Sunday, September 22, 2024
Breaking News

ग्रापए के सस्थापक की मनायी गयी 35वीं पुण्यतिथि

पुखरायां के पत्रकार की मां के निधन पर आयोजित की गयी शोक सभा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ग्रापए के सस्थापक 35वीं पुण्यतिथि स्व0 वालेश्वर लाल एवं पत्रकार पुखरायां सर्वजजीत सिंह सलूजा की मां श्रीमती सुरेन्द्र कौर के निधन पर शोक सभा/संवेदना कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के जिला सूचना कार्यालय में व्यक्त की गयी।
उक्त अवसर पर जनपद के पत्रकार बन्धुओं ने ग्रापए के संस्थापक स्व0 वालेश्वर लाल के चित्र पर जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय सहित पत्रकार जनपद के बन्धुओं ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी संवेदनायें व्यक्त की। उक्त अवसर पर जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय ने कहा कि स्व0 वालेश्वर एक संवेदनशील व्यक्ति व सरलस्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होने हमेशा गरीबों, असहाय लोगों की हर पल मदद की तथा व पत्रकारिता जगत में अपना नाम भी रोशन किया है। उनकी लेखनीय पठनीय होती थी। वहीं पत्रकार पुखरायां सर्वजजीत सिंह सलूजा की मां स्व0 श्रीमती सुरेन्द्र कौर के निधन पर दो मिनट की शोक सभा कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईशवर से प्रार्थना की गयी।

Read More »

बहू को जिंदा जलाया, गंभीर घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम रैपुरा में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में महिला जल कर गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने ससुराली जनों पर दहेज की मांग पूरी न करने पर जान से मार डालने की नियत से आग लगाने की बात कही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर जनपद के ग्राम कुसमरा निवासी जग भान पुत्र दिलुआ ने सजेती थाने में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। कि उसने अपनी पुत्री उमा देवी का विवाह करीब 6 वर्ष पूर्व ग्राम रेपुरा निवासी मिस्टर उर्फ भूरा के पुत्र अभिषेक उर्फ यादवेंद्र के साथ किया था। आरोप है, शादी के बाद से ही प्रार्थी की पुत्री उमा देवी का पति अभिषेक उर्फ यदुवेंद्र कम दहेज का ताना देकर उमा को मारता पीटता एवं प्रताड़ित करता था। तथा मायके से सोने की लर एवं सोने की अंगूठी लाने की मांग करता था जिसके लिए कई बार दामाद को समझा-बुझाकर पुत्री को ससुराल भेजा गया था  पीड़िता के पिता का कहना है मामा शिवपाल निवासी ग्राम बरौर को सामर्थ के अनुसार दान दहेज मोटरसाइकिल आदि देने की बात कहकर असमर्थता जताई गई थी। लेकिन ससुराली जन मान नहीं रहे थे पीड़िता का पति उमा को भूखा रखता था और रस्सियों से पीटता था आरोप है कि आज 26 मई की सुबह करीब 7:00 बजे अभिषेक यादवेंद्र ने अपने मामा शिवपाल व सुनील निवासी ग्राम बरौर और भाई अजीत व उसकी पत्नी पुष्पा सभी ने एक राय होकर उमा को रस्सी से बांधकर जान से मार देने की नियत से मिट्टी का तेल उड़ेल कर अभिषेक ने माचिस से आग लगा दी। जिससे उमा गंभीर रूप से जल गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटमपुर में भर्ती कराया गया जहां पीड़िता ने पिता को ससुराली जनों द्वारा जलाए जाने की संपूर्ण घटना बताई है. पीड़िता के पिता ने पति अभिषेक ससुर मिस्टर देवर देवरानी पुष्पा व मामा शिवपाल तथा सुनील के विरुद्ध सजेती पुलिस से पुत्री को मार डालने की नियत से आग लगा देने की शिकायत की है।

Read More »

प्रधानमंत्री को फोन पर मिल रहे बधाई संदेश

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान; मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद एवं नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव नेपाल के भारत में हुए हाल के आम चुनावों में विजय से संबधित टेलीफोन कॉल प्राप्त किए।
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को उनके टेलीफोन कॉल एवं बधाई के लिए धन्यवाद दिया। उनकी सरकार की पड़ोसी प्रथम नीति की तर्ज पर उनकी पहलों का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के संयुक्त रूप से गरीबी से लड़ने के उनके पहले दिए गए सुझावों का उल्लेख किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारे क्षेत्र में शान्ति, प्रगति एवं समृद्धि के लिए सहयोग बढ़ाने हेतु विश्वास एवं हिंसा तथा आतंकवाद से मुक्त वातावरण का निर्माण करना अनिवार्य है।

Read More »

दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने बरामद किये बारह राशि गोवंश,तीन गिरफ्तार

