Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

गोली मारने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

फिरोजाबाद। रसूलपुर क्षेत्र के मोहल्ला हुसैनी में मंगलवार को प्रॉपर्टी को लेकर साबिर को गोली मारने वाले आरोपी छोटूृ निवासी हुसैनी को रसूलपुर थाना पुलिस ने जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष रसूलपुर कमलेश सिंह ने बताया कि घटना के दौरान मुद्दसिर के साथ छोटू भी साथ था। छोटू के पास से तमंचा भी बरामद किया गया है। मुख्य आरोपी मुद्दसिर की तलाश की जा रही है। उसको भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Read More »

एक्सप्रेस वे पर दो स्थानों पर हुए हादसे में पांच घायल

फिरोजाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नगला खंगर और नसीरपुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए। वहीं कार सवार मां बेटे की हालत गंभीर होने पर सैफई अस्पताल भेजा गया। जबकि पिता-पुत्र सहित एक व्यक्ति को पुलिस ने उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई।पूर्वी दिल्ली के करावल नगर निवासी जागेश्वर (60) अपने पुत्र शिवम झा (25), सत्यम झा (20) और पत्नी हीना (55) के साथ कार द्वारा दिल्ली से बिहार जा रहे थे। कार शिवम चला रहा था। सभी लोग मंगलवार रात तीन बजे किलोमीटर संख्या 59 के समीप पहुंचे थे। तभी कार एक्सप्रेस वे पर खड़े किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे की सूचना पर नगला खंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शिवम व जागेश्वर को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर भेज दिया। जबकि हीना और सत्यम की हालत गंभीर होने पर उनको सैफई भेज दिया गया।

Read More »

हसमत नगर में चला चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप

अवैध रूप से पढ़ी केबिलों को किया जप्त, सात लोगों के खिलाफ कराई जा रही एफआईआर
फिरोजाबाद। विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी रोकने को लेकर गंभीर नजर आ रहा है। हर रोज क्षेत्रों में टीम दौड़कर विद्युत चोरी करने वालों पर लगाम कस रही है। बुधवार को हाईलॉस फीडर रैपुरा में विजिलंेस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाकर अवैध रूप से पढ़ी केबिलों को जब्त किया गया। वहीं चोरी में लिप्त सात लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई।उपखंड अधिकारी दुष्यंत कुमार के नेतृत्व में बुधवार को हाई लॉस फीडर रेपुरा के हसमत नगर में विजिलेंस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 250 केवीए ट्रांसफार्मर पर अवैध रूप से पढ़ी हुई सभी केबल को जप्त कर लिया गया। विद्युत चोरी में लिप्त सात लोगों के खिलाफ धारा 135 में एफआईआर कराई जा रही है। चेकिंग के दौरान पार्षद प्रतिनिधि, किन्नर समुदाय एवं क्षेत्रीय लोगों के भारी विरोध के बाद अभियान को स्थगित करना पड़ा। सभी लोगों को राष्ट्हित में विद्युत बिल समय पर जमा करने एवं विद्युत चोरी ना करने हेतु प्रेरित किया गया। टीम में अवर अभियंता विजिलंेस राहुल कुमार, अवर अभियंता मनीष कुमार, विजलेंस टीम एवं लाइन स्टाफ मौजूद रहे।

Read More »

व्यापार मंडल ने उप मुख्यमंत्री को सौपां ज्ञापन

फिरोजाबाद। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जनपद आने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा उन्हे एक ज्ञापन सौपा गया। जिसमें उन्होने व्यापारी कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन कर संगठन के किसी पदाधिकारी को स्थान दिये जाने की मांग की है।व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बीएस गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मंडल डिप्टी सीएम से मिला और उन्हें व्यापारियों की समस्या के सम्बंध में एक ज्ञापन सौंपा है।

Read More »

