Friday, September 20, 2024
Breaking News

UP में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की

हाथरस। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंप कर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को मानसून सत्र में ही लागू किए जाने की मांग की गई है और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू न होने से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सदर को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं के ऊपर जानलेवा हमले हो रहे हैं और अधिवक्ताओं को प्रकरण में पैरवी न करने की चेतावनी देकर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच द्वारा अनेक बार ज्ञापन दिए गए हैं और पत्र भी लिखे गए हैं, लेकिन आज तक एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के संबंध में कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। जिससे अधिवक्ताओं में अधिक आक्रोश उत्पन्न हो गया है और प्रदेश के अधिवक्ताओं द्वारा हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया बर्बरता पूर्वक अवैध लाठी चार्ज की घोर निंदा की गई है तथा लाठी चार्ज में दोषी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को जल्द से जल्द निष्कासित किया जाए।

Read More »

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में किया प्रदर्शन

हाथरस। डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई मारपीट व बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर कर अधिवक्ताओं ने भी उपरोक्त घटना के विरोध में वाणिज्य कर कार्यालय व आयकर कार्यालय में कार्य से विरत रहकर विरोध प्रदर्शन व हड़ताल की और सरकार से उक्त गंभीर घटना में लिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर प्रशासन आर.के. सिंह को ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया गया।
टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हापुड़ में अधिवक्ताओं पर किए गए बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।

Read More »

भूजल स्तर में सुधार होने के कारण 12 विकास खंड एवं 11 शहरी क्षेत्र नोटिफाइड एरिया से बाहर

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में राज्य भूगर्भ जल प्रबन्धन और विनियामक प्राधिकरण की पाँचवी बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि जल मनुष्य ही नहीं अपितु समस्त जीव जन्तुओं व वनस्पतियों के लिए जीवनदायी तत्व है। मानव जिस तीव्र गति से जलस्रोतों को अनुचित शैली में दोहन कर रहा है वह भविष्य के लिए खतरे का संकेत है। इसलिए मानव जाति को वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को इस खतरे से बचाने के लिए जल संरक्षण के उपायों पर सबसे अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को प्रदेश में भूगर्भ जल संपदा का महत्व व भूगर्भ जल संसाधनों की सुरक्षा, जल संरक्षण एवं प्रबंधन व नियमन के संबंध में जागरूक किया जाए। विभाग द्वारा अनापत्ति निर्गत करते समय वर्षा जल रिचार्जिंग, वाटर ऑडिट, वाटर मैनेजमेंट प्लान एवं इम्पैक्ट एसेसमेंट इत्यादि को भी शामिल किया जाये।

Read More »

चुनाव के बाद सीएम का नाम तय करेगी पार्टी : शिवराज सिंह चौहान

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर काम कर रही है और किसी भी तरह की कोई आंतरिक कलह नहीं है।
‘‘आप की अदालत’’ कार्यक्रम में जब रजत शर्मा ने सवाल किया कि पार्टी में तीन तरह के लोग हैं, एक नाराज़, एक महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) और एक शिवराज, तो मुख्यमंत्री ने जवाब दिया, ‘दिक्कत कांग्रेस की ये है कि जब हम मिलकर काम करते है तो उनकी रातों की नींद भी उड़ जाती है। सपने में भी हम नजर आते हैं।
जैसे बैल को लाल कपड़ा दिखाते हैं तो वह भड़क जाता है, वैसे ही कमलनाथ जी, दिग्विजय जी नींद में ही कई बार शिवराज-शिवराज चिल्लाते रहते हैं।… और वो हमें इस तरह के विशेषण से संबोधित करते हैं तो हम क्या कर सकते है।’ रजत शर्मा ने पूछा -लेकिन क्या ये सच नहीं है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी डिवाइडेड है? नरेन्द्र सिंह तोमर केंद्र में मंत्री हैं लेकिन मध्य प्रदेश में काम करने जाना नहीं चाहते थे? शिवराज सिंह चौहानः ‘नहीं, नहीं। ये सच नहीं है। बीजेपी पूरी तरह से एकजुट है।

Read More »

पुलिस बदमाशों की मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को लगी गोली

मथुरा। बदमाशों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ में तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। इस दौरान दोनों ओर से करीब 15 से 20 राउण्ड फायरिंग हुई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। कब्जे से चार अवैध तमंचा, आठ जिन्दा व 12 खोखा कारतूस, 54 मोबाइल व दो मोटर साइकिल बरामद की हैं। इनमें से 13 मोबाइल कीपैड हैं।
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे के मुताबिक तरौली छाता रोड अजनौठी मोड के पास से हाइवे पर हुई मुठभेड़ में राहुल कुमार पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम बिलौठी थाना छाता, श्रीराम पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बिलौठी थाना छाता, पंकज पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी ग्राम बरारी थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। राजकुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बिलौठी थाना छाता ने साथियों को घायल होते दिख खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के मुताबिक अलग अलग मोटर साइकिलों पर सवार होकर हाईवे या धार्मिक स्थलों के आस पास घूमते रहते थे, जो व्यक्ति पैदल चलते हुए मोबाइल पर बात करते थे, उनके मोबाइल लूट लेते हैं या कोई व्यक्ति आटो आदि में ऐसा बैठा है कि उसका मोबाइल वाला हाथ आटो के बाहर है तो उससे भी मोबाइल लूट लेते है।

