शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। नगर के जिला सयुक्त चिकित्सालय में बनी धनपुरा अस्पताल की इमारत में बीती रात चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोर अस्पताल के कक्ष से एसी, बैटरी, इन्वर्टर, मोबाइल चोरी कर ले गए। अस्पताल प्रशासन ने थाने में मामले की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के संयुक्त जिला अस्पताल में धनपुरा अस्पताल की इमारत में काम किया जाता है। जहां से क्षेत्र में परिवार नियोजन, टीका करण सहित कई कार्यो को किया जाता है। शुक्रवार की रात अस्पताल परिसर में चौकीदार होते हुए भी चोर इमारत में घुस गए। और अस्पताल से एक एसी, चार बैटरी, दो इन्वर्टर, एक कर्मचारी का मोबाइल चोरी कर ले गए। चोरी की घटना की जानकारी शनिवार की सुबह उस समय हुई जब अस्पताल में कर्मचारी आए। घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। अस्पताल प्रशासन ने मामले की थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूर्व में भी अस्पताल में चोरी हो चुकी है। इस बारे में सीएमएस डा श्याम मोहन गुप्ता का कहना है कि धनपुरा इमारत से चोरी हुई हैं हमारे यहां पर किसी प्रकार की चोरी नही हुई है। अस्पताल से लगी इमारत में चोरी हुई है।
Read More »दिल्ली जा रहे बस चालक की सड़क हादसे में मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मटसैना क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बस ड्राइवर की सड़क हादसे में आज तड़के मौत हो गयी। यूपीडा की एम्बुलेंस द्वारा थाना मटसैना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी। न्यू देहली के आरकेपुरम मोतीलाल नेहरू कैम्पस निवासी 35 वर्षीय चन्द्रभान उर्फ जौनपुरिया पुत्र भोलेगोपाल बस ड्राइवर था, लखनऊ से दिल्ली जा रही बस को यह लेकर आ रहा था। थाना मटसैना क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 37 किलोमीटर जमुना जी पुल के पास इसकी बस खराब हो गयी थी। बस में दो अन्य लोग सवार थे वही भी लेट गये। बताया कि मृतक डिवाइडर के पास लेटा था तभी तेज गति से आते ट्रक ने इसकी गाड़ी में टक्कर मार दी, वह आगे बढ़ी तो उसका पहिया इसके ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। फिलहाल ट्रक का चालक फरार हो गया, जबकि ट्रक को पकड़ लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी गयी है। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।
Read More »हुमायूंपुर चौराहे पर जाम लगाकर जुगून हत्या कांड का खुलासा करने की मांग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत रात्रि में थाना दक्षिण क्षेत्र हुमायूंपुर में हुए जुगनू हत्या काण्ड का खुलाशा करते हुए पुलिस ने बताया कि उसके साथी ने ही गोलीमार कर हत्या की है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने अपने जारी वीडियो ब्यान में बीती रात थाना दक्षिण क्षेत्र सुहागनगर में गोली मार कर थाना दक्षिण क्षेत्र हुमायूंपुर निवासी जुगनू पाठक हत्याकांड का खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि जुगनू पाठक अपने एक दोस्त अंशू यादव के साथ बाइक पर जा रहा था, उसके साथी अंशू यादव द्वारा जो बाइक पर पीछे बैठा था उसी के द्वारा ही गोली मारकर हत्या की गयी है, मृतक के पिता के द्वारा थाने में नामजद तहरीर दी गयी है, जिसको लेकर हत्या का अभियोग अंशू यादव के खिलाफ दर्ज किया गया है। इसमें उसकी गिरफ्तारी के लिये रात से ही कई टीमें लगी हुई हैं, अभियुक्त फरार है हम लोग शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे। बताया कि मृतक जुगनू पाठक वह सामाजिक कार्यकर्ता नहीं बल्कि आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। थाना दक्षिण में हिस्ट्रीशीट खुली है। वो हिस्ट्रीशीटर अपराधी है आठ मामले थाने में दर्ज हैं, आपराधिक कृत्यों में लिप्त होने के कारण ही थाने का टाॅप टेन जिले का अपराधी था। सामाजिक कार्यकर्ता वाली बात गलत है, जिन लोगों के साथ उसका उठना बैठना था। उन्हीं लोगों के द्वारा उसकी हत्या की गयी। जिसकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी।
