82 परीक्षा केन्द्रों को 11 सेक्टरों में विभाजित कर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती
परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल सहित सभी इलेक्ट्रानिक गजेट्स पूरी तरह से रहेंगे प्रतिबंधित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 7 फरवरी से शुरू होने जा रही यूपी बोर्ड की परीक्षा कड़े प्रबन्धों, सख्ती व सुचिता के साथ सम्पन्न कराई जाएगी होगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्धारित कुल 82 परीक्षा केन्द्रों को 11 सेक्टरों में विभाजित कर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है। वहीं 11 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील तथा 14 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र के रूप में चिन्हांकित कर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई तथा ऐसे सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी। इाईस्कूल में कुल 29057 छात्र-छात्रायें व इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26547 छात्र-छात्रायें तथा कुल 55604 छात्र-छात्रायें परीक्षा में भाग लेगे।
कबड्डी और टग-आँफ वार प्रतियोगिता सम्पन्न
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। ज्ञानदीप के शंखनाद के प्रांगण में चल रही चार दिवसीय स्पोर्टस श्रंखला में आज कबड्डी और टग-आँफ वार दोनो खेलों का आयोजन हुआ। आज के दिन के मुख्य अतिथि व अन्य मान्यगणों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया।
सबसे पहले ग्रीन हाउस और सैफराॅन हाउस के खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता का आरम्भ ज्ञानदीप की डायरेक्टर डाॅ. रजनी यादव ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन करके व विजयी होने का आशीर्वाद देकर कराया। जिसमें सैफराॅन हाउस विजयी रहा। इसके बाद सीनियर वर्ग के ग्रीन व सैफराॅन हाउस के प्रतियोगियों के मध्य हुआ। जिसमें ग्रीन हाउस विजयी रहा। इसके बाद सैफराॅन और व्हाइट हाउस का मैच हुआ। जिसमें व्हाइट हाउस के प्रतियोगियों ने जीत हासिल की। इसके बाद फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में व्हाइट व सैफराॅन हाउस के प्रतियोगियों के मध्य हुआ जिसमें व्हाइट हाउस ने बाजी मारी। इसके बाद टग-आँफ बार की प्रतियोगिता सीनियर वर्ग की ग्रीन हाउस व सैफराॅन हाउस की बालिकाओं के मध्य हुई। जिसमें ग्रीन हाउस के खिलाड़ी विजयी रहे।
‘‘परीक्षा पर चर्चा‘‘ लाइव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चों से किया आपसी संवाद
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। यंग स्काॅलर्स एकेडमी के सभागार में ‘‘परीक्षा पर चर्चा‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चों से आपसी संवाद किया। भारत के सभी राज्यों के विद्यालयों से आए हुए विद्यार्थी तथा अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर बड़ी सरलता पूर्वक प्रधानमंत्री के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का प्रसारण विद्यालय में लाइव दिखाया गया।
प्रधानमंत्री ने बच्चों को परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने को कहा एवं उन्होंने कहा कि शिक्षक भी बच्चों से अच्छी रैंक की उम्मीद रखते हैं। उन्हें छात्रों से मित्रवत् व्यवहार करके उनकी भी रूचि का ध्यान रखना चाहिए एवं छात्रों एवं अभिभावकों को भी शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। अन्त में उन्होंने कहा सभी लोग एक-दूसरे को समझे खासतौर से विद्यार्थी वर्ग अभिभावक और शिक्षक इससे निश्चित रूप से हमारे देश का भविष्य संवरेगा। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के अन्त में सभी का आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की सफलता में प्रबन्धक डाॅ. एके आहूजा, निदेशक डाॅ. संजीव आहूजा, निदेशिका ईशा आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव एवं शिक्षक वर्ग का पूर्ण सहयोग रहा।
ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी। जीआरपी शिकोहाबाद ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
जीआरपी चैकी शिकोहाबाद को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के समीप कानपुर की ओर से आने वाले ट्रेक पर लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पडा हुआ है। जीआरपी के जवानो ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास मिले कागजों के आधार पर हरियाण के बिभानी क्षेत्र का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल परिजनों से बात नही हो सकी है।
काली मन्दिर से हजारों की चोरी
चोरो ने पीतल के घण्टे, चाॅदी के मुकुट किये साफ
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के काली मन्दिर पर विगत रात्रि में चोरो ने धाबा बोलते हुए मन्दिर से हजारों को सामान चोरी कर ले गये। मन्दिर महंत ने चोरो के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना उत्तर क्षेत्र के करौली मन्दिर के समीप काली मन्दिर बना हुआ है। जिसको लंका बगीची के नाम से भी जाना जाता है। रात्रि में मन्दिर महंत मन्दिर से अपने घर के लिए निकल गये। उसी दौरान मध्यरात्रि में अज्ञात चोरो ने मन्दिर पर धाबा बोलते हुए मन्दिर में लगे कई पीतल के घण्टे, चाॅदी के मुकुट आदि सामान चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी आज सुबह मन्दिर मंहत के मन्दिर खोलने के दौरान हो सकी। मन्दिर से चोरी की जानकारी होने पर मन्दिर पर लोगो का हुजूम लग गया। महंत द्वारा अज्ञात चोरो के खिलाफ थाने में तहरीर दी गयी।
सड़क हादसों में एक बाइक सवार की मौत, कई घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गयी। वही कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र चनौरा स्थित ममतादेवी महाविद्यालय के समीप विगत रात्रि में बाइक सवार युवक को एक ट्रक ने रौद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, घटना के बाद मौके पर लगे हुजूम में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के पास मिले कागजों के अनुसार उसकी शिनाख्त 35 वर्षीय राधा मोहन पुत्र ओमप्रकाश निवासी पृथ्वीपुर नगला बली थाना खैरगढ़ के रूप में हो सकी। पुलिस की सूचना पर जिला अस्पताल लाये परिजनों ने बताया कि मृतक ट्रक चलाने का कार्य करता था। रात्रि में फिरोजाबाद से बाइक द्वारा अपने घर जा रहा था।
खेत में घुसे सांड को मारने गए किसान पर सांड ने बोला हमला, पटक-पटक कर मार डाला
जसराना थाना क्षेत्र के गांव नगला बदीला की घटना
मृतक के पुत्र ने दी घटना की जानकारी, परिवार में मचा कोहराम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। योगी सरकार में गौवंश अब केवल नुकसान ही नहीं कर रहे बल्कि जानलेवा भी साबित हो रहे हैं। खेत की रखवाली करने वाले किसान भी अब इनसे सुरक्षित नहीं रह गए हैं। खेत में घुसे सांड को निकालने के लिए पहुंचे वृद्ध किसान पर सांड ने हमला बोल दिया। पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है। पहले भी ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी हैं।
थाना जसराना क्षेत्र के नगला बदीला निवासी 70 वर्षीय पृथ्वीराज पुत्र वीरसहाय मंगलवार सुबह खेत पर टहलने के लिए गए थे। जब उन्होंने खेत में बहुत सारे गौवंश को खेत में देखा तो वह हाथ में डंडा लेकर उन्हें भगाने के लिए पहुंचे। कुछ जानवर तो खेत से बाहर निकल गए। लेकिन तभी एक सांड बिदक गया और उसने किसान पर हमला बोल दिया। सांड से बचने के लिए वृद्ध किसान ने भागने का प्रयास किया। लेकिन सांड ने सींग मारकर उन्हें खेत पर ही गिरा दिया। सांड ने पटक-पटककर उसकी हत्या कर दी। जब काफी देर वह घर नहीं पहुंचे तो उनका पुत्र जनक सिंह खेत पर पहुंचा। जहां खेत में गौवंश चर रहा था वहीं समीप ही उनके पिता का शव पड़ा हुआ था। नजारा देखकर वह हैरान रह गए। वह शव लेकर घर पहुंचे। जहां परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि गौवंश अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
पसीना वाले हनुमान जी के दर्शन करोगे तो कभी नहीं होगी धन की कमी
