Sunday, November 17, 2024
Breaking News

लाॅकडाउन उल्लघंन के मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ की कार्यवाही

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्व सख्ती पेश की जा रही है। किसी प्रकार की रियायत न देते हुए ऐसे लोगों के विरुद्व मुकदमा कायम किया जा रहा है।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस लगातार मुकदमें दर्ज कर रही है। गुरुवार देर रात्रि भी नवल किशोर निवासी स्वरूप नगर, टूंडला, नवीन निवासी गढ़ी भक्ति, कालीचरन निवासी फुलवाड़ी थाना दक्षिण, फिरोजाबाद, देवेन्द्र निवासी गांगनी थाना नारखी, अनूप गौतम निवासी बिहारीपुर थाना एत्मादपुर, आगरा, राजेश निवासी सदरपुर कॉलोनी, गौतमबुद्ध नगर, शाहिद निवासी हसमतनगर थाना रामगढ़, फिरोजाबाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Read More »

किशोरी की संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाने से मौत

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गांव दिखतोली में एक किशोरी ने संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर झूल गई। जिससे उसकी मौत हो गई। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही उसका रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया। शुक्रवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।
सुमित कुमारी 16 पुत्री जवाहर सिह निवासी दिखतोली ने संदिग्ध अवस्था में गुरूवार की रात को फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब परिजनों ने किशोरी को फांसी के फंदे पर झूलते हुए देखा तो परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में उसके शव को नीचे उतारकर परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया। गांव की एक ग्रामीण ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दे दी। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने मामले की जांच की तो परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से बीमार थी। जिसके चलते उसकी मौत हुई है। इस बारे में इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि आत्महत्या की सूचना मिली थी। जांच के दौरान परिजनों ने बताया कि उसे बुखार था कई दिनों से बीमार थी। अगर मामले में कोई शिकायत आती है तो मामले में कार्यवाई की जायेगी।

Read More »

शासनादेश की धज्जियां उड़ा रही हिन्द लैम्पस् लिमिटेड

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कोरोना संकट काल के चलते देश भर मे लॉकडाउन है। केन्द्र सरकार ने जनहित में जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी सरकारी और प्राईवेट संस्थानो में पूर्ण रुप से तालाबंदी के आदेश दे रखे है। इसके साथ ही आमजन की परेशानी देखते सभी प्राईवेट कंपनियो को आदेश दिया है कि वे अपने कर्मचारियों को वेतन अवकाश पर रखे। शासन के सख्त आदेश के वावजूद देश के विख्यात् बजाज ग्रुप की हिस्सेदारी कंपनी हिन्द लेम्पस लि. ने लॉकडाउन के दौरान का आधा वेतन ही अपने कर्मचारियों को दिया है।
नगर के माधौगंज स्थित हिन्द लैम्पस लि. मे करीब 400 कर्मचारी सेवारत है। इन कर्मचारियो की यूनियन इन्डीकेट श्रमिक संघ ने 16 अप्रैल को जिलाधिकारी को संबोधित एक शिकायत पत्र मीडिया को प्रेषित किया है। जिसमे लिखा है। संस्था के प्रबन्धन वर्ग ने मार्च माह लॉकडाउन अवधि का वेतन भुगतान 15 अप्रैल को 50 प्रतिशत अर्थात् ले-ऑफ किया है। जो कि शासनादेश का खुला उल्लंघन है। प्रबंधन वर्ग के इस अविवेक पूर्ण फैसले से कर्मचारियों मे घोर निराशा है। उन्हे अपने पारवारिक भरण-पोषण की चिंता सता रही है। यूनियन ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि वे उपरोक्त मामले की जांच कराकर सभी कर्मचारियों को पूर्ण वेतन दिलवाने की मांग की है। कोरोना वायरस की वजह से जो लॉक डाउन किया गया है। उससे कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति वैसे ही बहुत ज्यादा खराब चल रही है।

Read More »

