कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने किसान फसली ऋण मोचन योजना समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे फसली ऋण मोचन योजना वाले किसानों के हित के प्रदेश सरकार के शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को गंभीरता से ले। फीडिंग का कार्य प्रत्येक दशा में 25 जुलाई से पूर्व हर हाल में कर ले क्योकि इसी दिन डोंगल लाॅक कर दिया जायेगा। जिन बैंकर्स के यहां कम्प्यूटर और मेनपावर कम है वे अपने कम्प्यूटर बढ़ाकर व मेनपावर बढ़ाकर कार्य करें। सर्वर स्लो है तो उसको तेज करें किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो एनआईसी से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा सिफ्ट बढ़ाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन बैंकों की गति कम है गति बढ़ाये।
Read More »पानी में भीगकर लाखों रूपये के स्टाम्प बर्बाद
स्थानीय कोषागार कानपुर हेड आफिस स्थानान्तरित
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। प्रशासनिक लापरवाही के चलते स्थानीय तहसील कोषागार में रखे लाखों रूपये मूल्य के स्टाम्प भीगकर बर्बाद हो गये। तहसीलदार की संस्तुति पर जिलाधिकारी ने घाटमपुर कोषागार में रखे लगभग तीन करोड़ रूपये मूल्य के स्टाम्प व 15 नग बहुमूल्य वस्तुएं बीती 15 जुलाई को बड़े बाबू बलराम यादव व खजांची दिलीप कुमार बाजपेई की अभिरक्षा में कानपुर कोषागार के लिए स्थानान्तरित कर दिये गये थे। नायब तहसीलदार मौजीलाल ने बताया कि कोषागार की छत जीर्ण-शीर्ण होने व जलभराव के चलते लगभग 20 लाख रूपये मूल्य से ज्यादा के स्टाम्प भीगकर बर्बाद हो गये है।
मादक पदार्थ सहित दो हिरासत में
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घाटमपुर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी जोर शोर से जारी है। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक ऋषभ कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ छापा मार कर ग्राम भैरमपुर भठ्ठे के पास से ग्राम परास निवासी शब्बीर अली व अमर सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों के पास से 16 पुड़िया भूरा पाउडर संभावित स्मैक व पाॅच सौ नब्बे रूपये बरामद करने का दावा किया है। वही पकड़े गये आरोपियो का कहना है कि बेचने वालो को पुलिस पकड़ती नही, हम तो पीने वाले है। कुछ लोगों ने हमे यह नशा सिखा कर बर्बाद कर दिया है।
Read More »तहसील कैम्पस में निःशुल्क आधार कार्ड कैम्प
आधार कार्ड आवेदक अपने साथ पहचान व पते का प्रमाण लेकर आए।
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय तहसील कैम्पस के अन्दर कोषागार कार्यालय के बरामदे में प्रशासन द्वारा आधार कार्ड कैम्प लगवाया गया है। तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप तहसील कार्यालय में 23 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य तहसील क्षेत्र के नागरिक अपने आधार कार्ड निःशुल्क बनवा सकते है। सहज जन सेवा केन्द्र के सुपर वाइजर शादिक हुसैन ने बताया कि पहले बन चुके आधार कार्डाे को बायोमैटिक अपडेट अगर किसी की फिंगर प्रिन्ट नही आती है। को भी अपडेट किया जा रहा है। नये बनने वाले आधार कार्ड की रिसीविंग दे दी जाती है। लगभग एक सप्ताह बाद नेट से आधार कार्ड प्राप्त किया जा सकता है।
अज्ञात चोरों ने बक्सों के ताले तोड़कर लाखों का माल पार किया
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम मलखानपुर में बीती रविवार की रात्रि में चोरों ने धावा बोलकर लाखों का माल पार कर दिया। सुबह सो कर उठे गृह स्वामियोें को घटना की जानकारी होने पर स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मलखानपुर निवासी जयवीर सिंह ने पुलिस को शिकायत की है। कि बीती रविवार की रात्रि में अज्ञात चोर मकान के पीछे की दीवार काट कर घर में घुस आये और कमरों का ताला तोड़ दो बक्सों में रखे सोने की अंगूठियाॅ, सोने की जंजीर झुमकी एक जोड़ी बाला तोड़िया कीमती कपड़े आदि लेकर चंपत हो गये और खाली बक्सो को गाॅव बाहर जुगराज सिंह के खेत में छोड़कर चले गये हैं। इतना ही नही शातिर चोरो ने पीड़ित के पड़ोसी अमोल सिंह को भी नही बक्शा और घर से 4500 