Sunday, September 22, 2024
Breaking News

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, तीन घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। वही तीन लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया।
थाना जसराना क्षेत्र मुस्ताबाद रोड पर आज दोपहर बाइक सवार 27 वर्षीय धर्मवीर पुत्र कुमर बहादुर निवासी आलमपुर करहल मैनपुरी हाल निवासी निकाऊ जसराना बाइक द्वारा अपने घर से भादऊ जसराना की ओर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में गाय को बचाने पर वह विद्युत पोल से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। दूसरी घटना में थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव लुहारू निवासी 30 वर्षीय गिरेन्द्र उर्फ काना पुत्र सौभाराम सिंह बाइक द्वारा कही जा रहा था। उसी दौरान गढ़सान के समीप सड़क हादसें में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

Read More »

उत्पीड़न के विरुद्ध महाविद्यालय प्रबंधक एकजुट

एसोसिएशन अध्यक्ष विनय त्रिवेदी (प्रबंधक) के नेतृत्व में हुई बैठक
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय घाटमपुर के सभागार में आज कानपुर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्व वित्त पोषित महाविद्यालयों के विरुद्ध की जा रही उत्पीड़न कार्यवाही के विरुद्ध स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष एवं श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाकाहरी के प्रबंधक विनय त्रिवेदी द्वारा की गई। जिसमें परीक्षा केंद्रों का परिवर्तन न किए जाने, स्वकेन्द्र प्रणाली को पुनः लागू किए जाने, उड़न दस्ता की व्यवस्था समाप्त किए जाने, सम्बद्धता हेतु बार बार निरीक्षण मंडल को भेजने, शासन द्वारा नियमावली के अनुसार महाविद्यालय में समुचित व्यवस्था ना होने वालों का परीक्षा केंद्र न बनाए जाने, भारती संविधान में छात्र.छात्राओं को एक समान अधिकार दिया गया है।

Read More »

बिल्हौर अधिवक्ताओं के समर्थन में उतरे मैथा के अधिवक्ता

मैथा/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार/शिवम् वर्मा। बिल्हौर तहसील के अधिवक्ताओं के समर्थन में मैथा के वकीलों ने आज शुक्रवार को दोपहर ज्ञापन दिया। बता दें कि बिल्हौर तहसील के वकील एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे उपजिलाधिकारी ने स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तहसील परिसर में पीएसी बटालियन की तैनाती की लायर्स एसोसिएसन मैथा ने आरोप लगाया की अधिवक्ताओं द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन को तोड़ने के लिए पीएसी बटालियन को बुलाकर अधिवक्ताओं के साथ धक्का मुक्की तथा बल प्रयोग करने का जो कार्य किया गया है। उससे अधिवक्ता समाज को ठेस पहुंची है। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया की उपजिलाधिकारी बिल्हौर द्वारा जो कार्यवाही अधिवक्ताओं के साथ की जा रही है उसकी हम सब घोर निंदा करते है, तथा इसके साथ ही मैथा अधिवक्ताओं ने भी उपजिलाधिकारी बिल्हौर को तुरंत पद से हटाये जाने की मांग की। भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर दण्डनात्मक कार्यवाही की मांग की, इस मौके पर महामंत्री प्रेम चन्द्र वर्मा (एड०), कोषाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल (एड०), पुस्तकालय अध्यक्ष अशोक गौतम (एड०), आडिटर राम नरेश (एड०), आर चंद्रा (एड०), प्रमोद कुमार (एड०), शोभा देवी, अशोक गौतम एड., विजय दीक्षित एड., शिववीर, अशुतोष, राम प्रताप सिंह चौहान, घनश्याम विजय राजपूत आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Read More »

नगर निगम 11 जनवरी को लगेगा गृहकर संशोधन कैंप

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अनाप-शनाप ग्रहकर के बिल पहुंचने से भवन स्वामी परेशान है। बिल कई-कई गुना बढाकर भेजे जाने से भवन स्वामी भी गृहकर जमा नहीं कर पा रहे है। नगर निगम का खजाना भी खाली है, नगर निगम को अपने कर्मचारियों तक के वेतन बाटने के लाले पडे है। पूर्व उपसभापति नवीन पंडित के आग्रह व सुझाव पर महापौर प्रमिला पांडेय ने ग्रहकर के बिलो में संशोधन के आदेश नगर निगम अफसरों को दिए। गोबिन्द नगर साउथ के गृहकर संशोधन का कैंप आगामी 11 जनवरी को जोन 5 कार्यालय जागेश्वर अस्पताल गोबिन्द नगर में लगेगा। पार्षद नवीन पंडित ने बताया कि ग्रहकर के ऊट-पटांग बिल जारी होने से जनता इधर उधर भटक रही है। उनकी समस्याओं को कोई समाधान नहीं हो रहा था। नगर निगम की आय का सबसे बडा स्रोत इस समय ग्रहकर ही है। जिस कारण विकास कार्य भी लगभग ठप है। किसी तरह बहुत ही आवश्यक कार्य हो रहे है।

