Sunday, November 17, 2024
Breaking News

जनता ने किया नगर निगम सफाई कर्मियों का सम्मान

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस की महामारी के समय भी निडर होकर सफाई कर्मचारी कर रहे है अपना कार्य इसी निडरता को देखते हुए बाबू पुरवा थाना अंतर्गत वार्ड 105 सय्यद लतीफ शाह दरगाह के पास आम जनता ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए किया अधिकारियों  ब्रिजेश कुमार, मनोज कुमार, अरविन्द यादव, ज्ञान सिंह के सामने  नगर निगम सफाई कर्मचारियों राम बाबू, संजय सिंह, अमित कुमार, रंजीत का सम्मान किया गया और उनके हौसला की दात दी कि जहा एक तरफ लॉक डाउन में जनता अपने अपने घरों में है वही नगर निगम सफाई कर्मी अपनी जान को जोखिम में डाल के अपने कार्यों को बखुबी निभा रहे है ऐसे सफाई कर्मचारियों को लोगों का सलाम  सम्मानकर्ता मोइनुद्दीन, रसीद, सतीस शर्मा, अहमद, जैनुल आब्दीन, मोहम्माद जमील, इनामुल हक़, मोहम्मद जमाल, संजय पंडित, मोहम्मद आरिफ, हाजी गुलाम मुस्तफा, आलम कार पेंटर आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Read More »

नगर निगम जोन दो जगईपुरवा में छोटे बच्चे के साथ खिलवाड़

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जहां पूरा देश के विश्व कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लॉक डाउन पूरे राज्य में किये है और डाक्टर भी प्रिंट मीडिया, चैनलों के जरिए से जनता को जानकारी दे रहे है कि इस समय सबसे ज्यादा छोटे-बच्चों व बुजुर्गों को बड़ी सावधानी रखना है लेकिन नगर निगम जोन दो की एक कूड़ा गाड़ी जगईपुरवा रोज सुबह घर-घर का कूड़ा उठाने आती है। वहां गाड़ी वाला एक छोटे बच्चे को अपने साथ कूड़ा उठवाने लाता है ऐसे में सवाल उठता है कि जहां पूरा देश प्रधानमंत्री जी की बात मान रहा है तो क्या कानपुर के नगर निगम के आलाधिकारियों व क्षेत्रीय पार्षदों को ऐसी गतिविधियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्या इसको बहुत बड़ी चूक मानी जाये या फिर लापरवाही मानी जाये कि ऐसे नियम कानून रोज आया जाया करते है। छोटी-छोटी चूक ही बड़ी घटनाओं को अन्जाम दे देती है ऐसी लापरवाही की जिम्मेदारी किसकी बनती है क्या इस पर कोई कार्यवाही होगी?

Read More »

बेसिक शिक्षा विभाग कानपुर देहात की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये जांयेंगे लगभग एक करोड़ रुपये

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सर्व विदित है कि पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से गुजर रहा है। इस दौर में सभी लोग अपने-अपने स्तर से कार्य कर रहे हैं व आवश्यकतानुरूप जरूरतमंदों को आर्थिक व शारीरिक सहयोग भी प्रदान कर रहे हैं। इसी के तहत जनपद के सभी परिषदीय शिक्षकों, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों ने अपने 1 दिन के वेतन व मानदेय को मुख्यमंत्री राहत कोष में देना सुनिश्चित किया है, जिसके संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित तौर पर अवगत करा दिया गया है। जनपद के परिषदीय विद्यालयों की ओर से लगभग लगभग एक करोड़ रुपये की सहायता राशि होगी मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी जायेगी।

Read More »

लॉकडाउन में आवश्यक लोगों को जारी किये जायेंगे ऑनलाइन ई-पास

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 के कारण देश में घोषित लॉकडाउन की अवधि में सूचीबद्ध आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति करने वाली संस्थाओं के लिए ऑनलाईन ई-पास जारी करने हेतु फार्मेट तैयार किया गया है। इसमें विशेष परिस्थतियों में आम-जन चिकित्सा सेवाएं प्राप्त किये जाने के लिए ही ई-पास हेतु आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने समस्त जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर दी है। साथ ही ई-पास से सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि ई-पास हेतु आवेदक http://164.100.68.164/upepass2 पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करेंगें। सम्बंधित जनपद स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आनलाइन प्राप्त आवेदनों का परीक्षण व सत्यापन करते हुए आनलाइन ई-पास जारी किये जायेंगे। जारी किये गये ई-पास का लिंक आवेदक द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर प्रेषित कर दिया जायेगा। आवेदक इस लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन पास की इलेक्ट्रानिक कॉपी प्राप्त कर सकता है।

