Sunday, November 10, 2024
Breaking News

दवाई से यारी, फाइलेरिया पर भारी

मैथा, कानपुर देहात। फाइलेरिया बीमारी के लिए लोगो को मुख्यचिकित्साधिकारी ने जागरूक किया। स्मार्ट संस्था और सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज 91.2 एफ एम में चल रहे कार्यक्रम दवा से यारी, फाइलेरिया पर भारी के अंतर्गत आज सुजानपुर गाँव में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए के सिंह ने फाइलेरिया बीमारी के लिए जन समुदाय को जागरूक किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 अगस्त से 28 अगस्त तक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में आशा बहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आपके घर में आकर आपके परिवार में सभी को फाइलेरिया की तीन प्रकार को दवाईयां अपने सामने ही खिलाएगी। इस दवा को हम सभी को खाना है क्योंकि ये बीमारी मच्छर के द्वारा फैलती है, अगर हमने तीन प्रकार की दवाई डाईइथाइल कार्बामाजिन व एल्वेंडाजोल खा ली।

Read More »

बदलेंगे अंग्रेजों के ज़माने के कानून

आपराधिक न्याय प्रणाली ब्रिटिश औपनिवेशिक न्यायशास्त्र की प्रतिकृति है, जिसे राष्ट्र पर शासन करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था, न कि नागरिकों की सेवा करने के लिए। आपराधिक न्याय प्रणाली का उद्देश्य निर्दोषों के अधिकारों की रक्षा करना और दोषियों को दंडित करना था, लेकिन आजकल यह प्रणाली आम लोगों के उत्पीड़न का एक साधन बन गई है। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, न्यायिक प्रणाली में, विशेषकर जिला और अधीनस्थ अदालतों में लगभग 3.5 करोड़ मामले लंबित हैं, जो इस कहावत को चरितार्थ करता है कि “न्याय में देरी, न्याय न मिलने के समान है।” भारत में दुनिया के सबसे अधिक संख्या में विचाराधीन कैदी हैं। भ्रष्टाचार, भारी काम का बोझ और पुलिस की जवाबदेही त्वरित और पारदर्शी न्याय देने में बड़ी बाधा है।

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर महिला प्रधान ने की संगोष्ठी

सन्दलपुर, कानपुर देहात। मॉडल ग्राम पंचायत जलालपुर डेरापुर की महिला ग्राम प्रधान निधि कटियार ने आज 12 अगस्त अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर गाँव की, महिला शक्ति को एक जगह एकत्र कर उनको देश निर्माण मे अपनी महती भूमिका के साथ सहभागिता करने के लिये मजबूती से प्रेरित किया। उन्होने कहा कि अब समय की मांग है। जब हम महिलायें भी समाज मे सभी पुरुषो के साथ सारे अच्छे काम मे सहयोग करें।

Read More »

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गजनेर में लापरवाही के चलते शनिवार को नहीें आये चिकित्सक

सरवनखेड़ा, कानपुर देहात। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर में चिकित्सकों की लापरवाही मनमानी का आलम नजर आ रहा है। शनिवार को एक चिकित्सक ही दोपहर करीब एक बजे ओपीडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित रही। जिससे थाने से आने वाले अपराधियों व महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं अपराधियों का मेडिकल बनाना व इमरजेंसी काम एक ही डाक्टर के भरोसे चलता रहा। गजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी एक लाख की आबादी के लोगो की स्वास्थ्य का जिम्मेदार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर अस्पताल है लेकिन गजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनमानी का आलम है।

Read More »

बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल

फतेहपुर। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से बाइक चालक व सवार दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के कुकरी गांव निवासी राम लखन का 35 वर्षीय पुत्र सुबीर व गाँव निवासी नत्थू का 25 वर्षीय पुत्र मल्लू दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे गए थे। तभी कस्बे के समीप एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया।

Read More »

परिषदीय स्कूलों में हर दिन प्रार्थना सभा में पंच प्रण प्रतिज्ञा का करना होगा उद्बोधन

⇒आजादी के अमृत महोत्सव तक स्कूलों को प्रार्थना सभा में करवानी होगी पंच प्रण प्रतिज्ञा
कानपुर देहात। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में चल रहे हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज जनपद के बेसिक व माध्यमिक के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें। 9 से 15 अगस्त के बीच चल रहे कार्यक्रमों में 13 अगस्त रविवार को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है, साथ ही स्कूलों में हर दिन प्रार्थना सभा में पंच प्रण प्रतिज्ञा का उद्बोधन अनिवार्य रूप से किये जाने के भी निर्देश हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने कहा कि रविवार को सभी स्कूल निर्धारित समयानुसार खुलेंगे और विभिन्न आयोजन होंगे।

Read More »

रविवार अवकाश निरस्त, हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम होंगे आयोजित

⇒13 अगस्त रविवार की छुट्टी कैंसिल, खुलेंगे स्कूल, कॉलेज
कानपुर देहात। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम की वजह से 13 अगस्त को सभी परिषदीय विद्यालय खुलेंगे। स्कूलों में हर घर तिरंगा अभियान पर रंगोली व पोस्टर बनाए जाएंगे। 13 अगस्त को स्कूलों में हर घर तिरंगा पर भाषण, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। सभी स्कूलों को तिरंगा झंड़ों से सजाया जाएगा। देशभर में स्वतंत्रता दिवस 2023 की तैयारियां तेज हो गई हैं। आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। संस्कृति मंत्रालय ने अभियान को सफल बनाने के लिए तिरंगा लहराते हुए अपनी सेल्फी को हर घर तिरंगा डाट कॉम पर अपलोड करने की बात कही है। अमृतकाल में पिछले साल भी देश में करोड़ों परिवारों ने अपने घरों में तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया था। देश इस बार 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, जिसकी तैयारियां हर तरफ देखने को मिल रही हैं।

Read More »

संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

फतेहपुर। जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अजमतपुर गांव में शराब ठेके के पीछे एक चाय की दुकान के समीप युवक का शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के अजमतपुर गांव निवासी सुरेश तिवारी का 35 वर्षीय पुत्र मुकेश तिवारी का संदिग्ध अवस्था में शव शराब ठेके के पीछे मिलने की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता सुरेश तिवारी ने गाँव निवासी चंद्र शेखर, शोभित व शोभित का भाई अंकित और शोभित के पिता रमेश पर पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक मुकेश तिवारी जोनिहा में निर्माणधीन पानी की टंकी में काम करता था।

Read More »

बिजली के करंट की चपेट में आकर महिला झुलसी

फतेहपुर। जिले के मलवा थाना क्षेत्र के पनही गांव में एक महिला घर के अंदर पंखे में आ रहे बिजलीं के करन्ट की चपेट में आ गई। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत परिजनों ने किसी तरह महिला को बिजली के करन्ट से अलग कर घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पनही गांव निवासी राजन की 24 वर्षीय पत्नी सोनम घर में स्टैंड फैन मैं आ रहे करंट की चपेट में आ गई। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत बिजली के करंट से उसको अलग कर घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी।

Read More »

एक दिवसीय रोजगार मेले में 171 अभ्यर्थी हुए चयनित

रायबरेली। प्रदेश में युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़कर “आत्मनिर्भर भारत अभियान“ तथा “हर हाथ को काम“ के तहत भागीरथी इण्टर कालेज, मुराईबाग परिसर, डलमऊ (सरेनी विधानसभा), रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ बृजेश दत्त गौड़ ने किया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह बेरोजगार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए उत्तर प्रदेश शासन व जिला सेवायोजन कार्यालय रायबरेली के द्वारा एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया जा रहा है। समस्त युवा इसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें।

Read More »