Saturday, November 16, 2024
Breaking News

वाणिज्‍य सचिव ने बीजिंग में चीन के उपमंत्री से मुलाकात की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वाणिज्‍य सचिव डॉ. अनूप वधावन पिछले सप्‍ताह बीजिंग के दो दिवसीय सरकारी दौरे पर थे। 21 से 22 जनवरी, 2019 तक अपने दौरे के अवसर पर डॉ. वधावन ने भारत के कृषि और संबद्ध उत्‍पादों के लिए बाजार पहुंच तथा अन्‍य मुद्दे के परीक्षण के लिए चीन के सीमा शुल्‍क सामान्‍य प्रशासन (जीएसीसी) मामले के उपमंत्री श्री झांग जीवेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
श्री झांग जीवेन के साथ बैठक के दौरान, वाणिज्‍य सचिव ने भारतीय उत्‍पादों के लिए कृषिगत बाजार पहुंच संबंधी काफी समय से लम्बित उन मामलों के त्‍वरित समाधान को लेकर जीएसीसी की सराहना की। इन मुद्दों पर पिछले वर्ष राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के बीच वूहान में अनौपचारिक बैठक के दौरान सहम‍ति कायम हुई थी। उस बैठक के बाद, एससीओ शिखर सम्‍मेलन के साथ-साथ जून 2018 में गैर-बासमती चावल के निर्यात के बारे में संधि पर हस्‍ताक्षर किए गए थे। जीएसीसी ने 6 भारतीय मिलों को चीन के लिए रैपसीड खाद्य के निर्यात के लिए भी मंजूरी दी। नवंबर 2018 में चीन के जीएसीसी उपमंत्री के नई दिल्‍ली के दौरे के अवसर पर मछली खाद्य और मछली तेल के निर्यात के लिए संधि पर हस्‍ताक्षर किए गए थे।

Read More »

सीएससी ने कांठ, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) में पहला कैश एंड कैरी स्टोर लांच किया

सीएससी अब देश के प्रत्येक ब्लाक में कैश एंड कैरी स्टोर प्रोत्साहित करेंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत समान सेवा केंद्र (सीएससी) नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। समान सेवा केंद्र देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिको को अनेक सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएं दे रहे हैं। समान सेवा केंद्रों में पतंजली, आई-बाल, सैमसंग जैसे उत्पाद लांच किए हैं और अनेक सेवा प्रदाताओं के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। संमान सेवा केंद्र देश में अपने व्यापक नेटवर्क के माध्यम से इफको के खाद और बीज बेच रहे हैं।
सीएससी ने ग्रामीण मार्केटिंग को प्रोत्साहित करने और रोजगार सृजन के अपने प्रयास में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कांठ तहसील में पहला कैश एडं कैरी स्टोर लांच किया है। देश के प्रत्येक ब्लाक में एक कैश एंड कैरी स्टोर खोलने के प्रयास जारी हैं। स्टोर में अभी गोदरेज, पतंजलि, जीवा, क्रॉम्पटन, आई-बाल के उत्पाद हैं। स्टोर अन्य सीएससी वीएलई तथा सरकारी कर्मचारियों को निशुल्क सदस्यता लाभ भी देता है। प्रत्येक कैश एडं कैरी स्टोर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कम से कम 4 लोगों को रोजगार देंगे।

Read More »

बाघ संरक्षण पर दो दिन के अंतर्राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन का नई दिल्ली में उद्घाटन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। बाघ संरक्षण पर तीसरे समीक्षा सम्मेलन का उद्घाटन आज नई दिल्ली में हुआ। यह समीक्षा सम्मेलन की रेंज में तीसरा सम्मेलन है और यह 2012 के बाद भारत में आयोजित होने वाला दूसरा समीक्षा सम्मेलन है। सम्मेलन में बाघ रेंज के 13 देशों द्वारा वैश्विक बाघ पुनःप्राप्ति कार्यक्रम (जीटीआरपी) की स्थिति और वन्य जीव तस्करी से निपटने जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
केंद्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ, हर्षवर्धन ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि बाघ संरक्षण एक कर्तव्य है जिसे अच्छे ढंग से निभाना चाहिए और अधिक से अधिक नवाचारी उपाय किये जाने चाहिए ताकि हम रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में 2010 में बाघ रेंज के देशों द्वारा अपनाए गए लक्ष्यों को बेहतर तरीके से प्राप्त कर सकें। डॉ. वर्धन ने कहा कि हमारी सोच का नया भारत न केवल मानव के लिए है बल्कि इसमें वन्यजीव सहित सभी पहलू शामिल हैं।

