Friday, September 20, 2024
Breaking News

नामांकन में अव्यवस्थाओं का माहौल

टूंडलाः जन सामना ब्यूरो। तहसील प्रशासन द्वारा नामांकन प्रक्रिया तो शुरू करा दी गई लेकिन व्यवस्थाएं दुरूस्त नहीं की गई। इंटरनेट की व्यवस्था न होने के कारण आरओ और एआरओ को प्रक्रिया आॅनलाइन कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पडा। तहसील प्रशासन द्वारा पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं कराई गई है। कर्मचारियों को दूसरे लोगों द्वारा बाहर से पानी खरीदकर पीने को विवश होना पड रहा है।

Read More »

कवि सम्मेलन 12 को

टूंडलाः जन सामना ब्यूरो। राधा किशन धाकरे की स्मृति में रामकृष्ण स्मृति संस्थान द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार रात्रि आठ बजे से गांव नगला सिंघी में किया जाएगा। सम्मेलन में हास्य और व्यंग्य के अलावा ओज से ओत प्रोत कवि काव्य पाठ करेंगे।

Read More »

भाजपा नेत्री शुक्रवार को करेंगी नामांकन

टूंडला। भाजपा नेत्री नीलम दिवाकर शुक्रवार सुबह 10 बजे समर्थकों के साथ तहसील पहुंचेंगी। वह दीपा का चैराहा होते हुए मैन बाजार, भारत माता चैक, सब्जी मंडी होते हुए तहसील पहुंचेंगी।

Read More »

हड़ताल को लेकर उग्र हुए अधिवक्ता

18वें दिन भी जारी रही हडताल
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर तहसील परिसर में चल रहा बार एसोसिएशन का धरना-प्रदर्शन 18वें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने मांग पूरी न होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है।
पूर्व बार अध्यक्ष सलीम खां के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज होने से नाराज अधिवक्ता तहसील परिसर में धरने पर हैं। गुरूवार को प्रदर्शन करते हुए बार अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने कहा कि हडताल में समर्थन करने वाले बैनामा लेखकों के लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी जा रही है। प्रशासन हडताल समाप्त कराने की बजाय उसे और भडकाने का काम कर रहा है। यदि शीघ्र ही अधिवक्ता की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो मजबूरन अधिवक्ता सडक पर उतरने को विवश होंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। कई बार मांग करने के बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है।

Read More »

पेंशन भोगियों की समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक 14 को

इटावाः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.ने बताया कि जनता दर्शन के दौरान गत दिवस जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद दिलीप मिश्रा द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि वर्ष 2016 के पूर्व पेन्शन भोगियों / पारिवारिक पेंशन भोगियों की पेंशन संशोधन के संबंध में संबंधित विभागों द्वारा पेंशनरो की पेंन्शन संशोधन संबंधी कार्यवाही नही किया जा रहा है तथा कुछ विभागों में पेंशन संशोधन का कार्य में शिथिलता बरतने के कारण पेन्शनरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Read More »

सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट का प्रथम प्रशिक्षण 11 नवंबर को

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु मजिस्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नामांकन कार्य समाप्ति पर है, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 11 नवंबर, नाम वापसी 13 नवंबर चुनाव चिन्हों का आवंटन 14 नवंबर तथा मतदान 29 नवंबर नियत है निर्वाचन कार्य निष्पक्ष्, निर्भीक सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट  /जोनल मजिस्ट्रेट , पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम का गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण दिलाये जाने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट का प्रथम प्रशिक्षण 11 नवंबर को मजिस्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे करा दे उसके बाद क्षेत्र का भ्रमण कार्यक्रम 11 व 12 नवंबर को कराकर दिये गये बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट भी प्राप्त कर ले। कोई कमी हो तो उसे दुरस्त करा ले। प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्टेªट/जोनल मजिस्टेªट अपनी दो-दो फोटो पासपोर्ट साइज लाये।

Read More »

डेरी फार्मिंग व वरमी कम्पोस्ट का निःशुल्क प्रशिक्षण 13 से

इटावाः जन सामना ब्यूरो। सामाजिक उत्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में जनपद के ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार युवा वर्ग के लिए डेरी फार्मिंग व वरमी कम्पोस्ट का निःशुल्क प्रशिक्षण दि0 13 नवम्बर से, ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण (महिलाओ हेतु) दि. 23 नवम्बर से एकलब्य युवा केन्द्र स्थित कार्यालय में दिया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक टी. आर. वर्मा ने बताया कि इस हेतु बी. पी. एल. सूचीं में अंकित युवाओ को प्राथमिकता दी जायेगी, अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 पास होना चाहिए।

Read More »

लीगल अवयरनेस कार्यक्रम आयोजित

इटावाः जन सामना ब्यूरो। पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार पुण्डीर के आदेशानुसार आज पंचशील इण्टर कालेज सराय ऐसर में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर लीगल अवयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्ण कालिक सचिव द्वारा इम्पावरमेन्ट आफ अण्डर प्रिवलेज्ड परसन्स आन न अकेजन आॅफ विधिक सेवा दिवस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दिब्यांग, महिलायें एवं ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम है वह निःशुल्क विधिक सहायता के हकदार हैं।

Read More »

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराने के निर्देश

इटावाः जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी / उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी. के. श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 17 में द्वितीय चरण के मतदान एव मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रेक्षक के पद पर आलोक कुमार पाण्डेय, विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिकी विकास तथा एन. आर.आई. विभाग, संयुक्त प्रबन्ध निदेशक पिकप तथा संयुक्त अधिशासी निदेशक उद्योग बन्धु उ.प्र. लखनऊ को प्रेक्षक के पद पर तैनात किया गया है। जनपद में मतदान 26 नवम्बर एवं मतगणना 01 दिसम्बर को सम्पन्न करायी जायेगी। संबंधित अधिकारी 23 नवम्बर को जनपद पहुंचेगें, मतदान की समुंचित तैयारियो के बारे में संबंधित अधिकारिये से समीक्षा करेगे। निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण करेगे एवं मतदान संबंधी समस्त तैयिरयो का सूक्ष्म निरीक्षण कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान हेतु सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेगे, मतदान दिवस पर निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण कर पर्यवेक्षण करेगे।

Read More »

भाजपा की पार्षद टिकट न मिलने पर हुये मायूस

मीडिया से बयां किया अपना दर्द-कहा हुयी अनदेखी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बीती सायं घोषित हुयी भाजपा पार्षदों की सूची में कई ऐसे पार्षद पद के दावेदार बिना टिकट रह गये, जिन्हें पक्का विश्वास था कि टिकट उनको ही मिलेगी। इसीलिए वे काफी समय पहले से तैयारी कर रहे थे और जनता के बीच जा जाकर पार्टी की नीतियांे का बखान कर रहे थे मगर जब अरमान टूटे तो रहा नहीं गया और भाजपा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य नानक चंद्र अग्रवाल के आवास पर मीडिया से अपना हाल बयां किया।
इसमें वार्ड नंबर 12 से भाजपा की पार्षद टिकट को उम्मीद लगाये बैठे मनोज शंखवार को टिकट न मिलने पर बताया कि वे काफी समय से सक्रिय थे पूरे तन, मन, धन से। लेकिन पार्टी ने वीरपाल शंखवार को टिकट दे दिया। जबकि वह कांग्रेस, बसपा व सपा में भी रह चुका है।

Read More »