Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट का प्रथम प्रशिक्षण 11 नवंबर को

सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट का प्रथम प्रशिक्षण 11 नवंबर को

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु मजिस्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नामांकन कार्य समाप्ति पर है, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 11 नवंबर, नाम वापसी 13 नवंबर चुनाव चिन्हों का आवंटन 14 नवंबर तथा मतदान 29 नवंबर नियत है निर्वाचन कार्य निष्पक्ष्, निर्भीक सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट  /जोनल मजिस्ट्रेट , पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम का गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण दिलाये जाने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट का प्रथम प्रशिक्षण 11 नवंबर को मजिस्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे करा दे उसके बाद क्षेत्र का भ्रमण कार्यक्रम 11 व 12 नवंबर को कराकर दिये गये बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट भी प्राप्त कर ले। कोई कमी हो तो उसे दुरस्त करा ले। प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्टेªट/जोनल मजिस्टेªट अपनी दो-दो फोटो पासपोर्ट साइज लाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट क्षेत्र भ्रमण पर जाये तो वह रैम्प, पीने का पानी, बिजली, शौचालय, नेट कनेक्ट्रीविटी व वेव कास्टिंग आदि के साथ ही संवेदनशीलता भी रिपोर्ट दे। 12 व 13 नवंबर को हिन्दी भवन पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण भी भली भांति दो पालियों में करा दे। यदि कोई कर्मचारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहता है तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर अन्य कार्यवाही भी कराना सुनिश्चित करें। स्टेशनरी पूरी तरह से निरीक्षण कर सेट/किटो में बनवा ले देख ले उसमें पेन आदि ठीक रहे। इंकपैड सूखा न हो, बैग में क्या क्या स्टेशनरी रखना है उसे भी जान ले स्टेशनरी में लिफाफे आदि सामग्री जो ए टु जेड की भांति पूरी तरह सुरक्षित रहे। बैग में मेडिकल संबंधी दवा भी रहे। मतपत्र लेखा महत्वपूर्ण पत्र है इसे अतिरिक्ति भी रखे। पोलिंग पार्टियों के रवाना स्थल, मतगणना, मतपत्र, यातायात आदि बिन्दुओं पर भी चर्चा हुयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, केदारनाथ सिंह, एडीएम विद्याशंकर सिंह, शिवशंकर गुप्ता, संदीप गुप्ता, डीएफओ आदि सहित एसडीएम, एआरटीओ, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि भी उपस्थित रहे।