रसूलाबाद, कानपुर देहात। कस्बे में स्थित सिद्धपीठ धर्मगढ़ बाबा मंदिर पर भोले नाथ की पूजा अर्चना करने के लिए सुबह से भक्तों को लाइनों में लगा देखा गया और अपना नम्बर आने पर बेलपत्र, धतूरा, जल, दूध से भक्तों ने जलाभिषेक कर भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। भोले नाथ के जयघोष के नारों से मन्दिर में उत्सव जैसे माहौल के बीच भक्तों को प्रसन्नचित देखा गया। धर्मगढ़ बाबा सत्संग मंडल व प्रिंस क्लब के सदस्यो को भक्तों की हर परेशानी को ध्यान में रखकर उन्हें जल्दी दर्शन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते देखा गया।
Read More »गैर जनपद से आने वाले शिक्षकों को नहीं मिलेगा मनचाहा स्कूल जाना पड़ेगा घर से दूर
कानपुर देहात। अंतर्जनपदीय तबादले में नए जनपद में तैनाती पाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस बार मनपसंद स्कूल नहीं मिलेंगे। गृह जनपद स्थानांतरण लेने के बाद भी वह घरों से दूर स्कूलों में पढ़ाने के लिए जाएंगे। शासन ने स्कूल आवंटन की पूरी प्रक्रिया में ही बदलाव कर दिया है। शिक्षकों को स्कूल ऑफ लाइन नहीं मिलेंगे। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा। शासन से पोर्टल पर केवल उन स्कूलों को खोला जाएगा जहां पर पद रिक्त होंगे। अधिकतर शिक्षकों के तबादले ग्रामीण क्षेत्रों में हुए हैं तो वह घर से दूर के स्कूलों में जाएंगे। शासन अब इन शिक्षकों को स्कूल आवंटन करेगा। विभाग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के जिन स्कूलों में आरटीई के नियमानुसार शिक्षक नहीं हैं शिक्षकों को वहीं पर भेजा जाएगा। जिन स्कूलों में शिक्षकों की आवश्यकता है उनकी सूची शासन से जारी होगी और ऑनलाइन काउंसलिंग में ही शिक्षकों को स्कूल का चयन करना होगा।
Read More »निपुण भारत से गुरु जी कैसे बदलेंगे स्कूल की तस्वीर जब स्वयं ही हैं उससे अंजान
कानपुर देहात। जनपद के परिषदीय स्कूल कैसे निपुण बनेंगे, जब शिक्षकों को ही इसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है। निपुण भारत योजना से आज भी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक अंजान हैं। विभाग के अधिकारियों द्वारा किए गए विभिन्न निरीक्षणों के दौरान प्रधानाध्यापक और शिक्षक निपुण भारत के बारें नहीं बता पाए। नई शिक्षा नीति 2020 के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए पांच जुलाई 2021 को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने निपुण भारत कार्यक्रम की शुरुआत की। नेशनल इनिशिएटिव फॉर प्रोफिसिएंसी इन रिडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमरेसी (निपुण) अर्थात संख्यात्मक ज्ञान के साथ, पठन में निपुणता के लिए राष्ट्रीय पहल है।
Read More »नाम के लिए स्कूलों को अधिकारियों ने ले रखा गोद, नहीं उपलब्ध करा रहे हैं आवश्यक संसाधन
⇒परिषदीय स्कूलों में बुनियादी ढांचे का अभाव, ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार
कानपुर देहात। शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार ने सरकारी स्कूलों को गोद लेने का फरमान जारी किया जिसके तहत जिले के प्रत्येक अधिकारी को कम से कम एक विद्यालय को गोद लिए जाने के निर्देश दिए गए। आदेश के बाद जिले के अफसरों ने सैकड़ों परिषदीय स्कूलों को गोद लिया है। ये अफसर इन स्कूलों में सामान्य पठन-पाठन से लेकर साफ-सफाई व कायाकल्प समेत अन्य गतिविधियों पर नजर रखेंगे। साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रयास करेंगे। गोद लेने वाले अफसरों ने यदि ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाई तो इन स्कूलों की तस्वीर बदली-बदली नजर आएगी।
सत्य को ही मानो और जानोः आचार्य विशुद्ध सागर
बड़ौत, बागपत। बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के तत्वावधान व ऋषभदेव सभागार मान स्तंभ परिसर में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का मंगल प्रवचन हुआ, जिसका संचालन पंडित दिनेश जैन द्वारा किया गया। आचार्य विराग सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण विकास जैन भिंड द्वारा और दीप प्रज्ज्वलन अंकित जैन भिंड द्वारा किया गया। पाद प्रक्षालन का सौभाग्य अरविंद जैन और विकास जैन को प्राप्त हुआ।
Read More »गरीब की भूख मिटाना हमारा संस्कार और संस्कृति हैः राज्यपाल
कानपुर देहात/कानपुर । उप्र की राज्यपा आनंदीबेन पटेल द्वारा एच0बी0टी0 यू0 परिसर कानपुर में स्थित शताब्दी भवन में विशिष्ट व्यक्तियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्कूल के बच्चों, अध्यापकों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं एन0जी0ओ0 से जुड़े लोगों की उपस्थिति में सरस्वती माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और जिस तरह से इस भवन में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया निश्चित रूप से वह अविस्मरणीय है, इनको देखकर ऐसा लगा कि आने वाले समय में इनके हाथों में भारत का भविष्य सुरक्षित है।
