Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

मातृत्व दिवस:गर्भवती की करें खास देखभाल ताकि जच्चा-बच्चा बनें खुशहाल

♦प्रसव पूर्व जरूरी जांच कराएँ-खुद के साथ गर्भस्थ को सुरक्षित बनाएं
♦पहली बार गर्भवती होने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत तीन किश्तों में 5000 रुपये पाएँ
♦जननी सुरक्षा योजना व मुफ्त एम्बुलेंस की सुविधा का भी लाभ उठाएं

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।मातृत्व स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने पर सरकार व स्वास्थ्य विभाग का पूरा जोर है। इसके तहत हर जरूरी बिन्दुओं का खास ख्याल रखते हुए जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। समुदाय में इस बारे में पर्याप्त जागरूकता लाने और इसके लिए मौजूद हर सुविधाओं का लाभ उठाने के बारे में जागरूकता के लिए ही हर साल 11 अप्रैल को सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है

Read More »

20,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

बछरावां/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनाँक 10 अप्रैल 2022 को थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना बछरावां में अभियुक्त पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या के आधार पर मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम का वाँछित व 20,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त गौरव कुमार मिश्रा पुत्र बृजेश कुमार निवासी थाना मैकलगंज जनपद लखीमपुर खीरी व हाल पता एसएसबी कालोनी शान्तिनगर जनपद लखीमपुर खीरी को लालगंज सरौरा तिराहा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

Read More »

स्कॉलरशिप के साथ अमेरिका के विश्वविद्यालय में पढ़ेगा शुभम्

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के छात्र शुभम यादव को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की रोजर विलियम्स यूनिवर्सिटी ने एक लाख दस हजार अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप के साथ पढ़ने के लिए आमन्त्रित किया है। शुभम को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। शुभम ने अपनी इस सफलता का श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है।

Read More »

आई पी एस चौहान बने राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य

कानपुर। चीफ लोको इंस्पेक्टर आई पी एस चौहान को भारतीय रेलवे मजदूर संघ का राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य बनाया गया। चेन्नई में आयोजित दो दिवसीय त्रैवार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव थे। अधिवेशन में नवीन राष्ट्रीय कार्यसमिति का चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष पवन कुमार एवं महामंत्री मंगेश देशपांडे को बनाया गया।

Read More »

स्थापना दिवस पर राहगीरों को पिलाया शरबत

कानपुरः राघवेन्द्र सिंह। रविवार को हिन्दू नववर्ष व भगवान श्रीराम नवमी एंव कानपुर विकास समिति के चौथवें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर समिति के पदाधिकारियों के द्वारा शात्री चौक चौराहा बर्रा-3 पर शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष शिवकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि समिति के माध्यम से सनातन धर्म हिन्दू संस्कृति के कार्यक्रमों का समिति के पदाधिकारी आयोजित करते रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक पर निसाना साधते हुए कहा कि शात्री चौक से लेकर हाईवे तक कोई पानी पीने की व्यवस्था नहीं जिसको लेकर काई बार अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

Read More »

परिजनों ने डाक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप, किया हंगामा

अखिलेश सिंह/राघवेन्द्र सिंह : कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र में एक निजी हास्पिटल में कोहनी का आपरेशन करने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों ने हास्पिटल के अन्दर हंगामा किया और इलाज के दौरान डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। हास्पिटल में हंगामा होने की सूचना पर बर्रा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया और तहरीर के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही। जब मामला शान्त हो गया तो पुलिस ने मृतक के शव को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु शव परीक्षण गृह भेजा।
मामला देर रात का है और बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा स्थित सत्य हॉस्पिटल का है। शास्त्रीनगर निवासी प्रदीप कटियार बिगत 7 अप्रैल को काकादेव क्षेत्र स्थित चैन फैक्ट्री के पास बाइक से जाते समय एक स्कूटी से टकरा गये गये थे और सड़क पर गिर पड़े थे। इससे प्रदीप की कोहनी में गंभीर चोट लग गई थी। इस वजह से प्रदीप को सत्य हास्पिटल में इलाज के लिये भर्ती करवाया गया था। डाक्टरों की सलाह के मुताबिक प्रदीप की कोहनी का आपरेशन किया गया।

Read More »

ब्रह्माकुमारी आश्रम में सजाई गई चैतन्य देवियों की झांकिया

फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केला देवी सेंटर पर चौतन्य देवियों कर झाँकी सजाई गई। सेंटर संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि मां दुर्गा के सभी रूप में छिपी आत्मिक और सूक्ष्म दिव्य शक्तियां दुगुर्णो को दूर करने का प्रतीक है। जिसने अपने क्रोध, लोभ, मोह तथा अहंकार रूपी महिसासुर का वध किया उसी की पूजा आज दुर्गा के रूप में की जाती है। इसलिए आज हम सभी को ज्ञान की प्राप्ति कर बुराइयों को छोड़ देना चाहिए। माथुर वैशय इंटरनेशनल महिला तुलसी क्लव की अध्यक्षा आशा राकेश गुप्ता ने माँ दुर्गा के नौ रूपों की जीवन्त प्रस्तुति अत्यन्त सराहनीय बताया। उन्होंने सामाजिक जागृति के कार्यों के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रयासों की सराहना की।

Read More »

गाजे-बाजे व हर्षोल्लास के साथ निकली मॉ दुर्गा की भव्य शोभायात्रा

फिरोजाबाद। दुर्गा जयंती समिति द्वारा शनिवार को मॉ दुर्गा की भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ राधाकृष्ण मंदिर निकाली गई। शोभायात्रा में मॉ दुर्गा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह मॉ दुर्गा की आरती उतारकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।शोभायात्रा का शुभारम्भ समाजसेवी व शिक्षाविद्व मयंक भटनागर ने मॉ दुर्गा की आरती उतारकर व हरी झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ हुई।

Read More »

शांतिपूर्ण, सुरक्षा घेरे में सम्पन्न हुआ एमएलसी का चुनाव

डीएम-एसएसपी संग प्रेक्षक मतदान केंद्रो का लेते रहे जायजा
फिरोजाबाद। आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जनपद में नौ मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं प्रातः से ही डीएम-एसएसपी संग चुनाव आयोग के प्रेक्षक मतदान केंद्रो का जायजा लेते रहे।एमएलसी चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने जनपद को पांच जोनल व नौ सेक्टर में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये थे। इसके अतिरिक्त दो कंपनियां बीएसएफ के जवान व बड़ी संख्या में पीएसी व पुलिस बल तैनात किया गया।

Read More »

कैबिनेट मंत्री पर्यटन एंव सांस्कृतिक ठा. जयवीर सिंह का हुआ स्वागत

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पर्यटन एंव सांस्कृतिक ठा. जयवीर सिंह के करौली माता मंदिर रामलीला में आगमन पर भव्य स्वागत किया। भाजपा के जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री का फूल मालाओं व पीत दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों लकी गर्ग, रामबाबू झा, आकाश गर्ग, राहुल शर्मा, धीरज झा, विक्रांत झा, गोविंद झा, राहुल गुप्ता, हिमांशु शर्मा, संजय कुशवाह, अमन झा आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »