Sunday, November 17, 2024
Breaking News

क्षेत्रों में अच्छी तरह से खाने की रहे व्यवस्था, कोई भी व्यक्ति ना रहे भूखा: डीएम

लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का करायें अनुपालन, हैडवाशिंग व मास्क लगाना अनिवार्य: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना वायरस से बचाव संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों की अध्यतन रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह लाक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराएं तथा हैंडवाशिंग व मास्क लगाने के संबंध में अपील करते हुए लोगों को जागरूक करें ताकि उक्त संक्रमण तथा महामारी से स्वयं के साथ ही साथ लोगों को भी बचाया जा सके उन्होंने कहा कि बाहर जो काम पर जा रहे हैं लोग उन्हें माक्स को अवश्य लगाना है यह सबके लिए अनिवार्य है नहीं तो कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी तरह से खाने की व्यवस्था रहे कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे।

Read More »

व्यक्ति द्वारा खाने की शिकायत करने पर उसे तत्काल कराया जाये निस्तारण: डीएम

शासन को भेजी जाने वाली रिपोर्ट समय से व शुद्ध भेजी जाये: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना वायरस से सम्बन्धित शिकायतों हेतु स्थिापित कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलास्तरीय कन्ट्रोल रूम का जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कन्ट्रोल रूम प्रथम पाली में सोशल डिस्टेसिंग का पालन न होने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि कन्ट्रोल रूम का कार्य दूसरे जनपदों से हमारे जनपद का कार्य अच्छा चल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाली शिकायतों का संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए शिकायत निस्तारण करायेंगे तथा जो व्यक्ति द्वारा भूख के लिए शिकायत आती है तो उसका तत्काल उसको खाने की व्यवस्था करानी सुनिश्चित किया जाये तथा संबंधित अधिकारी को भी अवगत कराया जाये।

Read More »

रबी विपणन वर्ष हेतु जनपद का गेंहू खरीद क्रय लक्ष्य 60,000 मी0टन निर्धारित: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत जनपद हेतु निर्धारित 60,000 मी0टन गेंहू क्रय लक्ष्य को क्रय संस्थावार आवन्टित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने क्रय संस्थावार आवंटित गेंहू क्रय केन्द्र एजेन्सियोंवार लक्ष्य की जानकारी दी जिसके क्रम में खाद्य विभाग 12000 मी0टन गेंहू खरीद का लक्ष्य तथा इसी प्रकार पीसीएफ 20000, यूपीएग्रो 1000, कर्मचारी कल्याण निगम 1500, एनसीसीएफ 4000, नेफैड 4000, यूपीपीसीयू 12000, यूपीएफएस 4000, भ0खानि0 1500 निर्धारित है। उन्होंने उपरोक्त क्रय एजेन्सी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह अपनी अपनी संस्था हेतु निर्धारित गेंहू खरीद के लक्ष्य को केन्द्रवार तत्काल आवन्टित करते हुए शासन द्वारा घोषित क्रय नीति के आलोक में निर्धारित क्रय लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करे।

Read More »

लॉकडाउन में करीब हुये रिश्ते

कानपुर, अर्पण कश्यप। जहाॅ एक ओर पूरा देश कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। लाखों लोगों की मौत हो चुकी हैं लाखों लोग अभी भी संक्रमित हैं।
सरकार ने सभी के घर से निकलने पर पाॅबंदी लगा रखी है। उसके बावजूद पुराने चेहेरो पर थोड़ी सी मुस्कान देखने को मिल रही है। कारण सुन कर थोड़ा दुख तो थोड़ी सी राहत मिली।
एक बुजुर्ग ने बताया कि वर्षों बाद आज परिवार साथ हैं। साथ खाना खाते हैं साथ बैठते हैं बात करते हैं आज वर्षाें बाद हम साथ हैं दो बेटे है दोनो बाहर काम करते है सालो में कभी कभार घर को आते हैं। वो भी कुछ दिनो के लिये।
बहुत दिनो बाद परिवार साथ हैं तो अच्छा लग रहा हैं। भला हो कोरोना का जिसने आज हमारे बिखरे परिवार को समेट दिया। सालो बाद बच्चो के शोर गुल से घर में रौनक सी हैं।

Read More »

