक माहौर का भव्य स्वागत

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जन्माष्टमी के अवसर पर सीयल खेड़ा स्थित श्री चन्दे्रश्वर भोलेनाथ मंदिर पर रूई के भव्य श्रंगार किये गये। इस अवसर पर विधायक हरीशंकर माहौर का भव्य स्वागत फूलमालायें पहना कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
स्वागत करने वालों में कुशवाहा क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामू कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष थानसिंह कुशवाहा (कमल आर्ट), तेजपाल कुशवाहा, शंकरलाल, अशोक कुमार, डा. ओमप्रकाश कुशवाहा, योगेन्द्र कुशवाहा, चम्पाराम कुशवाहा, हरीओम टेलर, लाखनसिंह कुशवाहा, सेठ हरचरनलाल कुशवाहा, राजबंदिश रंगकर्मी, महेश यादव, गोपाल, सुन्दर, बोबी, मोन्टी, शुभम, राजेश, हरवेश, तुलसी, विष्णु आदि थे।

Read More »

शिक्षामित्र 21 से लखनऊ में भरेंगे हुंकारः धरना

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आज दूसरे दिन भी नगर पालिका परिसर में शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजकों को राजेन्द्र सिंह पचहरा ब्रजेश वशिष्ठ, सुरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में चले धरना प्रदर्शन में शिक्षामित्रों ने अपने हक की खातिर जोरदारी से आवाज बुलन्द की। वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि उ.प्र. सरकार शिक्षामित्रों के धैर्य की परीक्षा न लें क्योंकि धैर्य की भी एक सीमा होती है। शिक्षामित्रों का धैर्य यदि जबाब दे गया तो शासन-प्रशासन संभाल नहीं पायेगा क्योंकि शिक्षामित्रों के पास अब खोने के लिए कुछ भी बचा नहीं है वह पूरी तरह से अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लडाई लडने का मन बना चुका है और अपना हक पाकर ही दम लेंगे। आज धरना स्थल पर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने अपनी टीम के साथ आकर शिक्षामित्रों की मांगों को पूर्णतः जायज ठहराते हुए अपना समर्थन दिया और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Read More »

कृत्रिम अंग वितरण व आॅपरेशन चयन कैम्प 20 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नर सेवा ही नारायण सेवा है और इससे बढकर कुछ नहीं है। दिव्यांग व पोलियो ग्रस्त लोगों की जांच एवं आॅपरेशन चयन हेतु व कृत्रिम अंग वितरण शिविर के साथ निशुल्क फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारम्भ 20 अगस्त को होगा। उक्त कार्यक्रमों में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष प्रशांत भैया व जिलाधिकारी तथा पुलिस कप्तान मौजूद रहेंगे।
उक्त जानकारी आज अलीगढ रोड स्थित श्री जी फार्म में आयोजित प्रेसवार्ता में बालाजी गौ सेवा समिति के अभय अग्रवाल, सुमत प्रकाश जैन, ओ.पी. वर्मा, जे.पी. अग्रवाल, अशोक कुमार, आर.बी. शर्मा व प्रमोद कुमार गुप्ता (लाला बाबू) ने बताया कि बालाजी गौ सेवा समिति के तत्वावधान में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर राजस्थान द्वारा 20 अगस्त को सुबह 9 बजे से श्री जी फार्म हाउस पर आयोजित विशाल शिविर में निशुल्क दिव्यांग व पोलियो की जांच, निशुल्क आॅपरेशन हेतु चयन व कृत्रिम अंगों का वितरण होगा।

Read More »