Read More »

कोरोना से लड़ने में बड़ों से आगे हैं बच्चे

⇒अपनी कलाकृतियों से कर रहे हैं जागरूक
कानपुर देहात। कोराना वायरस कितना खतरनाक है इसको लेकर जिले के लोग भले ही गंभीर न हों, लेकिन स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे लापरवाही बरतने पर दुष्परिणामों को भांप चुके हैं। इस कारण कोरोना के खिलाफ जंग में बच्चों का हौसला भी कुछ कम नहीं है। बड़ों ने उन्हें घर पर ही रहने की नसीहत दी और वो मान गए। बच्चे न खेलने जा रहे, न ही दोस्तों से मिल रहे। वो घर पर ही रहकर अदृश्य दुश्मन से लड़ाई के मोर्चे पर जमकर डटे हुये हैं। ऐसे में अभिभावक भी बच्चों को हर वो चीज करने की आजादी दे रहें हैं, जो उन्हें पसंद है। लिहाजा बच्चों का छिपा हुनर भी खूब सामने आ रहा है। कोई ड्रॉइंग बनाकर जागरूक कर रहा, तो कोई वीडियो बनाकर हाथ धोते रहने का संदेश दे रहा है। कोई गीत गाकर, कोई कविता गाकर, कोई कहानी सुनाकर लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बता रहा है। इन मासूम बच्चों की कोशिशें कह रहीं हैं कि कोरोना से जंग हम जीतकर ही रहेंगें। जिले के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने कागज पर ड्रॉइंग व पेंटिंग के जरिए आकृतियां बनाकर घर के अंदर व बाहर रहने वालों पर कोरोना वायरस का असर व कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव व सावधानियां बताईं हैं।
न्यू लाइट एजुकेशन सेंटर राजपुर में पढ़ने वाले अर्पित कटियार ने अपनी ड्राइंग में निम्न गतिविधियाँ वर्णित की हैं-
सावधानी अपनायेंगें, कोरोना को दूर हम भगायेंगे।
साबुन से 20 सेकंड तक अच्छी तरह हाथ साफ करें, मास्क का प्रयोग करें, 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें, कोई भी रोड पर न निकले, इन्होंने अपनी पेंटिंग में कोरोना वाइरस की संरचना बनाकर लिखा है कि मेरा नाम कोरोना वायरस है कुछ सफेद कोट पहनने वाले लोग मुझे कोविड-19 भी कहते हैं।

Read More »

जे एस विश्वविद्यालय व ज्ञानदीप स्कूल ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। ज्ञानदीप स्कूूल की डायरेक्टर डा रंजनी यादव ने कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री की अपील पर अपने सभी शिक्षकों के एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया है। उन्होने 74 हजार 400 से अधिक का चेक एसडीएम एकता सिंह को प्रदान किया है। वही जे.एस. विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सुकेश यादव ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया है। डा सुकेश यादव व डा रंजनी यादव ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अपील पर उन्होने धनराशि को राहत कोष में जमा किया है। जिससे बीमारी से निपटने में छोटा सा योगदान दें सके।

Read More »

सामाजिक संगठन के लोग निरतंर कर रहे गरीब, जरूरतंमद लोगों की सेवा

फिरोजाबाद/टूंडला। लाॅकडाउन के बाद सामाजिक संगठन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा निराश्रितों और असहायों व जररूतमंदों के लोगों को खाद्य सामग्री बांटी जा रही है। इसी क्रम में समाजसेवी अमित गुप्ता के नेतृत्व पांच किलो आटा, एक किलो दाल, मिर्च मसाले के पैकेट, एक किलो आलू वितरित किए गए। इस दौरान प्रवीन वर्मा, धीरज अग्रवाल, विकास पालीवाल, रीतेश आर्य, श्यामू गुप्ता, राहुल गुप्ता, सीबी यादव, सीनू भारद्वाज, ईशु सिंह, मनोज गुप्ता, मनोज पालीवाल, रवि गौतम आदि मौजूद रहे। वहीं भारत विकास परिषद् द्वारा नगला दखल, मुरली नगर, देव नगर, ओझा नगर, हिमायूंपुर में नगर निगम महापौर कु नूतन राठौर के निर्देशन में व्यवस्था की गई। ब्रज प्रांत कोषाध्यक्ष राहुल गर्ग ने बताया कि भारत विकास परिषद् के माध्यम से यह सेवा 14 अप्रैल लॉक डाउन तक जारी रहेगी। इस दौरान जिला संरक्षक राकेश अग्रवाल नवरंग, विशनू अग्रवाल, अतुल गर्ग, प्रशांत गुप्ता, पीयूष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, ब्रजेश गुप्ता, गौरव बंसल आदि उपस्थित रहे। वहीं सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव ने महादेव नगर एवं अब्बास नगर में लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की।