बाक्स
मकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर स्वाह
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रामगढ़ क्षेत्र मिर्जा का नगला बडा में एक मकान में संदिग्ध हाल में आग लगने से लाखों का माल जलकर स्वाह हो गया। रामगढ़ क्षेत्र नगला मिर्जा बड़ा गली नंबर-4 निवासी पूरन चंद पुत्र सालिगराम के मकान में बने ऊपरी कमरे में आज तड़के आग लग गई। जानकारी के मुताबिक पूरन सिंह मंगल बाजार में दुकान और ठेल लगाते हैं। ऊपरी कमरे में जूते और चप्पलों का स्टाॅक था, स्थानीय लोगों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया। परिजनों ने बताया कि सुबह बिजली का फाॅल्ट हुआ था, इसी दौरान आग लग गई, करीब तीन साढ़े तीन लाख का नुकसान बताया जा रहा है। जूते चप्पल आदि का माल मंगल बाजार को तैयार करके रखा था। पूरन चंद ने बताया कि दमकल नहीं आयी थी, स्थानीय लोगों के प्रयास से ही आग बुझ गयी।
Read More »घर से परेशान महिला ने बच्चे के साथ आत्म हत्या करने का किया प्रयास
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र स्टेशन के समीप एक महिला बच्चे को लेकर ट्रेन के सामने कूदने आई। जीआरपी के सर्किय प्रयास से महिला बच्चे को बचाया गया। जीआरपी क्षेत्र फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर थाना लाइनपार क्षेत्र छारबाग निवासी एक महिला पुष्पा देवी पत्नी विजय कुमार ने अपने बच्चे को रेलवे ट्रैक पर फेंक खुद भी खुदकुशी करने के उद्देश्य से कूदने लगी। तभी मौके पर मौजूद जीआरपी फिरोजाबाद पुलिस ने देखते हुए आनन-फानन में बच्चे को उठाया और महिला को भी ट्रेन के आगे आने से रोका महिला का हाथ जख्मी बताया गया है। दोनों को जिला जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया। बाकी महिला का हाथ जख्मी बताया जा रहा है। बच्चे का भी उपचार ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक स्टाफ संग कर रहे हैं। वाकई जीआरपी फिरोजाबाद पुलिस का ये सराहनीय कार्य है। जो एन मौके पर घटना होने से रोक ली। उक्त जानकारी सरकारी ट्राम सेंटर पहुँची जीआरपी फिरोजाबाद पुलिस ने दी, साथ ही बताया संभवत गृह कलह से परेशान होने के कारण महिला ने उक्त कदम उठाया है।
Read More »विषाक्त सेवन से दो लोग अचेत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उनकी हालत खराब हो गयी। जिनको उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव प्रतापपुर निवासी 25 वर्षीय कुसुमा देवी पत्नी प्रदीप कुमार ने परिजनो की किसी बात से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही दूसरी घटना में थाना एका के नगला केवल निवासी 38 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र सत्यराम सिंह ने भी अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
Read More »मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ने अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम कार्यालय पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने अपर नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें नगर निगम ट्यूबवेल ऑपरेटर ठेका में हो रहे घोटाले एवं कर्मचारियों के ईपीएफ आदि जांच कराने की मांग की गई हैं। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष मोहित शर्मा ने कहा कि नगर निगम फिरोजाबाद में ट्यूबवेल ऑपरेटर ठेकेदार द्वारा कई वर्षो से घोटाला किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा कई कर्मचारियों को ईपीएफ भी नहीं दिया जा रहा है। साथ ही कहा कि ठेकेदार द्वारा कुछ ऑपरेटर से नगर विधायक के यहाॅ कार्य कराया जा रहा है। सपा प्रतिनिधि मंडल ने उक्त बिंदुओं की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। अन्यथा सपा नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिम्मेदार अधिकारियों को घेराव करेंगी। ज्ञापन देने वालों में दिलीप सिंह यादव महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, अलकाब निजाम, उदयभान, राजू, कान्हा यादव, कबीर यादव, अमन यादव, चंचल शर्मा, बबलू यादव, पवन कुमार शंखवार, शिवम यादव आदि मौजूद रहे।
