Friday, November 15, 2024
Breaking News

पूज्य भाऊराव देवरस महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखायी अप्रतिम प्रतिभा

प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया-डॉ॰दीपकुमार शुक्ल
कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। गाँव हो शहर, देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस आवश्यकता है उन्हें अवसर प्रदान करने की। जनपद कानपुर देहात के सरवनखेड़ा ब्लॉक के मुक्तापुर ग्राम में स्थित पूज्य भाऊराव देवरस महाविद्यालय के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव प्रवाह-2018 में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से पधारे बच्चों ने अपनी खेल व सांस्कृतिक प्रतिभा से सबका मन मोह लिया और यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभाएं गावों में भी बसती हैं। उन्हें कोई अवसर तो दे। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी नृत्य घूमर देखकर तो हर कोई वाह-वाह करने के लिए विवश हो गया। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सम्पूर्ण प्रांगण पूरे समय तालियों की गड़गड़ाहट से गूँजता रहा। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश सरकार के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने बच्चों की प्रतिभा से अभिभूत होते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि क्षेत्र मे प्रतिभाएं छिपी हुई हैं, इन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है।

Read More »

बाल्मीकि समाज का सम्मेलन लखनऊ में

जनसमस्याओं के साथ उठायेंगे बाल्मीकि समाज को टिकट की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। महर्षि बाल्मीकि सेना के तत्वावधान में बाल्मीकि महासम्मेलन 30 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से विश्वेराव सभागार (गर्वनर हाउस) लखनऊ में होगा। कार्यक्रम के संयोजक अनूप बाल्मीकि विधायक खैर को बनाया गया है। सम्मेलन में पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग शामिल होंगे। जो अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को बतायेंगे। सम्मेलन में आधा दर्जन मंत्री भाग लेंगे।
जनपद से भी भारी संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग महर्षि बाल्मीकि सेना के बैनर तले सम्मेलन में भाग लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से महर्षि बाल्मीकि सेना की जिला व नगर की संयुक्त बैठक मौहल्ला कर्र में बाबा पल्टानाथ की बगीची पर उ.प्र. सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सतीश चंचल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

Read More »

ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई जमीन माप की गुहार

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव जरैया गदाखेडा के ग्रामीणों ने लहौर्रा रोड पर पडी जमीन पर अंबेडकर पार्क बनाए जाने की मांग केा लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा हैं जिसमें ग्रामीणों ने कहा है कि खतौनी संख्या 00226 गाटा संख्या 199/1 का क्षेत्रफल 0.0400 हैक्टेअर हैं जिसका चिन्हीकरण भी हो गया हैं तथा गांव के लोगों एवं डा. भीमराव अंबेडकर युवा कमेटी ग्राम भीमनगर उर्फ गदाखेडा ने अपनी आपसी हसयोग से राशि जुटाकर उक्त स्थल पर पौधारोपण कर बोर्ड लगा दिया हैं सभी ग्रामवासी व कमेटी पदाधिकारियों द्वारा अंबेडकर पार्क निर्माण से पूर्व वास्तविक नाप कराने हेतु निर्णय लिया हैं। जिसकी माप कराने हेतु एसडीएम से गुहार लगाई हैं वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने कहा है कि गांव के नाम को गदाखेडा पुकारने से काफी आपत्तिजनक व शर्मदार नाम महसूस होता है। इस नाम को अधिकतर लोग गधाघेरा या गधा खेडा के नाम से पुकारते हैं ऐसे नाम को लेने में और बताने में शर्म महसूस करते हैं यह कारगुजारी पूर्व में रहे अधिकारियों की हैं कई बार विभागों ने अभिलखों में इसे गलत दिख दिया हैै। गांव का नाम भीमनगर करने की मान्यता दिलाई जाए।

Read More »

युवा संसद में भाग लेने आज जायेंगे भाजपाई

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बैनर तले कल बरेली में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम को लेकर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चै. चन्द्रवीर सिंह, कार्यक्रम संयोजक शरद माहेश्वरी, नगर अध्यक्ष जितेन्द्र वाष्र्णेय, जिला मीडिया प्रभारी श्याम अग्रवाल ने वसुन्धरा एंक्लेव स्थित भाजपा कैंप कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुये जिलाध्यक्ष चै. चन्द्रवीर सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी के नेतृत्व में 30 नवम्बर को युवा संसद कार्यक्रम बरेली में आयोजित किया जा रहा है। युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी युवा प्रतिनिधि आज सुबह 5 बजे बस द्वारा तालाब चैराहा से बरेली कार्यक्रम में भाग लेने को प्रस्थान करेंगे।

Read More »

भीम आर्मी से दिये इस्तीफे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कई पदाधिकारियों ने अपने जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
भीम आर्मी के जिला प्रभारी चौ. बिजेन्द्र सिंह, जिला संरक्षक सचिन अम्बेडकर व जिला कोषाध्यक्ष चन्द्रवर्धन ने अपने पदों से इस्तीफा देते हुए जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाये हैं और कहा है कि गत 5 सितम्बर को मण्डल अध्यक्ष सिकन्दर बौद्ध द्वारा जिले की कार्यकारिणी गठित कर घोषित की गई थी। उनका आरोप है कि समाज से किये गये चन्दे के हिसाब को लेकर ऊल जलूल बातें कर रहे हैं और इसी के चलते उन सभी ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

Read More »

रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने किया रेल रूट का निरीक्षण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। दिल्ली से हावडा तक केन्द्र सरकार द्वारा बनवाये जा रहे डेडकेटेड फ्रेट काॅरिडोर के निर्माण कार्य का आज रेलवे बोर्ड के चेयरमैन द्वारा अपनी स्पेशल ट्रेन से न्यू हाथरस रेलवे स्टेशन व रेलवे ट्रेक का विंडो निरीक्षण किया गया। इस दौरान रेलवे आरपीएफ के तमाम अधिकारी न्यू हाथरस स्टेशन पर मौजूद रहे। उक्त नये रेलवे ट्रेक का निर्माण व्यावसायिक परिचालन को बढाने के लिए रेलवे द्वारा कराया जा रहा है जिसके शीघ्र शुरू होने की संभावनायें हैं।
उत्तर रेलवे द्वारा डेडकेटेड फ्रेट काॅरिडोर का व्यावसायिक रेलवे परिचालन के लिए दिल्ली से हावडा तक नया रेल रूट का निर्माण कराया जा रहा है और इस रेलवे ट्रेक पर मालगाडियों का आवागमन रहेगा तथा रेलवे द्वारा जगह-जगह स्टेशन भी बनवाये गये हैं। इसी के तहत हाथरस के जलेसर रोड पर न्यू हाथरस रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया गया है तथा आज रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी द्वारा उक्त रेल ट्रेक का अपनी स्पेशल ट्रेन में सवार होकर निरीक्षण किया गया और न्यू हाथरस स्टेशन पर भी ट्रेन से ही विंडो निरीक्षण किया गया। संभावना है कि इस नये रेल रूट का शुभारम्भ जहां जल्दी हो जायेगा वहीं ट्रेनों का ट्रायल भी शीघ्र शुरू होगा। रेलवे बोर्ड चेयरमैन के निरीक्षण के दौरान न्यू हाथरस स्टेशन पर रेलवे व आरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Read More »

जंगलों में मिली नवजात बालिका

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पूत कपूत सुने बहुतेरे माता सुनी न कुमाता वाली कहावत आज कोतवाली क्षेत्र के गांव लिहा आलमपुर में चरितार्थ होते दिखी और गांव के पास जंगलों में एक नवजात बच्ची के पडे मिलने से मौके पर लोगों की भारी भीड लग गई।
बताया जाता है गांव के प्रमोद कुमार शास्त्री आज सुबह जंगलों में शौच आदि हेतु गये थे इसी दौरान उन्हें एक बगीचे में से एक बच्चे की आवाज सुनाई दी जिस पर उन्होंने वहां जाकर देखा तो उन्हें वहां एक करीब 6-7 दिन की नवजात बालिका पडी मिली और इस खबर से गांव के तमाम लोगों की भीड लग गई लेकिन कोई बालिका को लेने के लिए राजी नहीं हुआ तो प्रमोद शास्त्री बालिका को अपने घर ले आये और उसका लालन पालन कर रहे हैं।

Read More »

सहकारी समितियों को मजबूती की जरूरत-योगेश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। क्षेत्रीय सहकारी समिति लहरा द्वारा आज सामान्य निकाय की बैठक समिति कार्यालय हेमा के नगला में आयोजित की गई जिसमें किसानों को बीज, खाद, कीटनाशक दवायें उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई साथ ही समिति की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने हेतु सुझाव प्रस्तुत किये गये।
बैठक में किसानों को उर्वरक आदि समय से उपलब्ध कराये जाने हेतु भी प्रयास किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया एवं सभी सदस्यों द्वारा रवी फसल के लिये अधिक से अधिक यूरिया खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग रखी गई।

Read More »

जिला पशु कल्याण अधिकारी बने सुशील शर्मा

फतेहाबाद/आगरा, जन सामना ब्यूरो। फतेहाबाद के गांव गढ़ी सावराय निवासी भाजपा नेता सुशील शर्मा को भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड और पर्यावरण वन और जलवायु परिवहन मंत्रालय ने जिला पशु कल्याण अधिकारी आगरा के पद पर नियुक्त किया है। सुशील शर्मा की नियुक्ति पर राहुल परिहार (मीडिया प्रभारी जन संघ सेवक मंच), अशोक परिहार (सेक्टर प्रभारी भाजपा), कृपाल सिंह, विजय सिंह, भूरी सिंह आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। सुशील शर्मा ने जानकारी दी कि जिले में पशुओं के साथ हो रही क्रूरता को रोका जायेगा और पशुओं के संरक्षण के लिए सुरक्षित इन्तजाम किए जायेंगे।

Read More »

मनमाने तरीके से अवैध रूप से अधिक दामों में शराब की बिक्री

कानपुर, जन सामना संवाददाता। सरकार ने भले ही शराब ठेके के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित कर रखा हो लेकिन शराब ठेका संचालक मनमाने तरीके से 24 घंटे अवैध रूप से अधिक दामों में शराब की बिक्री कर के सरकारी आदेशों की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं। यह सब काम आबकारी विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में अधिकांश ठेकों पर फल फूल रहा है।
कानपुर नगर के शारदा नगर स्थित बबली सिंह का अंग्रेजी शराब की दुकान है। वैसे तो सरकार की तरफ से ठेका खुलने का समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही है। लेकिन बबली सिंह द्वारा शराब की बिक्री 24 घंटे की जाती है। दोपहर 12 बजे से पहले और रात्रि 10 बजे के बाद शराब की बिक्री निर्धारित दाम से दोगुने रकम में बेची जाती है।

Read More »