युवती ने प्रेमी पर लगाया शादी का झांसा देकर शारीरिक संबध बनाने का आरोप

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबधं बनाने का आरोप लगाया है। युवती ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका पर ब्लेकमेल करने का भी आरोप लगाया है।
नगर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के एक युवक से एक वर्ष पूर्व प्रेम संबध हो गए। युवती का आरोप है कि इस दौरान युवक ने उससे शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबधं बना लिए। ऐसा कई बार हुआ लेकिन अब युवक शादी करने से इंकार कर रहा है। इस संबध में युवती ने शुक्रवार को थाने में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस युवक को थाने ले आई। आरोपी युवक ने आरोप लगाया कि युवती उसे ब्लेकमेल कर रही है। इस संबध में 27 अप्रैल को उसने थाने में एक युवती के खिलाफ प्रार्थनापत्र भी दिया था। उसके बाद युवती ने उस पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबध का आरोप लगाया है। युवती थाने में अपने प्रेमी को दोपहर तक मनाने के प्रयास में जुटी हुई थी। इस बारे में इंस्पेक्टर अनिल कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर कडी कार्यवाई की जायेगी।

Read More »

मॉडल शाॅप के खुलने का वीडियो हुआ वायरल, प्रशासन ने शराब की दुकान को कराया सील

शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता।  प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से फैली महामारी को रोकने के लिए सभी शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए थे। लेकिन पक्का तालाब स्थित मॉडल शाॅप के मालिक द्वारा लॉकडाउन की जमकर धज्जिया उडाई गई। गुरूवार रात के समय दुकान खोलकर मॉडल शाॅप से शराब निकालकर बाईक द्वारा भेजी जा रही थी। गुरूवार को रात के समय मॉडल शाॅप खुलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन आबकारी विभाग हडकंप मच गया। आनन फानन में एसपी ग्रामीण के आदेश पर मॉडल शाॅप को सील कर दिया गया।
गुरूवार देर रात्रि सोशल मीडिया पर कटरा बाजार के पक्का तालाब स्थित एक मॉडल शॅाप पर वाॅयरल हुये वीडियो मे करीब दो लोग अंदर से दुकान का शटर खोलकर बाहर आ रहे है और उसमें से शराब की किट निकालकर बाइक पर सवार होकर चले जाते हैं।

Read More »

सेनेटाइज टीम के सदस्य से मारपीट का आरोपी पहुंचा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम की सेनेटाइज टीम के सदस्य से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना लाइनपार के गिहार कालोनी नगला विश्नू में गुरूवार को नगर निगम की टीम सेनेटाइज करने पहुंची थी। आरोप है कि तभी मौहल्ले के चार युवकों ने टीम के एक सदस्य के साथ मारपीट कर दी थी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। जवकि एक आरोपी फरार था। पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी गोपाल पुत्र प्रभूदयाल निवासी नगला विश्नू लाइनपार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Read More »

गल्ला निकालते समय थ्रेसर की चपेट में आकर किसान की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज के गांव जहांगीरपुर में शुक्रवार की प्रातः गल्ला निकालते समय थ्रेसर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी। वही इसी थाना क्षेत्र के गांव बुधिया में एक बालिका थ्रेसर की चपेट में आकर घायल हो गयी। घायल को जिला अस्पताल लाया गया है।
जहांगीरपुर निवासी अरविन्द (35) पुत्र रामनाथ शुक्रवार की प्रातः खेत पर थ्रेसर से गल्ला काट रहा था। बताया जाता है कि तभी गल्ला निकालते समय वह अचानक थे्रेसर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही कटकर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों एकत्रित हो गये। अरविन्द की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी है। वहीं दूसरी घटना में नगला बुधिया निवासी तेजपाल सिंह की पुत्री रंजना (12) शुक्रवार को खेत पर गल्ला कटवा रही थी तभी अचानक रंजना का हाथ थ्रेसर में आकर कट गया। जिससे वह घायल हो गयी। मौके पर मौजूद लोग व परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार जारी है।

