Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृत्रिम अंग वितरण व आॅपरेशन चयन कैम्प 20 को

कृत्रिम अंग वितरण व आॅपरेशन चयन कैम्प 20 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नर सेवा ही नारायण सेवा है और इससे बढकर कुछ नहीं है। दिव्यांग व पोलियो ग्रस्त लोगों की जांच एवं आॅपरेशन चयन हेतु व कृत्रिम अंग वितरण शिविर के साथ निशुल्क फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारम्भ 20 अगस्त को होगा। उक्त कार्यक्रमों में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष प्रशांत भैया व जिलाधिकारी तथा पुलिस कप्तान मौजूद रहेंगे।
उक्त जानकारी आज अलीगढ रोड स्थित श्री जी फार्म में आयोजित प्रेसवार्ता में बालाजी गौ सेवा समिति के अभय अग्रवाल, सुमत प्रकाश जैन, ओ.पी. वर्मा, जे.पी. अग्रवाल, अशोक कुमार, आर.बी. शर्मा व प्रमोद कुमार गुप्ता (लाला बाबू) ने बताया कि बालाजी गौ सेवा समिति के तत्वावधान में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर राजस्थान द्वारा 20 अगस्त को सुबह 9 बजे से श्री जी फार्म हाउस पर आयोजित विशाल शिविर में निशुल्क दिव्यांग व पोलियो की जांच, निशुल्क आॅपरेशन हेतु चयन व कृत्रिम अंगों का वितरण होगा।
   उन्होंने बताया कि आमजनों व दिव्यांगों के लिये निशुल्क फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन 20 अगस्त को ही दोपहर 3 बजे से अलीगढ रोड स्थित एलआईसी भवन के नीचे होगा तथा सेंटर का उद्घाटन नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष डा. प्रशांत अग्रवाल भैया, जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह व पुलिस कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में दिव्यांगों की निशुल्क जांच, निशुल्क आॅपरेशन हेतु चयनिक रोगियों को उदयपुर जायेंगे तथा शिविर में गत 11 जून को शिविर में नाप लिये गये दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित होंगे। उन्होंने बताया कि यहां 20 अगस्त को आयोजित हो रहे शिविर के लिये आये दिव्यांगों के रहने व खाने की व्यवस्था की गई है तथा शिविर में जिले के अलावा बाहर से भी दिव्यांग आये हुए हैं।