Read More »

बालाजी मंदिर में हुआ रामजन्मोत्सव

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। बालाजी मंदिर परिसर में स्थित श्री राम मंदिर में राम जन्मोत्सव उपस्थित पुजारियों ने बहुत ही साधारण तरीके से मनाया। आज श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का पांचवां वर्ष था। लॉक डाउन की वजह से मंदिर बंद चल रहे हैं। इसलिए पूरे मंदिर परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था। केवल उपस्थित पुजारी ही पूजा पाठ कर प्रभु से देश से कोरोना वायरस से फैली महामारी को भगाने की प्रार्थना करते रहते हैं। प्रातः काल श्री राम जी का अभिषेक किया गया। उसके बाद हवन फिर भजन कीर्तन कर जन्मदिवस मनाया। विगत कई वर्षों से बालाजी मंदिर पर 9 दिन तक बहुत बड़ा मेला लगता था। हजारों नेजा चढ़ते थे, लेकिन इस बार सब कुछ सुना सुना था। प्रसाद बेचने वाले दुकानदार जिन्होंने नौ दिन के लिए तैयारी कर रखी थी उनके भी के अरमानों पर पानी फिर जाने से काफी परेशानी महसूस करने लगे हैं। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार मंदिर अभी लॉक डाउन के चलते 14 तारीख तक पूर्ण रूप से दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा, केवल मंदिर के अंदर जो पुजारी है। वह दैनिक पूजा करते रहेंगे।

Read More »

जेल में खूनी संघर्ष में एक कैदी की हुई मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जिला कारागार में कैदियो के दो गुटों में बेकाबू लड़ाई के बाद जमकर चले जेल के अंदर लाठी डंडे जिसमें एक दर्जन कैदी और डिप्टी जेलर समेत एक दर्जन जेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये इस घटना में जेल में एक लम्बरदार कैदी मोनू पहाड़ी को घायल अवस्था मे ज़िला अस्पताल में कराया गया भर्ती जहां पर उसकी मौत हो गयी।
इटावा जनपद में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जेल में बन्द कैदियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई शुरू हो गयी जिसमें एक कैदी आगरा का मुन्ना खालिद वही दूसरा कैदी कानपुर का मोनू पहाड़ी के बीच मारपीट शुरु हो गयी जिसमे डिप्टी जेलर जगदीश प्रसाद समेत 14 कैदी घायल  हो गए इस घटना में छुन्ना लम्बदार नामक कैदी मोनू पहाड़ी की इस झगड़े में मौत हो गयी। वहीं घटना की जानकारी होने पर इटावा जेल में आलाधिकारियों सहित जनपद के कई थानों का फोर्स जिला जेल में पहुँचा वही जेल अधीक्षक राज किशोर ने बताया दोनों ही कैदी उपद्रवी प्रकार के है मामले की जांच जेल प्रसाशन कर रहा है और इसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं जिलाधिकारी भी जेल का निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने कैदियों से बात की और उनसे शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की वहीं जिलाधिकारी के द्वारा जांच के लिए अपर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भी सौंप दी गई है।

Read More »

खाद्यान्न वितरण में ग्राम प्रधान एवं कोटेदार समर्थक में मारकूट

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद क्षेत्र के मां पार्वती हायर सेकेंड्री स्कूल आलमपुर खेड़ा में कोटेदार द्वारा खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद द्वारा भेजी गयी मनरेगा मजदूरों की लिस्ट अनुसार खाद्यान्न वितरण करते समय ग्राम प्रधान मलगांव द्वारा हुजूम के साथ पहुंचकर अपने हिसाब से खाद्यन्न वितरण किये जाने का दबाव बनाने दौरान दोनों पक्षो में कहासुनी के बाद प्रधान पक्ष ने कोटेदार का वितरण रजिस्टर फाड़ कर मशीन भी तोड़ दी जिससे वहां भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची परगनाधिकारी अंजू बर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरन सिंह ने जांच की तथा ग्राम प्रधान सहित अन्य की तलाश की लेकिन झगड़ा करने वाले खेतो की ओर पैदल भाग गए। इस सम्बंध में ग्राम प्रधान की ओर से कोटेदार सहित उनके परिवारी जनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। कोटेदार ने भी ग्राम प्रधान सहित दो दर्जन लोगों के खिलाफ रिकार्ड फाड़ने मशीन तोड़ने मारपीट व रुपये छीनने का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया है।

Read More »