Read More »

स्‍कूल के दिनों से बच्‍चों के लिए एनएसएस, एनसीसी जैसी स्‍वैच्छिक सेवाएं अनिवार्य हों : उपराष्‍ट्रपति

छात्रों में एकताए सहानुभूति एवं दया की भावना विकसित करने में एनएसएस मददगार है
दुःखी लोगों की सेवा करना सच्‍ची देशभक्ति है
युवा सामाजिक परिवर्तन, आर्थिक विकास एवं नवाचार के दूत बनें
गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाली एनएसएस स्‍वयंसेवियों को संबोधित किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्‍ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने कहा कि स्‍कूल के दिनों से ही बच्‍चों के लिए राष्‍ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), राष्‍ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) जैसी स्वैच्छिक सेवाओं को अनिवार्य किया जाना चाहिए। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण छात्रों में एकता, सहानुभूति और दया की भावना विकसित करने में मददगार हैं। इससे छात्र वंचित लोगों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील बनते हैं।
गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले चुके एनएसएस के स्‍वयंसेवियों से आज नई दिल्‍ली में बातचीत करते हुए श्री नायडु ने कम उम्र से ही सामुदायिक सेवा का काम हाथ में लेने के लिए उनके उत्‍साह और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि ऐसा करते हुए आप सभी महात्‍मा गांधी के आदर्शों को साकार कर रहे हैं, जिन्‍होंने कहा था दूसरों की सेवा में खुद को खो देना, अपने आपको तलाशने का सबसे अच्‍छा उपाय है।
दुःखी लोगों की सेवा को सच्‍ची देशभक्ति बताते हुए उपराष्‍ट्रपति ने छात्रों से कहा कि वे कम उम्र से ही सामाजिक सेवा की आदत डालें। उन्‍होंने युवा पीढ़ी से अपेक्षा करते हुए कहा कि वे सुंदर भविष्‍य के लिए प्रकृति से प्‍यार करें और उसके साथ जीएं।

Read More »

अस्थिरता से भरी राजनीति….!

अस्थिरता से भरी राजनीति में आज साफ सुथरी सरकार का गठन होना एक सपने जैसी बात हो गई है। आज राजनीति में विचार,नीति नियम के कोई मायने नहीं रह गए हैं, यह बात पिछले कुछ सालों से दिखाई दे रही है। स्तरहीन राजनीति आज सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति करती दिखाई देती है और अवसरवादी नेताओं ने इस का माहौल और भी खराब कर दिया है। अस्थिरता से भरे दौर में लोकसभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं और धीरे-धीरे चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही हैं। अभी एक बात जो जाहिर है वह यह कि अभी भी इनके मुद्दों में किसानों की समस्या, रोजगार,शिक्षा और स्वास्थ्य आदि नहीं है। अभी भी राम मंदिर, जीएसटी,आरक्षण जैसे मुद्दों को हवा देकर वोट हासिल करने की फिराक में है।
राजनीतिक अस्थिरता के माहौल में सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों को गठबंधन का सहारा लेना पड़ रहा है या फिर विरोधी दलों को एकजुट होना पड़ रहा है। आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए सपा+बसपा का गठबंधन अपनी मजबूती का एहसास करा रहा है। देश में दो ही दल दिखाई देते हैं, कांग्रेस और भाजपा। कांग्रेस के विकल्प के तौर पर सपा+बसपा का गठबंधन एक चुनौती के रूप में सामने आया है।

Read More »

सपा, बसपा, कांग्रेसी पार्टियां सब परेशान हमें फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाना- मनोहर लाल कोरी