Read More »

सोनी सब के ’मंगलम् दंगलम्’ में मिसेज कुट्टी और उसका एलर्जिक रिएक्शसन

सोनी सब का चर्चित सीरीज ’मंगलम् दंगलम्’ एक पिता और उसके होने वाले जमाई के बीच प्याचरी.सी नोंकझोंक से पूरे देशभर में दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। अर्जुन (करणवीर शर्मा) और रूमी (मनीषा रावत) शादी के लिये अपने.अपने माता-पिता को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं इस प्रेम कहानी में एक नया मोड़ आ गया है।
जब लावण्याश सकलेचा परिवार में आती है तो वह रूमी से कहती है कि उसे अपनी पाक कला के हुनर को आजमाना चाहिये और मिसेज कुट्टी का दिल जीतने के लिये पायसम बनाना चाहिये। पायसम का मजा लेने के बाद उसे बहुत ही गंभीर एलर्जिक रिएक्शकन हो जाता है। यह देखकर अर्जुन, रूमी से नाराज हो जाता है वहीं रूमी अभी भी इस बात से बेखबर है कि पायसम में अखरोट किसने डाले। थोड़ी देर बाद ही उसे अपने पिता के कमरे में अखरोट के छिलके मिलते हैं और वह उन पर निचले स्तलर की चाल चलने का आरोप लगाती है. जिससे कि वह पूरी तरह इनकार करते हैं। इसके बाद संजीव (मनोज जोशी) यह पाता है कि घर में कोई चाल चलने की कोशिश कर रहा है और इसके बाद संजीव उसका पता लगाने लगता है। इसी बीच मिसेज कुट्टी शादी के बाद रूमी का क्यार नाम होगा उसकी लिस्टप बनाती है, जिससे संजीव बेहद गुस्सा हो जाता है।

Read More »

दुकानों के साप्ताहिक बन्दी के दिन निर्धारित

समस्त क्षेत्रों में स्थित सैलून की दुकानें मंगलवार को रहेंगी साप्ताहिक बन्दी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा 8 की उपधारा 2 में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि कानपुर देहात के अकबरपुर ब्लाक के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की साप्ताहिक बन्दी बुधवार, रूरा में समस्त गल्ला मार्केट रूरा की समस्त दुकाने दिन मंगलवार कोए टाउन एरिया शिवली की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन मंगलवार को, पुखरायां की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन सोमवार को, झींझक के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन सोमवार कोए राजपुर के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन मंगलवार को, सिकन्दरा के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन मंगलवार को, रनियां.सिकन्दरा के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन शनिवार कोए रसूलाबाद के समस्त दुकानें वं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन गुरूवार को तथा इसी प्रकार उक्त समस्त क्षेत्रों में स्थित नाईयों की दुकानें मंगलवार को साप्ताहिक बन्दी के दिन बन्दी रहेगी। उन्होंने यह निर्देश जनवरी 2019 से दिसम्बर 2019 तक लागू रहने के दिये है।

Read More »

धेनु ग्रुप की सीबीसीआईडी जांच शुरू

थाना छावनी की पुलिस भी कर रही है पड़ताल
कानपुर, सरोज शुक्ल। धेनु ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा निवेशकों के साथ की गयी 150 करोड़ की धोखाधड़ी के खिलाफ जहां उत्तराखंड की सीबीसीआईडी टीम ने जांच शुरू कर दी है वहीं कानपुर समेत यूपी की पुलिस भी कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। कानपुर छावनी पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड की सीबीसीआईडी टीम दिसम्बर माह में उक्त कम्पनी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में संलग्न दस्तावेजों की जांच करने आई थी। इस बीच विगत लगभग एक माह से कानपुर छावनी थाना अंतर्गत गंगा घाट पुलिस चैकी की टीम पीड़ित निवेशकों के बयान दर्ज कराके कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। अब तक लगभग सत्तर निवेशकों के बयान दर्ज हो चुके है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है। उक्त कंपनी के अब तक चार निदेशकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जा चुका है। जिनमें दो को कानपुर पुलिस ने तथा दो को उरई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसमें से एक की जमानत हो चुकी है। जबकि मुख्य आरोपी कंपनी का सीएमडी अनिल तिवारी तथा सीईओ देवेन्द्र प्रकाश तिवारी समेत लगभग ग्यारह निदेशक फरार बताये जाते हैं। हालाकि पुलिस द्वारा कम्पनी के उच्च अधिकारियों सहित 22 लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है।