पेयजल समस्या समाधान के लिये उप मुख्यमंत्री को सौपा पत्र

फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत अलीनगर केंजरा राजा के ताल की पेयजल समस्या को लेकर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव एवं सूचना का अधिकार अध्यक्ष तहसील सदर अजय यादव ने प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री का एक ज्ञापन सौपा। जिसमें उन्हांेने मीरा चौराहा से लेकर अलीनगर केंजरा राजा का ताल तथा उसके मजरे नगला गोला, नगला जॉन पाई, नगला साला खेड़ा गांव में गंगाजल की पाइप लाइन का विस्तार किया जाने की मांग की।

Read More »

 विज्ञान क्लब ने मनाया गया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

सासनी। यूपीएस समामई में सासनी विज्ञान क्लब द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ममता गौतम असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञान महाविद्यालय अलीगढ़ रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भावना सिंह ने की। मंच का संचालन नीलम सिंह द्वारा किया गया।बुधवार को मनाए गये कार्रक्रू में समन्वयक डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बच्चों को बताया गया कि 11 मई 1998 को अब्दुल कलाम जी के निर्देशन में ऑपरेशन शक्ति के अंतर्गत पोखरन में नाभिकीय परीक्षण करके भारत नाभिकीय शक्ति वाला विश्व का छठवां देश बना।

Read More »

लहौर्रा मार्ग पर अतिक्रमण, लोग परेशान

सासनी। अतिक्रमणकारियों के बुलंद हौसले और प्रशासनिक शिथिलता व उदासीनता के चलते जहां कस्बे से ग्राम लहौर्रा संपर्क मार्ग अब एक गंदे नाले के रूप में पवर्तित होता जा रहा है। वहीं इस नाले में गोवंश के गिरकर काल के गाल में समा जाने के कारण वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। इस प्रदूषण से बीमारियों ने भी अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है । मोहल्ला पलटन में भारी संख्या में लोग निवास करते हैं । वहीं शिक्षक नगर के लोग भी रहते है। मगर उनके घरों के पानी की समुचित निकासी न होने से यह मार्ग भी संकुचित होता जा रहा है।

Read More »

डीएम ने किया खेल मैदान का निरीक्षण

सासनी। डीएम रमेश रंजन ने गांव छौंडा में मनरेगा के अंतर्गत बने खेल मैदान का बारीकी से निरीक्षण किया। जिसमें पाई गई खामियों को लेकर नारजगी जताई तथा उसे दूर करने हेतु संबधित अफसरों को निर्देश दिए।सरकार द्वारा खेलों को विकसित करने के लिए गांव-गांव खेल मैदानों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके तहत गांव छौंडा गडउआ में मनरेगा के अंतर्गत निर्मित खेल के मैदान का निरीक्षण किया।

Read More »

बीच रास्ते धोखा दे गई रोडवेज बस,यात्री हुए परेशान

सिकंदराराऊ। स्थानीय पंचायत पर एक रोडवेज बस यात्रियों को धोखा दे गई। काफी प्रयास के बावजूद बस स्टार्ट नहीं हुई तो कंडक्टर और सवारियों को बस में धक्का लगाना पड़ा। लेकिन फिर भी बस स्टार्ट नहीं हो सकी । सवारियां दूसरी बस के द्वारा अपने गंतव्य को रवाना हुई।
बुधवार को बरेली डिपो की रोडवेज बस एटा की ओर से आकर स्थानीय पंत चौराहे पर आकर रुकी ।इसके बाद तकनीकी खराबी के कारण बस बंद हो गई। बस चालक ने उसे स्टार्ट करने का कई बार प्रयास किया।

Read More »

विद्युत पोल में करंट आने से भैंस की मौत

सिकंदराराऊ। विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर गांव आलमपुर में एक भैंस की मौत हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।रघुराज सिंह पुत्र विजयपाल सिंह निवासी गांव आलमपुर थाना सिकंदराराऊ की भैंस गांव के चकरोड से होकर गुजर रही थी तभी वहां लगे विद्युत पोल में करंट उतर आया। जिसकी चपेट में आकर भैंस जमीन पर गिर पड़ी और देखते ही देखते घटनास्थल पर ही भैंस की मौत हो गई । मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

Read More »