हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व टी.बी. दिवस के उपलक्ष्य में जिला क्षय रोग केन्द्र में विशेष संगोष्ठी का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रजेश राठौर की अध्यक्षता में किया गया। संगोष्ठी में जनपद में हुये कार्याें के विषय में जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया। संगोष्ठी में अवगत कराया कि जनपद हाथरस में इस वर्ष बेसिक क्षय रोगियों का विवरण है-2644, दवाप्रतिरोधी क्षय रोगियों का विवरण है-90 एवं एक्स-डीआर रोगियों का विवरण है-8, प्राइवेट चिकित्सकों से औषधियां प्राप्त कर रहे क्षय रोगियों का विवरण है-1298 एवं टी.बी. के समस्त रोगियों के लिये सीबीनाॅट मशीन की सुविधा निःशुल्क जिला क्षय रोग केन्द्र पर उपलब्ध है, जिसके द्वारा बलगम का कल्चर किया जाता है जिसमें रक्त रंजित बलगम, रक्त, स्टूल एवं यूरिन की जाॅच को छोड़कर सभी प्रकार की जाॅचें सीबीनाॅट मशीन द्वारा की जाती हैं। हाथरस में डीआर टीबी केन्द्र भी तैयार किया गया है जिसमें गम्भीर दवा प्रतिरोधी क्षय रोगियों को दिन के समय में भर्ती की सुविधा भी मिलना प्रारम्भ हो चुकी है।
Read More »उज्वला योजना का नहीं मिल रहा लाभ
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। उज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मिलने वाला लाभ फाइलों में सिमटकर रहने लगा हैं लोगों को कुछ सामान दे दिया गया हैं कुछ सामान नहीं मिला है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। लोगों ने बताया कि उज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस कनेक्शन में चूल्हे व गैस सिलेंडर मिल गये हैं मगर रेगूलेटर के बगैर उपयोग नहीं हो पा रहा है। ऐजेंसी द्वारा कुछ लोगों को किताब और रेगूलेटर दे दिए गये हैं मगर सिलेंडरऔर चूल्हा नहीं दिया गया है। शिकायत करने पर आचार संहिता का बहाना बनाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। जिससे लाभार्थियों में आक्रोश की लहर है। लाभार्थियों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने के लिए मन बनाया है।
Read More »सासनी में उर्स 31 मार्च सेसासनी में उर्स 31 मार्च से
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी-नानऊ मार्ग स्थित सुल्तान आफरी हजरत ख्वाजा हाफिज अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली का 23 वां उर्स 31 मार्च दिन इतवार से शुरू किया जायेगा। जिसमें लाखों की संख्या में अकीकतमंद अमन-ओ-चैन की दुआ करेंगे। यह जानकारी देते हुए सज्जादा गद्दी नशीन अलहाज हजरत ख्वाजा सूफी इरशाद हसन शाह बिलाली ने बताया कि उर्स की शुरूआत सरकारी चादर के साथ की जाएगी। तीन रोज चलने वाले उर्स में दूर दराज शहरों से आए कब्बाल बाबा की शान में कब्बालियां पेश करते हुए मुल्क और कौम की सलामती की दुआ करेंगे। मंलंग बाबा भी अपना डेरा जमाकर लोगों के दुखों को दूर करने के लिए दुआ करेंगे।
Read More »शहादत ने छोड़ी बसपा लड़ेंगे लोकसभा 2019 का चुनाव
खीरों/रायबरेली, सलमान चिश्ती। राजनीति का हमेशा से ही एक गहरा रिश्ता रहा है। वहीं इस बार के लोकसभा चुनाव में फिर से चुनाव मैदान में हिस्सा ले रहे हैं 2014 के लोकसभा चुनाव में तमाम मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में अपने हाथ अजमा चुके खीरों के शहादत अली खान एक बार फिर चुनावी जंग का हिस्सा बनने जा रहे है। और फिर से उतरने की तैयारी में जुटे हुए हैं। सोमवार को उन्होंने अपने कैप कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अब उन्होंने बहुजन समाज पार्टी को छोड़ दिया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि शहादत अली खान इससे पूर्व लोकसभा का चुनाव रायबरेली से लड़ चुके हैं। निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले शहादत अली खान ने बीच में बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था। बताया जा रहा है कि सपा बसपा में हुए समझौते के तहत रायबरेली में प्रत्याशी न उतरने के कारण
सहादत अली खान ने निर्णय लिया है। शहादत अली ने कहा कि वह इस बार भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे उन्होंने जनहित के तमाम मुद्दों को रखते हुए बताया कि राजनैतिक दल केवल मतदाताओं को बहका कर उनका वोट हासिल कर लेते हैं और उसके बाद गायब हो जाते हैं।