Read More »

मुख्य सचिव ने मेला कार्यालय में की कुम्भ कार्यों की समीक्षा

मेला प्रशासन में प्रोटोकाल प्रकोष्ठ के गठन का निर्देश
अधिकारियों का उत्साह देखकर थपथपाई उनकी पीठ
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय के नवीन सभागार में कुम्भ कार्यों के लिए विभागों के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। मा. मुख्य सचिव ने सबसे पहले कुम्भ के सांस्कृतिक पहलुओँ पर अधिकारियों से जानकारी ली तथा यह पड़ताल की कि कुम्भ में कराये जाने वाले सांस्कृतिक महत्व के कार्यों में कुम्भ की आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक गरिमा में कार्यक्रमों के माध्यम से वृद्धि होती रहे। उन्होंने कला ग्राम, संस्कृति ग्राम, सांस्कृतिक पण्डालों तथा अन्य प्रदर्शनियों इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा सभी कार्यों को जनरूचि के अनुरूप बनाने तथा आम जन के लिए सुलभ बनाने पर जोर दिया। उन्होंने सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं प्रचार-प्रसार के लिए सूचना विभाग द्वारा बनाये जा रहे मीडिया सेंटर की कार्ययोजना को भी जाना तथा कुम्भ आयोजन के दौरान सूचनाओं की सत्यता पर अधिक जोर देते हुए कहा कि सभी विभाग किसी भी प्रकार के भ्रम की स्थिति अथवा अनर्गल प्रचार को रोकने के लिए एक दूसरे समन्वय बनाकर रखे तथा सभी विभागों में सूचनाओं का सही आदान-प्रदान करते रहने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाय।

Read More »

दहेज के मुकद्दमों में कराया समझौता

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला सुलह-समझौता केन्द्र में 4 पक्षकारों के बीच दहेज के मुकद्दमें में श्रीमती हरजीत कौर बनाम सोमवीर सिंह आदि निवासी रूदायल, सहपऊ से सम्बन्धित न्यायालय सिविल जज व वीरेन्द्र सिंह बनाम सुनील निवासी मोतीराय थाना चन्दपा, हाल निवासी सोखना से सम्बन्धित न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के मध्य अच्छी तरह समझा-बुझाकर सुलह समझौता कराया गया। चारों पक्षकार राजीनामा से सन्तुष्ट होकर खुशी-खुशी अपने घर जिला सुलह समझौता केन्द्र से गये तथा अपना मुकद्दमा सुलह समझौता के आधार पर समाप्त कराने को सहमत हुये। सुलह समझौता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ सदस्या श्रीमती मधुवाला विमल के द्वारा कराया गया।

Read More »

नुमाइश में मारपीट व हंगामा के 4 आरोपी गिरफ्तार

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में ईदगाह रोड पर चल रही हिन्दू-मुस्लिम एकता सांस्कृतिक प्रदर्शनी में कल देर शाम सामान बदलने को लेकर दुकानदार व ग्राहकों के बीच जमकर विवाद हो गया और इस विवाद में लाठी डण्डा आदि चलने लगे जिससे नुमाइश में अफरा तफरी का माहौल बन गया और पुलिस को स्थिति को संभालने के लिए लाठियां फटकारनी पडीं वहीं घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
उल्लेखनीय है कि बीती कल देर शाम नुमाइश में खिलौना बदलने को लेकर दुकानदार व ग्राहकों के बीच हुए संघर्ष के बाद दुकानदार अमजद अली पुत्र मौ. असलम निवासी नूरपुर बिजनौर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है जिसमें आकाश पुत्र राजवीर व इन्द्रजीत पुत्र गिर्राज निवासीगण अगसौली, बौबी पुत्र होरीलाल निवासी पथवारी गेट पुरदिलनगर, धर्मेन्द्र पुत्र सतेन्द्र निवासी पांयदापुर हसायन तथा पूजा पुत्री बिजेन्द्र सिंह निवासी बारूबली सासनी के अलावा अन्य 10 लोगों को नामजद किया गया है और रिपोर्ट में एकराय से मारपीट, गाली गलौज, छेडछाड, तोडफोड व लूट आदि के आरोप लगाये गये हैं। पुलिस ने उक्त मामले में नामजद चारों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Read More »