Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रों के आधार नम्बर आंनलाइन वेरीफिकेशन के पश्चात छात्रवृत्ति आवेदन पत्र होंगे सब्मिट

छात्रों के आधार नम्बर आंनलाइन वेरीफिकेशन के पश्चात छात्रवृत्ति आवेदन पत्र होंगे सब्मिट

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 से छात्रों के आधार नम्बर आनलाइन वेरीफिकेशन के पश्चात छात्रवृत्ति आवेदन पत्र सब्मिट हो सकेगा। इस प्रक्रिया में छात्रों का नाम, पिता/पति का नाम व लिंग आदि का सत्यापन होने के पश्चात आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा जायेगा। उक्त ओटीपी को आवेदन पत्र में भरने के उपरान्त आवेदन पत्र सब्मिट किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सभी छात्रों के पास आधार नम्बर उपलब्ध होना चाहिए। जिन छात्रों के पास आधार नम्बर नही है उन्हें प्रत्येक दशा में आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है। तत्क्रम में आधार कार्ड को अपने मोबाइल नम्बर से लिंक करा लें। हाईस्कूल अंकपत्र/प्रमाण पत्र में अंकित अपने नाम तथा अपने माता पिता का नाम के अनुरूप ही आधार कार्ड में अपना व माता पिता का नाम अपडेट करा लें। हाईस्कूल अंकपत्र/प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि को आधार कार्ड में अपडेट करा लें। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यवाही दिनांक 10 जून 2019 तक पूर्ण की जानी है। उक्त कार्यो के क्रियान्वयन हेतु जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं, छात्र-छात्राओं से अपील की है कि आधार नम्बर अपडेट कराने से सम्बन्धित उपरोक्तानुसार कार्यवाही ससमय पूर्ण कर लें, जिससे आवेदन पत्र आंनलाइन करने में किसी प्रकार की समस्या न हो।