उरई, जन सामना ब्यूरो। रविवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र का प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन उरई जालौन के मंडपम गेस्ट हाउस में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक एवं पूर्व अधिकारियों का बहुत विशाल रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा उपेंद्र नाथ पासवान ने की तथा मुख्य अतिथि वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल एवं राज्य मंत्री मनोहर लाल कोरी भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह एवं सभी 17 जिलों के अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंत्री मनोहर लाल कोरी ने अपने संबोधन में कहा आप हमारे उरई के प्रांगण में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं बाबा साहब के चरणों में नमन करते हुए सम्मेलन में मंचासीन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सभी के चरणों में शीश नमन करता हूं। हमारे देश के अंदर जो 70 सालों से चल रहा है हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कितनी योजनाएं दी है कि अभी तक हमारे परम पूज्य स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी के आदेशानुसार जो कार्य किए हैं जो परेशानियां होती थी अब नहीं होती है एवं सपा, बसपा, कांग्रेसी पार्टियां अब परेशान हो गई है।

Read More »

फिरोजाबाद: गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ठीक प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने 70 वें गणतंत्र दिवस पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं/बधाई दी। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रीय गान तथा भारतीय गणतंत्र का संकल्प सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ दोहराया गया। सेंट पीटर्स के बच्चों द्वारा ‘‘हम सब भारतीय हैं, अपनी मंजिल एक है” पर गीत की प्रस्तुति की तथा उन्हे पुरूस्कृत भी किया गया।फिरोजाबाद। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ठीक प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने 70 वें गणतंत्र दिवस पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं/बधाई दी। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रीय गान तथा भारतीय गणतंत्र का संकल्प सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ दोहराया गया। सेंट पीटर्स के बच्चों द्वारा ‘‘हम सब भारतीय हैं, अपनी मंजिल एक है” पर गीत की प्रस्तुति की तथा उन्हे पुरूस्कृत भी किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी लोग स्वच्छ भारत की परिकल्पना कर सकते हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों तथा पटल सहायकों से अपेक्षा की है कि हम सभी अपने कर्तव्यों/दायित्वों का शत-प्रतिशत पालन करके अपनी अच्छी भूमिका निभाऐं और अपने कार्यों को विधिवत करें। उन्होंने कहा कि यह हमारा देश विविधताओं का देश है। हमारा देश बेशकीमती धरोहर है। इसकी खूबसूरती को बरकरार रखें। संकीर्ण मानसिकता से विविधता का सम्मान करें। इसकी काबिलियत को समझें और देश की खूबसूरती को आगे बढ़ाने का कार्य करें। अपने-अपने कार्य को सामाजिक क्षेत्रों में अपनी भूमिका को जागरूक करें, उन सभी मार्गों को संकल्पित करें तथा अपने कार्यों को भलिभांती निर्वहन करें। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को शाल ऊढ़ाकर माला पहनाकर सम्मानित किया गया एवं कलेक्ट्रेट पर आए तमाम गरीबों, असहाय, निर्धनों को कम्बल वितरित किए गए। अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 70 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक, स्वतंत्रता की बात संविधान में की गई है। संविधान में अपने कर्तव्यों के पालन करने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य को पालन करने से दूसरे लोगों को उनके स्वयं अधिकार प्राप्त हो जाते हैं। अपने कर्तव्यों का संकल्प लें, जिससे दूसरों के कार्य आसानी से हो सके। डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र पाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी, दौजीराम, संतोष कुमार, शिविर कार्यालय के ओएसडी दिनेश कुमार आदि पटल सहायकों ने इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। पुलिस लाइन पर पुलिस परेड का मुख्य अतिथि माननीय प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल द्वारा अभिवादन किया गया तथा गणतंत्र दिवस की शपथ/संकल्प करायी गयी। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि क्रांतिकारी शहीदों को हमेशा याद करना चाहिए। उन्होंने ऐतिहासिक वर्णन करते हुए कहा कि 26 जनवरी को संविधान लागू हुआ। उन्होंने कहा कि देश की प्रस्तावना ठीक से धरती पर उतर जाए तो गैर बिरादरी दूर हो जाएगी।

Read More »

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेत्रदान-देहदान का संकल्प लिया