चन्दौली/चकिया, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने रविवार को वध हेतु ले जाये जा रहे 12राशि गोवंशों को तस्करों के हाथों से मुक्त कराते हुए तीन तस्करों को धर दबोचा है,जबकि दोनों जगहों से तीन तीन पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में भी सफल रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली बरामदगी थाने के उ०नि०देवेन्द्र साहू व उनके हमराहियों ने बेलाबर वन भीषमपुर मार्ग से की,जब छ:राशि गोवंशो को तस्करों द्वारा वध हेतु ले जाया जा रहा था,जिसे पुलिस ने सूचना पर घेर कर पकड़ लिया। जिसमे ठल्लू और जफर नामक दो बेलावर गांव निवासी गो तस्कर पकड़े गये तथा मौके से तीन लोग भागने में सफल रहे। पुलिस ने बरामद पशुओं सहित गिरफ्तार तस्करों को थाने लाकर मु०अ०सं०141/19धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11पशु क्रुरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया है। वही दूसरी सफलता थाने के उ०नि०प्रमोद सिंह को वनभीषमपुर तिराहे से मिली, जब इसी रास्ते गो तस्कर पशुओं को पैदल ही वध हेतु ले जा रहे थे, जिसपर पुलिस ने मौके से यहां भी छ: राशि गोवंशों के साथ कमरूद्दीन नामक बेलावर निवासी गो तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की, जबकी यहां भी पुलिस को चकमा दे कर तीन गो तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस भाग रहे गो तस्करों का काफी दूर तक पीछा किया लेकिन वह पकड़े नहीं जा सके। पकड़े गये गो तस्कर को भी पुलिस ने थाने लाकर मु०अ०सं०142/19धारा3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर शेष विधिक कार्यवाही की है।

Read More »

पेड़ पौधों की धूमधाम से मनाई गई तीसरी वर्षगांठ, कानपुर देहात में शिखा की सराहनीय पहल

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज टिकरी गाँव में शिखा सिंह के निर्देशन में पेड़ और पौधों की वर्षगांठ मनाई गई। हमारे समाज में प्रचलन है कि अपने बच्चों का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया जाता है, पर कभी ये सुना कि पेड़ पौधों का जन्मोत्सव मनाया गया हो। ये मुमकिन हुआ शिखा के द्वारा, शिखा टिकरी गांव की मूल निवासी है बचपन से ही पर्यावरण में इनकी विशेष रुचि थी। बचपन से ही पेड़ पौधे लगाना इनके लिए एक बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम था और उस जिम्मेदारी को शिखा आज तक निभा रही है। आज ही के दिन यानी की 26 मई 2016 को शिखा ने गांव के ही प्राथमिक स्कूल की बंजर पड़ी जमीन में 100 पेड़ पौधे लगाए और उन पेड़ पौधों को लगाने के उपरांत उनका जन्मोत्सव भी मनाया और इसी क्रम में आज उन्ही पेड़ पौधों का तीसरा जन्मोसव मनाया। शिखा के पर्यावरण के इस सार्थक प्रयास को देख कर नेपाल सरकार के राज्यपाल द्वारा गांधी पर्यावरण अवार्ड से नमजा गया है। नेपाल सरकार ने मार्च महीने में गाँधी पर्यावरण अवार्ड से सम्मानित किया था। आज तीसरी वर्षगांठ पर प्रशांत, शौर्य, वीर, अमन, शोभा, हरिओम शिवा, रवी, दीक्षा, पूनम, विजयलक्ष्मी, सीटू आदि लोग मौजूद रहे और शिखा के द्वारा काटे गये केक का आनंद भी प्राप्त किया।

Read More »

लाभार्थियों को नहीं काटने होंगे चक्कर, गाँव में डाकिया के माध्यम से मिलेगा योजनाओं का लाभ

डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के माध्यम से भी अब मिलेंगी समाज कल्याण विभाग, उ.प्र.से संचालित योजनायें – डाक निदेशक केके यादव
समाज कल्याण विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर लाभार्थियों के खाते ‘इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ में भी खुलवाने दिए निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के 9 माह के भीतर ही डाक विभाग के अधीन इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सरकार की तमाम प्रमुख योजनाओं का वितरण करने वाला प्रमुख बैंक बन गया है। “आपका बैंक, आपके द्वार” की तर्ज पर देश के हर गाँव तक इसकी पहुँच ने सरकारी विभागों के लिए आम जन से जुड़ने का आसान माध्यम बना दिया है। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की पहुंच सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में होने के कारण ग्राहकों में इसके प्रति विशेष उत्साह है जिसके चलते उत्तर प्रदेश प्रदेश में पिछले वित्तीय वर्ष में 11.31 लाख खाते खोले गए। इन खातों के माध्यम से ग्राहक अपनी बैंकिंग आई.पी.पी.बी के माध्यम से कर रहे हैं एवं अपने खातों में सब्सिडी भी प्राप्त कर रहे हैं। रोज़ाना हज़ारो की संख्या में लाभार्थी बैंक से जुड़ रहे हैं एवं डाक विभाग की सुदूर पहुँच का लाभ उठा रहे हैं।