Read More »

लीलाओं के चित्रांकन से शुरू हुआ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव -2023

♦ गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन में जुटे 11 राज्यों के 26 चित्रकार
♦ जन्माष्टमी पर लाखों श्रद्धालु निहारेंगे चित्रांकन शिविर में बनाए हुए चित्र
वृंदावन, मथुरा। श्रीकृष्ण लीलाओं के राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर की शुरुआत के साथ ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव- 2023 प्रारंभ हो गया। चित्रांकन शिविर में देश के 11 राज्यों के चित्रकार वृंदावन स्थित गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी पहुंचे हैं। ये सभी भगवान की विभिन्न लीलाओं को अपनी तूलिका से कैनवास पर उतार रहे हैं। 03 सितंबर को भी लीलाओं के चित्र तैयार किए जाएंगे।
उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा के तत्वावधान में प्रारंभ हुए इस शिविर का शुभारंभ शनिवार को प्रदेश के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न स्थानों से पधारे चित्रकारों के हाथों से बने भगवान की लीलाओं के चित्र हमारे लिए बड़ी उपलब्धि हैं। उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के आमंत्रण पर ब्रज में पधारे आप सभी चित्रकारों का स्वागत है। प्रदेश के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सभी 26 महिला व पुरुष चित्रकारों को पटुका पहनाकर सम्मानित किया।

Read More »

समाधान दिवस में सुनीं शिकायतें, दिये निर्देश

मैथा, कानपुर देहात‌। शनिवार को मैथा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस मे आई हुई शिकायतों को अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित सिंह ने सुना। कुल 45 शिकायतकर्त्ताओं ने शिकायतें दर्ज करवाई। जिसमें राजस्व की सर्वाधिक 25 पुलिस की 03 खण्ड विकास की 15 आपूर्ति की 01 विद्युत की 01 शिकायत आई। 02 शिकायतकर्ताओं ने समस्या का निदान न होने पर दोबारा शिकायत दर्ज करवाई। 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने मौजूद अधिकारियों से शिकायतों का ससमय गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करने की बात कही।

Read More »

आईएएस आलोक सिंह बने कानपुर देहात के जिलाधिकारी

लखनऊ/कानपुर देहात। यूपी में देर रात 12 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए। सुबह 3 और रात में 9 अफसरों के ट्रांसफर किए गए। उमेश मिश्र (IAS 2012) डीएम बिजनौर को कुशीनगर की जिम्मेदारी मिली है। महेंद्र सिंह तंवर (IAS 2015) वीसी गोरखपुर विकास प्राधिकरण को डीएम संतकबीर नगर बनाया गया है। दिव्या मित्तल (IAS 2013) डीएम मिर्जापुर को डीएम बस्ती बनाया गया है। रवींद्र कुमार मन्दार (IAS 2013) डीएम रामपुर को डीएम बिजनौर बनाया गया है। प्रियंका निरंजन (IAS 2013) डीएम बस्ती को मिर्जापुर का डीएम बनाया गया है। अंकित अग्रवाल (IAS 2012) डीएम एटा को डीएम रामपुर के पद पर तैनाती दी गई है। प्रेम रंजन सिंह (IAS 2014) सीईओ बिड़ा को डीएम एटा बनाया गया है। वहीं, अक्षय त्रिपाठी (IAS 2014) विशेष सचिव आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स को ललितपुर डीएम बनाकर भेजा गया है। आईएएस आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है। नेहा जैन (IAS 2014) कानपुर देहात की डीएम को विशेष सचिव आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स की एमडी बनाई गई हैं। इसके अलावा रमेश रंजन को अपर आयुक्त गन्ना विभाग की जिम्मेदारी मिली है। पहले शुक्रवार सुबह तीन सीनियर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया। एसीएस पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त 1987 बैच के हेमंत राव रेवेन्यू बोर्ड के चेयरमैन बनाया गया।

Read More »

विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का किया आयोजन

रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन जिला कारागार, रायबरेली में किया गया।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार ने जिला कारागार की पाकशाला व बैरक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। बन्दियों को जागरुक करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव द्वारा शिविर में बताया गया कि यदि जेल में निरुद्ध किसी बन्दी के पास अधिवक्ता नहीं है तो वह जरिये जेल अधीक्षक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकता है।

Read More »

राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन

भोगनीपुर, कानपुर देहात। तहसील क्षेत्र के विकास खंड मलासा के ग्राम पंचायत ततारपुर के मजरा वहावपुर गांव में 2 महीना से राशन न मिलने से कोटेदार के खिलाफ गांव की महिलाओं ने प्रदर्शन किया। गांव निवासी डाली देवी, गुड्डी, रीना, राम जानकी, जागेश्वरी, कोमल, जगदीश, अमर सिंह, रानी देवी, शुघड, इंद्र कुमारी आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव कोटेदार विद्यासागर 2 महीने से ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा है।
ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में प्रदर्शन कर बताया कि हमारे पास राशन कार्ड है। जिसमें कोटेदार दो माह से राशन नहीं दे रहा है। वही पर कार्ड धारकों से हर माह फिंगर लगवा कर राशन डकार जाता है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अगर समय पर अधिकारियों के द्वारा गल्ला नहीं दिलाया गया। तो माती मुख्यालय जाकर प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे।

Read More »