फिरोजाबाद शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित यमुना किनारे स्थित है पसीना वाले हनुमान जी का मंदिर, मंगलवार को दूर दराज क्षेत्र से आते हैं श्रद्धालु
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में वैसे तो काफी प्राचीन मंदिर हैं। इनमें करीब हजारों वर्ष पुराना हनुमान जी का मंदिर है। इस मंदिर की कहानी बहुत विचित्र है। इस मंदिर में विराजमान हनुमान जी की प्रतिमा को हर समय पसीना आता रहता है। माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु यहां चोला चढ़ाकर जाता है। वह कुछ ही देर में बह जाता है। मंगलवार के दिन इस मंदिर पर पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है।
यमुना किनारे है मंदिर
शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर लाइनपार क्षेत्र के चन्द्रवाड़ में पसीना वाले हनुमान का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर पर मंगलवार को पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। शहर वासियों का कहना है कि मंगलवार को हनुमान की पूजा अर्चना करने से वो शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।
मूर्ति को आता रहता है पसीना
बच्चों के विवाद में फिके ईंट पत्थर, हुई फायरिंग
थाना रामगढ़ क्षेत्र के कुतकपुर चनौरा का मामला
बीती रात के झगड़े ने आज सुबह किया उग्र रूप धारण, पथराव और फायरिंग से क्षेत्र में दहशत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बच्चों के बीच मामूली कहासुनी के बाद झगड़े ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि दोनों ओर से पथराव और फायरिंग होने लगी। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पूरा क्षेत्र छावनी बन गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को दौड़ा दिया। मामले को लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
थाना रामगढ़ क्षेत्र कुतकपुर चनौरा में बीती रात हुये दो पक्षों के विवाद ने आज उग्र रूप धारण कर लिया। बच्चों की लड़ाई में सुबह दोनों पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग होने लगी। गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया। इस दौरान मौके पर एसपी सिटी संग काफी पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिन एक पक्ष के भाई में माल लेकर साइकिल से आते समय थप्पड़ मार दिया था जिस पर उसके बड़े भाई ने जिसने थप्पड़ मारा था उसको थप्पड़ मार दिया था।
वोट की चोट शपथ के साथ युवाओं ने लिया मतदान का संकल्प
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में विभिन्न महाविद्यालयों में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वर्गीय नरेंद्र सिंह महाविद्यालय सरवनखेड़ा के विद्यार्थियों ने मतदान की स्याही लगी उंगली का डेमो दिखाते हुए अपने घर और पास पड़ोस के लोगों से शत् प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प पर लिया साथ ही राष्ट्रीय पक्षी मोर के चित्र सहित राष्ट्रीय कार्यक्रम मतदान की रंगोली बनाई गई। इस अवसर पर प्रबंधक सूरज भान सिंह भदौरिया ने कहा कि सभी लोग लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर रजत गुप्ता ने कहा कि कानपुर देहात का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन आप जैसे भविष्य के होनहार छात्रों से भरपूर सहयोग की अपेक्षा करता है। जिसमें इस महाविद्यालय के बच्चे अपना भरपूर सहयोग देंगे।सहकार्डिनेटर नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि भारत के वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी देकर देश को स्वतंत्रता दिलाई थी जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के रूप में हम सबके समक्ष है इसे सशक्त बनाए रखना हर मतदाता की नैतिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी है।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से पीएल कुशवाहा मनीष सिंह पूर्णेन्दु ,रामदत्त, देवेन्द्र प्रताप, सतेंद्र सिंह, आनंद कुमार सहित सौ से अधिक लोग शामिल थे।
Read More »