उन्होंने कहा कि देश और समाज की प्रगति तभी संभव है जब बच्चे और बच्चियां समान रूप से आगे बढ़े। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि बेटियों को तैयार करना आसान होता है, बेटे और बेटियों को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए, उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की विशेष रूप से प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी भूमिका यशोदा मां के समान है,
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई सुरक्षा जाली
भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर रेंज से जुड़े पुखरायां पटेल चौक पिलखनी जाने वाले रोड पर बम्बी के किनारे किनारे वन विभाग द्वारा वृक्ष लगाए गए वृक्षों की सुरक्षा के लिए लगभग 90 प्लास्टिक की जाली लगाई गई थी। अधिक बारिश होने से पेड़ों की सुरक्षा में लगाई गई जाली एक तरफ झुक गई है जिससे वन विभाग रेंजर से लेकर वन दरोगा तक बताने से कतरा रहे हैं जब कि जाली लगाने में सीमेंट का कम इस्तेमाल करके वन विभाग ने अनदेखी कर दी। जबकि एक हफ्ता पहले पिलखनी रोड पर बम्बी के किनारे पौधरोपण कराई गई थी सुरक्षा के लिए प्लास्टिक की जाली भी लगाई लेकिन वन विभाग के वन दरोगा से लेकर रेंजर की मिलीभगत से प्लास्टिक की जाली लगाने में सीमेंट सही तरीके से ना लगाकर जिससे प्लास्टिक की जाली एक तरफा झुकाव लिए बम्बी के किनारे लगे पौधे, पीपल, बरगद, पकड़िया, अमरूद, आम, नीम, शीशम आदि पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
Read More »रुद्राभिषेक व बिल्वपत्र के पौधे लगाने का किया आयोजन
मैथा, कानपुर देहात। श्रावण मास में प्रत्येक शनिवार को जय मां शुम्बहा सेवा समिति (रजि.) के तत्वाधान में मैथा के प्रत्येक शिवालयों पर महा रुद्राभिषेक आयोजन तथा पर्यावरण से संबंधित होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बिल्वपत्र के 1100 पौधों को लगाने का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सत्येश्चर महादेव व गोपेश्वर महादेव मंदिर में 11- 11 बिल्वपत्र के पौधे लगाकर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राजेश त्रिपाठी, विवेक अवस्थी, सोमेश अवस्थी, गौरव त्रिवेदी, महेंद्र कुशवाहा, शेखर सांवरिया, अवधेश तिवारी, सर्वेश अवस्थी, प्रदुम्न सिंह, पुनीत त्रिवेदी, बिपिन अवस्थी, दीपक कुशवाहा, सचिन कुशवाहा, शिवम कुशवाहा, गुड्डन सिंह, के के मिश्र, दलजीत सिंह, शीलू राजपूत मौजूद रहे।
Read More »12 जुलाई को जिला मुख्यालय प्रधान संगठन करेगा प्रदर्शन
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद विधायक द्वारा विगत दिनों पंचायती राज समिति की समीक्षा बैठक में प्रधानों के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किए जाने तथा गलत टिप्पणी किए जाने से आक्रोशित प्रधानों ने रविवार को पंचायत सचिवालय मोड़ा पर बैठक कर विधायक के विरुद्ध कार्यवाही कराने के लिए सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक में 12 जुलाई को विधायक शिकोहाबाद के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही राज्यपाल के नाम एक संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा।
जिला प्रभारी राजेश प्रताप सिंह एवं जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानों के सम्मान के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। फिर चाहे अपमान करने वाला विधायक हो या अन्य कोई जनप्रतिनिधि। प्रधान रात-दिन गांव और गांववासियों के सुख, दुख में शामिल रहकर सम्मान की लड़ाई लड़ता है और सम्मान की खातिर अपना सब कुछ न्योछावर भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधान जिस विधायक को चुनने में तन, मन, धन से सहयोग करता है।
राज्यपाल के कार्यक्रम में मैथा क्षेत्र के बालिकाओं की योगा टीम ने किया प्रदर्शन
मैथा, कानपुर देहात। रविवार को जूनियर हाई स्कूल सरैंया लालपुर क्षेत्र मैथा की बालिकाओं द्वारा राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल- शताब्दी भवन कानपुर में जनपद कानपुर देहात में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं का शुभारंभ एवं लाभार्थियों को किट एवं प्रमाणपत्र वितरण के शुभारंभ अवसर पर एचबीटीयू कानपुर नगर में मुख्य अतिथि आनन्दी बेन पटेल राज्यपाल, विशिष्ट अतिथि भानु प्रताप वर्मा मंत्री भारत सरकार, सांसद देवेन्द्र सिंह, राकेश सचान कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, प्रतिभा शुक्ला राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व अविनाश सिंह चौहान एमएलसी पूनम संखवार विधायक रसूलाबाद ,नीरज रानी जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर देहात श्रीमती नेहा जैन जिलाधिकारी कानपुर देहात, सुश्री रिद्धि पांडेय बी.एस. ए. की मौजूदगी में बालिकाओं ने विशेष योग प्रदर्शन किया।
Read More »