Read More »

जिलाधिकारी ने की आईएमए के साथ बैठक

चिकित्सक पीपीई किट आदि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुये मरीजो का करें उपचार-जिलाधिकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने इण्डियन मेडिकल ऐशोसिएसन के पदाधिकारी व प्राईवेट चिकित्सकों के साथ शुक्रवार को अपने शिविर कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक कर जनपद में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें कहा सभी चिकित्सक समस्त जरूरतमंदो का निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये उपचार करेंगे। उन्होनें कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये सभी चिकित्सकों को निर्देश दिये है कि वह पीपीई किट आदि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुये ही उपचार करें। उन्होनें सभी चिकित्सकों को यह भी निर्देश दिये है कि वह मरीजों का इलाज करने से मना नही करें और सामाजिक दूरी का पालन करते हुये सभी का इलाज करें। उन्होनें कहा कि उनके यहाँ आये हुये मरीजो का पूरा लेखा-जोखा का रजिस्टर पर अंकन कर रिकाॅर्ड अपने पास सुरक्षित रखें। साथ ही कोरोना संक्रमण के लक्षण होने व संदिग्ध मरीज होने पर उसकी सूचना तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी एसके दीक्षित एवं नगर मजिस्ट्रेट कुॅवर पंकज को उपलब्ध करायें। ताकि उस मरीज को क्वारनटाईन कर जाॅच करायी जा सकें। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी एसके0 दीक्षित, पीके जिंदल, विनोद अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, आरबी शर्मा एवं सुनील भारद्धाज आदि उपस्थित रहें।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने मंडी समिति एवं हाॅट-स्पाॅट क्षेत्र का किया निरीक्षण

बेजवह घूमने वाले एवं बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्यवाही के निर्देश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल एवं नगर आयुक्त विजय कुुमार के संग सबसे पहले कोटला रोड स्थित सब्जी मण्डी पहुंचे। जहाॅ उन्होंने मंडी स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आरतियों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों के साथ थाना रसूलपुर पहुंचे। जहाॅ से पैदल भ्रमण करते हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण किया। जहाॅ ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी का जायजा लिया। वहीं हाॅट-स्पाॅट क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों को लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। इसके बाद शहर के प्रमुख चैराहो का निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों से बिना मास्क के आने जाने वाले व्यक्तियों एवं बेवजह घूमने वालों को विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ सिटी डा. अरूण कुमार मौजूद रहे।

Read More »

डीएम ने अग्रिम आदेश तक बाजार बंद रखने के दिए निर्देश

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शुक्रवार को पूरी तरह बाजार बंद करने के निर्देश अग्रिम आदेश तक जारी किए हैं। यह निर्णय फिरोजाबाद में लगातर बढ़ रहे कोरोना पाॅजीटिव के मामले का लेकर लिया गया है। वहीं आज पूरी तरह बाजार बंद रहा। डाक्टर एवं मेडीकल स्टोर की दुकान ही खुली। वहीं जनपद की पुलिस सक्रिय दिखी। वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। सुबह से ही जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी सचिन्द्र पटेल, नगर आयुक्त विजय कुमार के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शुक्रवार को डीएम के आदेश पर बाजार पूरी तरह बंद रहा। दूध, सब्जी एवं किराना स्टोर की दुकानें नहीं खुली। मेडीकल स्टोर ही खुले। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा मेडीकल संचालकों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए दवा वितरण के निर्देश दिए गए। वही पुलिस प्रशासन काफी सख्त दिखाई दिया। वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। कई वाहन चालकों के चालन काटे गये। वहीं पुलिस प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील करते रहे। उन्होंने कहा कि आप लोग घरों में रहोंगे तो कोरोना संक्रमण का प्रभाव को रोका जा सकता है। और अपने परिवार ओर देश की सुरक्षा कर सकते है। यह सब आप लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए किये जा रहा है।

Read More »