कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जहां पूरा देश के विश्व कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लॉक डाउन पूरे राज्य में किये है और डाक्टर भी प्रिंट मीडिया, चैनलों के जरिए से जनता को जानकारी दे रहे है कि इस समय सबसे ज्यादा छोटे-बच्चों व बुजुर्गों को बड़ी सावधानी रखना है लेकिन नगर निगम जोन दो की एक कूड़ा गाड़ी जगईपुरवा रोज सुबह घर-घर का कूड़ा उठाने आती है। वहां गाड़ी वाला एक छोटे बच्चे को अपने साथ कूड़ा उठवाने लाता है ऐसे में सवाल उठता है कि जहां पूरा देश प्रधानमंत्री जी की बात मान रहा है तो क्या कानपुर के नगर निगम के आलाधिकारियों व क्षेत्रीय पार्षदों को ऐसी गतिविधियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्या इसको बहुत बड़ी चूक मानी जाये या फिर लापरवाही मानी जाये कि ऐसे नियम कानून रोज आया जाया करते है। छोटी-छोटी चूक ही बड़ी घटनाओं को अन्जाम दे देती है ऐसी लापरवाही की जिम्मेदारी किसकी बनती है क्या इस पर कोई कार्यवाही होगी?