शहादत अली ने कहा कि इस बार जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी जो उसे विकास के नाम पर ठग रहे हैं।
राजाराम पाल के लिए प्रियंका एक्शन व कोर कमेटी सक्रिय
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। अकबरपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम पाल के समर्थन में 26 मार्च को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में प्रियंका एक्शन कमेटी और प्रियंका कोर कमेटी के विधानसभा, ब्लाक, टाउन एरिया व सेक्टर अध्यक्षों, की बैठक संपन्न हुई जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी राजा राम पाल के समर्थन में चुनाव संपन्न कराने की रणनीति बनाई गई वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदराम सोनकर ने बताया प्रियंका एक्शन कमेटी व प्रियंका कोर कमेटी के कार्यकर्ता कांग्रेस की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे बैठक में सियाराम पाल एडवोकेट प्रभात मिश्रा नंदराम सोनकर ने कहा कि राहुल गांधी ने नौजवानों किसानों मजदूरों व बेरोजगारों के लिए जो घोषणा की कि जिन गरीब परिवारों की न्यूनतम आय ₹1000 है। उन गरीब परिवारों को ₹6000 महीना अर्थात ₹72000 सालाना देने का काम कांग्रेस सरकार करेगी, तथा सरकार बनने पर घाटमपुर पावर प्लांट में पढ़े लिखे बेरोजगार नवयुवकों को पात्रता के आधार पर नौकरी दिलाई जाएगी तथा घाटमपुर क्षेत्र के सभी किसान भाइयों को प्राथमिकता के आधार पर निशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जाएगी और घाटमपुर में स्थित चीनी मिल को जो कांग्रेस सरकार द्वारा स्थापित कराई गई थी, पुनः चलाया जाएगा। इस मौके पर प्रियंका एक्शन कमेटी व प्रियंका कोर कमेटी के रवि तिवारी, प्रभात मिश्रा, नंदराम सोनकर, नवीन, कमल, संतोष पाल, इकलाख पहलवान, मुज्जन सोलंकी, महेश श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, रामचंद्र कुशवाहा, बृज किशोर यादव, मुंशी लाल सोनकर, विनोद सिंह चौहान, सुरेंद्र कुशवाहा, राजेंद्र सिंह, ललित सचान, विष्णु दुबे, दीपू सिंह, अमित सचान, रईस खां, सूरज बली आदि वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
Read More »सरचार्ज समाधान योजना अंतिम चरणों में
सरचार्ज समाधान योजना सभी शहरी एवं ग्रामीण छोटे विद्युत उपभोक्ताओं तथा किसानों के हित के लिए शुरू की गई है-अंकुश पाल एसडीओ घाटमपुर
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सभी शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं हेतु घरेलू बत्ती एवं पंखा व 2 किलोग्राम तक के वाणिज्यिक बिलो के अधिभार में 100% की छूट के लिए तथा विद्युत बकायेदारों की सुविधा के लिए विद्युत विभाग द्वारा शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना के अंतिम पड़ाव के करीब पहुंचने पर जागरूक विद्युत बकायेदार योजना का लाभ लेने के लिए कैंपों से संपर्क कर रहे हैं। विद्युत उपखंड अधिकारी अंकुश पाल ने बताया कि किन्ही कारणों के चलते विद्युत बिल बकाया बढ़ने से अधिकार के बोझ के नीचे दबे उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए विभाग द्वारा 1 मार्च से 31 मार्च तक के लिए एकमुश्त समाधान योजना शुरू की गई है। जिन उपभोक्ताओं ने 25 मार्च तक पंजीकरण करा लिए हैं। वह 31 मार्च की प्रतीक्षा ना करके शीघ्र बकाया धन जमा कर दें अन्यथा सर्वर आदि के चक्कर में योजना से वंचित हो सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए निकटतम एसडीओ ऑफिस विभागीय कलेक्शन सेंटर या जन सेवा केंद्र पर पैसा जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए विद्युत उपभोक्ता 1912 पर नि:शुल्क कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सौरभ यादव बने टी जी -2
दीपक कुमार के स्थानांतरण से पद चल रहा था,रिक्त