Read More »यूपीसीऐ के कार्यवाहक अध्यक्ष बने प्रदीप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उ.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं फिरोजाबाद डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता को सत्र 2020-21 के लिए सर्व सम्मति से उत्तर प्रदेश किक्रेट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में यूपीसीऐ का कार्यवाहक अध्यक्ष चुन गया है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिऐशन के सचिव केशव लहरी ने कहा प्रदीप कुमार गुप्ता यूपीसीऐ का कार्यवाहक अध्यक्ष चुने जाने से जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और एक नई पहचान मिलेगी। हर्ष व्यक्त करने वालों में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन किशोर गुप्ता, उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय गोयल, कार्यवाहक सचिव शिवकांत शर्मा, संयोजक नीलमणि चतुर्वेदी, विकास पालीवाल, राजेश यादव, विक्रम यादव, राशिद भाई, पवन शर्मा, जावेद अनवर, जावेद , मिथुन उपाध्याय, निशांत खरे, राहुल शर्मा, रवि यादव आदि रहे।
Read More »भारतीय लोक कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय लोक कल्याण समिति की एक बैठक रामनगर में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता ने समिति का विस्तार करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि समिति द्वारा जहां-जहां वृक्षारोपण कार्यक्रम किए गए हैं। उन सर्वे कराया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एमएलसी डा. असीम यादव का माला पहना कर सम्मान किया गया। बैठक में प्रदेश संगठन सचिव हजारीलाल गुप्ता, अनिल कुमार झा, जिला सचिव सुमित गुप्ता, प्रमोद दिवाकर, गंगा सिंह, विकाश गुप्ता, कुशवाहा, शैलेंद्र गुप्ता, सागर कुशवाहा, विष्णु गुप्ता, दीपांजलि सागर एडवोकेट, बृजेश भदोरिया, जिला उपाध्यक्ष गुप्ता, दिनेश कुमार झा आदि मौजूद रहे।
Read More »कोटेदारों की नहीं हो रही सुनवाईं एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सासनी/हाथरस, जन सामना। तहसील क्षेत्र के कोटेदारों के विद्युत कनेक्शन काॅमर्शियल किए जाने पर कोटेदारों में काफी रोष व्याप्त है। कोटेदार लगातार अपनी शिकायत अफसरों से करते चले आ रहे है। वहीं अफसरान कुंभकरण की नींद सोए हुए है। कोटेदार करीब तीन माह से प्रशासन से शासन तक अपनी शिकायत पहुंचाने के लिए अफसरों की ड्योढी पर माथा पटक रहे हैं, मगर अफसर कोटेदारों की आवाज सरकार तक नहीं पहुंचा रहे हैं इसे लेकर कोटेदारों ने एक ज्ञापन एसडीएम राजकुमार यादव को सौंपा। अपने ज्ञापन में कोटेदारों ने कहा है कि जुलाई माह से कोटेदार अपनी शिकायत करते चले आ रहे हैं, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी कई बार दे चुके है। मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसे लेकर कोटेदारों ने एक अक्टूबर को उनके प्रति की जा रही अनियमितताओं को लेकर आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लखनऊ की तहसील इकाई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की मांग की है। ज्ञापन देते हुए गीतम सिंह छोंकर, वेदपाल कनाडिया, विजय कुमार यादव, मलखान सिंह, प्रमोद कुमार, राजकपूर निगम, मुकेश, राकेश, मुनीष, वीरेन्द्र, संजू, आदि मौजूद थे।
Read More »