Read More »

डीएम व एसएसपी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर दिए निर्देश

कानपुर। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त तथा एसएसपी अनन्त देव ने मण्डी समिति स्थित मतगणना स्थल पर पहुंच कर समस्त मतगणना बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त तैयारियां पूर्ण मिली। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कल सुबह मतगणना में लगे मतगणना अधिकारी ध्कमर्चारियों को सुबह समय से पहुचना है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराते करना है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना कर्मियों को अपना मोबाइल फोन नही लाना है। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त टेबिलों पर राउण्ड वार गिनती की जायेगी। जब एक राउण्ड की गिनती समाप्त हो जायेगी तभी दूसरा राउण्ड प्रारम्भ होगा।
एसएसपी अनन्त देव ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कराई जाएगी जिसके क्रम में तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। विशेष तौर पर एंटी ड्रोन के माध्यम से मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि रात्रि 2 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। शहर के समस्त क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने विशेष तौर पर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के लिए टीम गठित की है।

Read More »

तक्षशिला एकेडमी में समर कैंप के बाद एक माह की छुट्टी

प्रबंधक शिवाकांत त्रिवेदी की देखरेख में संपन्न हुए समस्त कार्यक्रम।
कानपुर। घाटमपुर कस्बे के नगर पालिका रोड स्थित तक्षशिला एजुकेशन सेंटर में बीती 16 मई से चल रहे समर कैंप का आज बुधवार को समापन हो गया। जिसमें बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। एक सप्ताह चले समर कैंप की थीम फन इन सन 2019 रही। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। टीचर आरती नैंसी की देखरेख में बिना आग के भोजन पकाना। धरम, कीर्ति शुभी मुकेश आदि द्वारा लूडो कैरम। प्रिया वैशाली द्वारा योगा कार्यक्रम। कला पेंटिंग, किरण व सालनी द्वारा। चेस अनीता व राहुल द्वारा। फैशन डांस में पारुल साक्षी सौम्या तथा हील्ड वर्क रीता मैम की देखरेख में तथा मेहंदी में कंचन एवं पूजा गुप्ता द्वारा बच्चों को सिखाया गया। विद्यालय में सभी कार्यक्रम प्रबंधक शिवाकांत त्रिवेदी के दिशा निर्देशन के अनुसार प्रधानाचार्य अमृता तिवारी ने कुशलता पूर्वक संपन्न कराएं। समर कैंप में बच्चों ने फन इन सन 2019 पर जमकर मस्ती की।

Read More »

छात्रों के आधार नम्बर आंनलाइन वेरीफिकेशन के पश्चात छात्रवृत्ति आवेदन पत्र होंगे सब्मिट

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 से छात्रों के आधार नम्बर आनलाइन वेरीफिकेशन के पश्चात छात्रवृत्ति आवेदन पत्र सब्मिट हो सकेगा। इस प्रक्रिया में छात्रों का नाम, पिता/पति का नाम व लिंग आदि का सत्यापन होने के पश्चात आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा जायेगा। उक्त ओटीपी को आवेदन पत्र में भरने के उपरान्त आवेदन पत्र सब्मिट किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सभी छात्रों के पास आधार नम्बर उपलब्ध होना चाहिए। जिन छात्रों के पास आधार नम्बर नही है उन्हें प्रत्येक दशा में आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है। तत्क्रम में आधार कार्ड को अपने मोबाइल नम्बर से लिंक करा लें।

Read More »

सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बैठक में हुई चर्चा

चन्दौली, दीपनारायण यादव। नौगढ़ ग्राम्या संस्थान के तत्वाधान में बुधवार को गोल पे बोल कार्यक्रम के अंतर्गत सतत विकास लक्ष्य प्राप्ति हेतु युवा नेतृत्व में अभियान के तहत नौगढ़ बाजार स्थित कार्यालय पर मीडिया के साथ चर्चा की गई। जिसमें संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 के बारे में जागरूक करना व युवा सक्रिय नागरिक के रूप में क्या और कैसे अपनी भूमिका निभा सकते हैं इस पर जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 के अंतर्गत 17 लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, जिसमें गरीबी भुखमरी को पूरी तरह से समाप्त करना, सभी को बेहतर स्वास्थ्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना, लैंगिक असमानता को पूरी तरह से खत्म करना, देश में शांति व सौहार्द सुनिश्चित करना प्रमुख है 193 देशों ने संयुक्त राष्ट्र संघ के इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें भारत भी शामिल है।

Read More »