नीत कुमार नितिन ने गरीब असहाय जरुरतमंद 120 परिवारों को भोजन पहुंचाया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। वरिष्ठ समाजसेवक नीत कुमार नितिन ने जरुरतमंद 120 परिवारों को कच्चा राशन, दाल, चावल, आटा, तेल, चीनी आदि का वितरण किया व उसके साथ ही गरीबो की रसोई जो नीत कुमार नितिन एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा संगठन के सहयोग से जब से लॉक डाउन हुआ है तब से चलाई जा रही है, रसोई की यहां मुहिम से लगभग हर रोज 1200 लंच पैकेट गरीबो को वितरण किये जा रहे है। इसके अलावा सर्वधर्म सेवा समिति अन्य संस्थाओं से जानकारी होने पर गरीब असहाय मिल जाने पर उन संस्थाए के बताये हुए गरीब बस्तियों में भी लंच पैकेट वितरण किये जा रहे है। वितरण छावनी, बाबू पुरवा, बगही, बगही भटटा काकोरी, ओमपुरवा, फेथफुलगंज, श्यामनगर, रेलबाजार, सर्किट हाउस, सरवेन्ट क्वार्टर, गोलाघाट, नई बस्ती जयपुरिया क्रासिंग, झोपड़ पट्टी, पुराना गंगा पुल झोपड़ पट्टी वितरण किया जा रहा है। मुख्य रूप से सहयोग कर रहे प्रवेश सिंह चौहान, पवन तिवारी, रवि सोनकर, सर्वेश गुप्ता, श्याम सिंह समस्त टीम।

Read More »

KANPUR: राशन कार्डों में फर्जीवाड़ा कर हजम किया जा रहा है राशन

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। राशनिंग प्रणाली में अनियमितता व भ्रष्टाचार के मामले समय समय पर आते रहे हैं। शिकायत मिलने पर अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर से जाँच की और कार्यवाही भी की। राशन में घोटाला ना किया जा सके इस लिये डिजिटाइजेशन किया गया लेकिन राशनिंग प्रणाली में भ्रष्टाचार खत्म नहीं किया जा सका। नतीजन कोटेदार अपनी कोई ना कोई जुगाड़ निकाल कर राशन को हजम करने में सफल होते दिख रहे हैं। हालांकि सभी कोटेदार ऐसा नहीं कर रहे हैं बल्कि शातिर दिमागी कुछ ऐसे कोटेदारों ने राशन को हजम करने का एक ऐसा रास्ता अपनाया है जिसका खुलासा तब होता है जब कोई व्यक्ति अपना राशन कार्ड बनवाने के लिये आवेदन करता है।

Read More »

सामाजिक योद्धाओं ने की मदद, जरूरतमंदों को बांटा राशन

कानपुर,  जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस की महामारी से पूरे देश मे लॉक डाउन है इस दौरान जरूरतमंदों की रोजी रोटी पूरी तरह प्रभावित जो गई है। जिसको लेकर सामाजिक संस्थाएं जरूरत मन्दो के लिए जगह जगह राशन वितरण कर रहे है इसी क्रम में शनिवार को रेल बाजार क्षेत्र में समाज सेवक विजय कुमार जायसवाल ने जरूरत मन्दो को राशन सामग्री वितरण की। विजय कुमार ने बताया कि जब से लॉक डाउन चल रहा है तब से हमारे द्वारा जरूरत मन्दो को हर दिन राशन की सामग्री वितरण की जा रही है जिसमे आटा, चावल, दाल,नमक आदि राशन की सामग्री वितरण की जा रही है।
समाज सेवक विजय कुमार जायसवाल ने कोरोना वायरस महामारी बचाव के लिए कानपुर के लोगों से अपील की वे अपने घरों में ही रहे और लॉक डॉग का पूरा पालन करें सरकार द्वारा बताए गए सभी निर्देशों का पालन करें तभी हमारा देश और कानपुर शहर इस  कोरोना वायरस की लड़ाई में विजई हो पाएगा। इस मौके पर चंदन जयसवाल, महेंद्र सिंह, रवि यादव, आकाश यादव आदि लोग  मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Read More »