रूपये व कीमती सामान समझ एक चमड़े का बैग जिसमें सभी आवश्यक दस्तावेज थे लेकर फरार हो गये। पुलिस अज्ञात चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Read More »नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा पद ग्रहण करने के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा पद ग्रहण के उपलक्ष्य में मंगलवार 25 जुलाई 2017 को अपराह्न 12:15 बजे संसद भवन, नई दिल्ली के केन्द्रीय हाल में समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में भाग लेने के लिए राज्य सभा के सभापति, प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश, लोक सभा अध्यक्ष, मंत्री परिषद के सदस्य, राज्यपालगण, मुख्यमंत्रीगण, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्यगण और भारत सरकार के प्रमुख असैनिक और सैनिक अधिकारी केन्द्रीय हाल में एकत्र होंगे। राष्ट्रपति और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति गणमान्य
Read More »खाकी की दबंगईः घर से लेकर कचहरी तक पीटा
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना के अंतर्गत तात्यातोपे नगर निवासी जितेन्द्र शर्मा अपनी पत्नी श्रीबाला, बेटे शुभम, गोलू व बेटी शीनू के साथ मकान के निचले हिस्से में रहते हैं। उनके मकान के पीछे उत्तम शर्मा रहते हैं और उन्नाव की जेल में पैरोकार के पद पर कार्यरत हैं।
बताया गया कि कल शाम जितेन्द्र शर्मा का बेटा शुभम अपने दोस्तो के साथ मैच खेल रहा था। तभी बाल दबंग दरोगा उत्तम शर्मा के घर के पास चली गयी जिसे लेने शुभम जैसे ही उत्तम के घर के पास गया तो नशे की हालत में उत्तम ने शुभम को गाली बकने के साथ ही दो तमाचे भी मार दिये जिससे रोता हुआ शुभम अपने घर जाकर पूरी बात बतायी। जिससे आक्रोशित शुभम के घर वाले व ऊपर किराये पर रहने वाले चून्नू व समीर भी साथ सिपाही के पास उलाहना देने गये। इसके बाद नशेबाज सिपाही का नशा सिर पर चढ़ गया और सबको लाठी लेकर दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इसके बाद पीडित बर्रा थाने अपनी शिकायत लेकर पहुचे तो दबंग सिपाही थाने में पहुच गया व पीड़ित पर उल्टा मुकदमा लिखने का दबाव बना लिया।
पशु चोरों ने किसान की गला दबाकर हत्या कर दी
Read More »
बर्रा क्षेत्र में नाले के पास मिला महिला का पैर
सुअर व कुत्तों ने नोच नोच कर खाया
पैर की उंगली में बिछिया होने से स्पष्ट है कि पैर महिला का ही है।
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थानाक्षेत्र में महिला का एक पैर नाले के पास पड़ा मिला। अनुमान है कि नाले में बहकर आया होगा और कुत्तों ने उसे खीच कर अपना निवाला बनाया। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार पैर को कुत्ते ने खूब नोचा है। बताते चलें कि बर्रा 8 में ई ब्लाॅक के पास हाई टैन्सन लाइन के नीचे किसी महिला का पैर कुत्ते नोच नोच कर खा रहे थे। लोगों ने बताया कि एक सुअर भी पैर का कुछ भाग खा गया। हृदय विदारक नजारा देख कर लोगों के मुह से आह निकल गई।
वहीं पर रहने वाली सुमन ने बताया कि किसी महिला का पैर था क्योंकि उंगली में बिछिया थी।
निजी स्कूलों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान
कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर नगर, मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन द्वारा बिठूर ब्रम्हावर्त घाट में निजी स्कूलों की मनमानी एवं अनियमितता के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिठूर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्पित शुक्ला ने बताया कि संस्था ने निजी स्कूलों की मनमानी एवं अनियमितताओं के खिलाफ पहला आंदोलन 22 अप्रैल 2017 को शान्ति मार्च के रूप में नानाराव पार्क से डीएम कार्यालय तक किया था और 15 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन भी सौपा था। लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम ना उठाये जाने के कारण संस्था ने उसी आंदोलन को आगे बढाते हुए हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की है जो 15 अगस्त तक शहर के विभिन्न स्थानों पर चलता रहेगा। इस हस्ताक्षर अभियान को आगे बढाते हुए आज बिठूर में चलाया
Read More »