⇒गरीब एवं असहाय लोगों को कम्बल वितरित किये
कानपुरः शोभना कश्यप । गणतंत्र दिवस के अवसर पर मानव सेवार्थ समिति, गल्लामंडी नौबस्ता में मुख्य अतिथि रामकुमार दुबे (उपाध्यक्ष भा. ज.पा. कानपुर ग्रामीण) एवं मदन गोपाल पाण्डेय ( भू. पू. जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण) द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान गरीब एवं असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर परमपूजनीय भुल्लन प्रसाद मिश्रा, श्रीमती शांति मिश्रा पत्नीश्री कांति कुमार मिश्रा द्वारा देहदान एवं श्री श्याम नरेश बाजपेयी जी द्वारा नेत्रदान का संकल्प लिया गया
मानव सेवा समिति के द्वारा प्रथम गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस समिति के द्वारा असहाय लोगों की मदद की जाती है, इस अवसर पर अपने संबोधन में रामकुमार दुबे ने कहा कि गणतंत्र दिवस प्रसन्नता का दिवस है इस दिन सभी भारतीय नागरिकों को मिलकर अपने लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव मनाना चाहिए और एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए

Read More »

नगर में रही गणतन्त्र दिवस की धूम

⇒विद्यालयों में फहराये गये तिरंगे हुए संस्कृतिक कार्यक्रम
फिरोजाबाद। नगर के विभिन्न विद्यालयों में आज गणतन्त्र दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया। वही सुबह से दोपहर तक सांस्क्ृतिक कार्यक्रम के साथ देश भक्ती गीतों पर जमकर धूम मचायी गयी।
नगर के रेवती देवी इण्टर कालेज में समाज सेवी सत्यवीर गुप्ता द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। उसके बाद स्कूली छात्राओं द्वारा पतंजलि योग क्रिया का प्रर्दशन किया गया। बाबा-तेरी जयजयकार पूरब में भी जय-जयकार पच्छिम में भी जय-जयकार पर योग विधि सूर्य नमस्कार कला का प्रर्दशन कु0 गुन्जन, कु0 मधू, कु0 रचना, कु0 भावना ने किया। वही प्राथमिक स्कूल पेमेश्वर गेट कन्या में ध्वजा रोहण क्षेत्रीय पार्षद हरिओम गुप्ता चटनी ने किया, स्कूली की प्रधानाचार्या उजमा जफर ने देश भक्ती के साथ बच्चो को गणतन्त्र दिवस के बारे में विस्तार से मझाया। फिरोजाबाद नर्सिग स्कूल के डारेक्टर डा0 सुरेश दश द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। वही सदर बाजार में व्यापार मण्डल के नेता वैंकट मुखरिया के नेतृत्व में सदर बाजार में ध्वजा रोहण कार्यक्रम किया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता मैयर पिता मंगल सिंह राठौर रहे।

Read More »

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन

मीरजापुरः सच्चिदानन्द सिंह। देश के 70 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स के परेड ग्राऊण्ड पर भव्य परेड व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुरली मनोहर लाल, आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में आमन्त्रित किये गये। उक्त अवसर पर पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा शान्ति के दूत सफेद कबूतर उड़ाये गये। इसके बाद मुख्य अतिथि महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इसके बाद फर्स्ट इन कमाण्डर प्रमोद कुमार क्षेत्राधिकारी लाईन ने परेड को मार्चअप कराया।  परेड मार्चअप के क्रम में कुल 20 टोलियाँ विभिन्न निर्धारित वेषभूषा में मंच से गुजरी तथा प्रत्येक टोली कमाण्डर ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। जिसमें प्रथम टोली जनपदीय सशस्त्र पुलिस की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह बनाये गये। इसके बाद दूसरी टोली कार्यालय पुलिस की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 रविकान्त थे। तृतीय टोली सीईआर की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 रवि प्रकाश थे। चौथी टोली एसपीओ कार्यालय की रही जिसे उ0नि0 सुखबीर सिंह ने कमाण्ड किया। पांचवी टोली क्यू0आर0टी0/एटीएस की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 लव कुमार सिंह रहे। छठवीं टोली जनपदीय नागरिक पुलिस की रही, जिसे उ0नि0 अनिल विश्वकर्मा ने कमाण्ड किया। सातवीं टोली प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों की रही जिसे उ0नि0 जितेन्द्र सरोज ने कमाण्ड किया।

Read More »