कोरोना से न हो भयभीत, सिर्फ जानकारी रखें सटीक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस को लेकर रोज नये किस्से कहानी सामने आ रहे हैं। तमाम फेक न्यूज आ रहीं हैं। इसी को लेकर हम आपको विशेष जानकारी एम्स के सुप्रसिद्ध चिकित्सक के माध्यम से दें रहे हैं। कोरोना वायरस है क्या और ये शरीर को कैसे नुकसान पहुंचाता है-
इस बारे में एम्स के चिकित्सक डॉ योगेश शुक्ला ने विस्तार से बताया है। डॉ योगेश बताते हैं कि कोरोना वायरस का इन्क्यूबेशन पीरियड औसतन 5 दिन का होता है। अर्थात वायरस अटैक होने के बाद मानव शरीर में इसके लक्षण 5 दिन बाद दिखने शुरू होते हैं।
ये हैं कोरोना के लक्षण-
कोरोना संक्रमित व्यक्ति में मिलने वाले लक्षण में बुखार, सूखी खांसी, बदन में दर्द, गले में खराश और सिर दर्द भी हो सकता है। कुछ मामलों में डायरिया की शिकायत भी पायी गई थी। कुछ केस में यह भी पाया गया है कि कोरोना पीड़ित को किसी भी चीज की गंध समझ नहीं आ रही थी।
निर्जीव होता है कोरोना वायरस-
डॉ योगेश ने बताया कि वायरस जीवन के ठीक पहले की उत्पत्ति है। यह जीव और निर्जीव के बीच की कड़ी है। अर्थात सृष्टि में जब पहला जीव बना होगा उससे ठीक पहले की अवस्था है वायरस। जीव और निर्जीव में जो अंतर है उसमें जीव खुद से अपनी प्रतिलिपि बना सकता है लेकिन निर्जीव नहीं। जैसे वैक्टीरिया जीव होते हैं और ये खुद की प्रतिलिप तैयार कर सकते है लेकिन वायरस ऐसा नहीं कर सकते हैं। वायरस अनुकूल स्थितियों में हजारों सालों तक पड़ा रह सकता है तो प्रतिकूल स्थिति में वह पल भर में नष्ट हो जाता। लेकिन किसी जीव के संपर्क में आकर अपने को बढ़ाने लगता है।

Read More »

कोरोना के इलाज के लिए निकाल सकेंगे एनपीएस खाते से धनराशि

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। देश के लाखों एनपीएस खाताधारकों, कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। कोरोना संकट को देखते हुए आज केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। इसके चलते एनपीएस यानि राष्‍ट्रीय पेंशन योजना के करीब 1.35 करोड़ खाताधारकों को इलाज के लिए खातों से आंशिक राशि निकासी की मंजूरी मिल गई है। इसे सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है। इस फैसले से देश के लाखों पेंशनर्स को लाभ होगा।
पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने आज इस संबंध में महत्‍वपूर्ण व्‍यवस्‍था बनाई है। आधिकारिक बयान में प्राधिकरण ने एनपीएस के समस्‍त खातधारकों एवं अंशधारकों को यह स्‍पष्‍ट आदेश देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है। इलाज के लिए खाताधारक अब आंशिक राशि का आहरण कर सकेंगे। आवश्‍यक्‍ता हुई तो यह परमिशन खाताधारकों, उनके परिजनों या अभिभावकों के इलाज के लिए भी दी जायेगी। प्राधिकरण ने यह भी स्‍पष्‍ट किया है कि आंशिक निकासी की यह व्‍यवस्‍था अटल पेंशन योजना (APY) के ग्राहकों के लिए मान्‍य नहीं है।
क्या है एनपीएस और एपीवाई-

Read More »

समाज सेवी संस्था ने जनपद को सेनेटाइज करने का उठाया बीड़ा

एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया मास्क, लंच वितरण व सेनेटाइजर का छिड़काव कर कोराना जंग में सहभागिता निभा रही हैं।
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया कानपुर नगर की टीम विभिन्न इलाकों में सेनेटाइजर का छिड़काव कर मानवता की मिसाल कायम कर रही है।
जीतेगा भारत, हारेगा कोराना, गो कोराना, गो कोराना आदि नारे के साथ संस्थान की टीमें मोबाइल फोन पर सूचना मिलने पर लोगों के घर घर जाकर सेनेटाइजर करने का काम कर रही है। जाजमऊ, सुभाष रोड़, परदेवनपुरवा के इलाके में सेनेटाइजर का छिड़काव किया।
इस बाबत एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि कोराना वायरस की घातक बीमारी जब तक कानपुर नगर में समाप्त नही हो जाती है, तब तक संस्था सेनेटाइजर से छिड़काव करती रहेगी, अब तक परदेवनपुरवा, लाल बंगला, शिवकटरा, चन्द्र नगर, भाभा नगर, विमान नगर आदि इलाकों पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा चुका है।

Read More »