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय विद्युत उपखंड कार्यालय में रिक्त चल रहे टीजी-2 की सीट पर सौरभ यादव की नियुक्ति होने से विद्युत कार्य सुचारू रूप से पुनः शुरू हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों टी जी- टू दीपक कुमार का प्रमोशन अवर अभियंता पद पर होने के कारण उनका स्थानांतरण फर्रुखाबाद हो गया था। जिसके चलते इस सीट के कार्य बाधित हो रहे थे। पूर्व में पश्चिम बंगाल स्थित रेलवे संचार मंत्रालय में कार्यरत रहे सौरव यादव को विद्युत खंड कार्यालय घाटमपुर में टी जी -2 के पद पर नियुक्त किया गया है। अब वह खराब विद्युत बिल सुधारने, नए कनेक्शन देने एवं आर ए पी डी आर पी टाउन घाटमपुर (अर्बन) से संबंधित कार्य देखेंगे, उनकी नियुक्ति से कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने संतोष व प्रसन्नता व्यक्त किया है।
मतदान एवं पीठासीन कार्मिकों के प्रशिक्षण में 6 अनुपस्थित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अकबरपुर डिग्री कालेज में मतदान कार्मिक व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम कार्मिकों का प्रशिक्षण आज दिनांक 27 मार्च 2019 को आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पाली में 600 कार्मिकों में से 6 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 600 कार्मिकों में से 6 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जो भी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनपुस्थित रहे है वे अगले दिवस के आयोजन प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया जा रहा है उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाने के साथ साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 उपधारा (1) तथा उपधारा (2) के अन्तर्गत का उल्लंघन मानते हुए प्रथम सूचना दर्ज करा दी जायेगी।
ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था हेतु प्रतिदिन प्राप्त शिकायतों को किया जाये दर्ज: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आगामी आने वाली ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की गंभीर समस्या के दृष्टिगत जनपद स्तर पर एवं जनपद के विकास खण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाये गये है।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि जनपदस्तरीय ग्रामीण पेयजल नियंत्रण कक्ष विवरण नियंत्रण कक्ष संख्या 213 विकास भवन में बनाया गया है। जिसमें प्रभारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राकेश कुमार गुप्त 8765536003 तथा सह प्रभारी रामसेवक सहायक अभियन्ता जल निगम व सम्बन्धित लिपिक आदित्य को बनाया गया है। इसी प्रकार विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण पेयजल की समस्या निवारण हेतु स्थापित नियंत्रण कक्ष अकबरपुर विकास खण्ड हेतु प्रभारी हरिओम सक्सेना 9651025029, सरवनखेडा हेतु दिनेश चन्द्र पाण्डेय, मैथा हेतु पुनीत त्रिपाठी, मलासा हेतु आरपी पाठक, राजपुर हेतु कमलेश गौतम, अमरौधा हेतु मधूलता , डेरापुर हेतु लाखन सिंह, झींझक हेतु रजनीश वर्मा, संदलपुर हेतु आरके दीक्षित, रसूलाबाद हेतु प्रदीप कुमार को बनाया गया है।
रसूलाबाद (अ0जा0), तथा अकबरपुर रनियां हेतु आयोग द्वारा मतदेय स्थल हुए अनुमोदित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 205-रसूलाबाद (अ0जा0), तथा 206-अकबरपुर रनियां, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रांे के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्तावों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 205-रसूलाबाद (अ0जा0) हेतु आयोग द्वारा पूर्व में अनुमोदित मतदेय स्थल संख्या 70 प्राथमिक पाठशाला गहिलू उ0क0 के स्थान पर 70 प्राथमिक पाठशाला बक्सहा मजरा गहिलू उ0क0 को संशोधित किया गया है। इसी प्रकार मतदेय स्थल संख्या 71 प्राथमिक पाठशाला बक्सहा मजरा गहिलू द0क0, 75 प्राथमिक पाठशाला उसरी कक्ष सं0 3, 76 प्राथमिक पाठशाला उसरी अतिरिक्त कक्ष को संशोधनोपरान्त आयोग द्वारा अनुमोदित किया गया है। इसी प्रकार 206- अकबरपुर रनियां हेतु मतदेय स्थल संख्या 267 उच्च प्रा0वि0 सरियापुर कक्ष सं01, 272 उच्च प्रा0वि0 कुम्भी कक्ष सं01, 273 उच्च प्रा0वि0 कुम्भी कक्ष सं0 2, 336 जू0हा0स्कूल चिराना म0 विसायकपुर कक्ष सं0 1, 337 जू0हा0स्कूल चिराना म0 विसायकपुर कक्ष सं0 2, पूर्व मा0वि0 रनियां कक्ष सं0 5 को संशोधनोपरान्त आयोग द्वारा अनुमोदित मतदेय स्थलों को किया गया है।