पकड़े गये अभियुक्त भोला जाट का पुलिस अभिरक्षा से छुडा कर भागे थे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ पुलिस ने द्वारा आगरा जोन से 15 हजार रूपये का इनामी बदमाशों सहित तीन लोगो को क्रिमिनल इण्टेलीजेन्स विंग के सहयोग से दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्तों में एक सुपारी किलर भी बताया गया। पुलिस ने बचने के लिए अभियुक्तों ने सीधे फायंरिंग भी की थी। उक्त घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी आजय कुमार पाण्डे ने वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि जनपद में शान्ति – व्यवस्था, अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा गस्त एवं चैकिंग के निर्देश दिये गये थे।
रेलवे ट्रैक पर मिला व्यक्ति का शव
पुलिस आधार कार्ड से परिजनों से साध रही है सम्पर्क
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र चुल्हावली रेलवे फाटक के समीप रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति का शव पडा मिला। सूचना पर पहुची पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही मृतक के पास मिले आधार कार्ड के पते पर परिजनों को सूचना भेजी है। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव चुल्हावली रेलवे फाटक के समीप आज सुबल लगभग 65 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पडा होने की सूचना क्षेत्रीय लोगो द्वारा इलाका पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम अवतारी यादव पुत्र स्वरूप यादव निवासी कृष्ण नगर शंकरपुरी नई दिल्ली पुलिस ने बताया। पुलिस ने कहा आधार कार्ड के आधार पर परिजनों से सम्पर्क किया जा रहा है। शव को जिला अस्पताल का0 जयपाल सिंह थाना टूण्डला लेकर आये।
यूपी एससीएसटी आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि नही हुई जनपद की सड़कें गड्डा मुक्त
जनप्रतिनिधियों को जनता की सेवा करनी चाहिए अपराधियों की हिमायत नही- सुरेन्द्र सिंह नायक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष ने मुख्यालय के पास बने सर्किट हाउस में पकत्रारों से वार्ता करने के साथ शहर से जुडी समस्यों के बारे में जानकारी करते हुए जनपद में हुए विकास कार्यो की जानकारी ली। वही प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश को गढ्ढा मुक्त सड़कों के बारे में कहा कि प्रदेश सरकार ने हर जनपद के अधिकारियों को सडके गड्डा मुक्त करने के आदेश दिये है।
भूत पूर्व सैनिक/आश्रित प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना आनलाइन 30 नवंबर तक करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भूतपूर्व सैनिक/आश्रितों को प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2017-18 के आवेदन पत्र केएसबी की बेवसाइट www.ksb.gov.in पर आनलाइन फार्म 30 नंबर 2017 तक आवेदन कर सकते है तथा केएसबी के निर्देशानुसार जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा उक्त आदेवन पत्रों को प्राप्त होने की तिथि से 5 कार्य दिवस के अन्दर राज्य सैनिक बोर्ड को भेजना होगा। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0कर्नल आरपी यादव (अ0प्रा0) ने बताया कि आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता प्राप्त अंक 60 प्रतिशत होना अनिवार्य है।
Read More »वादों का चिन्हांकन कर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराये निस्तारण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। न्यायमूर्ति, न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों को उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 17 सितंबर 2017 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जायेगी। प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अधिकाधिक वादों का चिन्हांकन कराकर वादों का राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। यह जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक, एडीएम प्रशासन समस्त एसडीएम आदि को निर्देश दिये है कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु विभागीय हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुए शासन तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करे।
Read More »गड्ढायुक्त सड़कों की मरम्मत हेतु विशेष अभियान चलाने के मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश में वर्षा काल उपरान्त
गड्ढामुक्त की गयी सड़कों का नवीनतम स्थिति का निरीक्षण कर सम्बन्धित विभागों के अभियन्ताओं को आगामी 30 सितम्बर तक देना होगा प्रमाण पत्र: राजीव कुमार
सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को आगामी 24 घंटे में सम्बन्धित
विभागों को कराये गये गड्ढामुक्त सड़कों एवं अवशेष गड्ढायुक्त सड़कों का
विस्तृत विवरण विभागवार उपलब्ध कराना अनिवार्य: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश में वर्षा काल उपरान्त गड्ढायुक्त सड़कों की मरम्मत हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। पूर्व में गड्ढामुक्त की गयी सड़कों की नवीनतम स्थिति का निरीक्षण कर सम्बन्धित विभागों के मुख्य अभियन्ताओं को आगामी 30 सितम्बर तक इस आशय का प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में कौन-कौन सी सड़कें, कितने कि0मी0 गड्ढे विहीन हो चुकी हैं और वर्तमान में कितनी गड्ढ़ायुक्त सड़कें हैं। मुख्य सचिव राजीव कुमार आज अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में बैठक कर लोक निर्माण विभाग, गन्ना, नगर विकास, मण्डी, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, पंचायतीराज एवं आवास विकास सहित सम्बन्धित विभागों के अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों तथा विभागाध्यक्षों को निर्देश दे रहे थे।
अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेले का 18, 19 व 20 सितंबर को भव्य तरीके से कराने की करें तैयारी: डीएम
कृषि, स्वास्थ्य, मत्स्य, कार्यक्रम, विकास, डीआईओएस, बीएसए आदि 16 विभाग प्रर्दशनी लगाये: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डीएम राकेश कुमार सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत प्रत्येक ब्लाक में तीन-तीन दिन अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला संगोष्ठी आदि का भव्यता के साथ आयोजन के सन्दर्भ में एक समीक्षा बैठक की गयी थी जिसमें अधिकारियों से कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत जिलास्तरीय जो अवशेष कार्यक्रम जिसकी तिथि 18, 19 व 20 सितंबर निर्धारित की गयी है। कार्यक्रम अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर में किया जाना है
फसल ऋण मोचन योजना लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए एक वरदान
सबका साथ सबका विकास सरकार की मंशा सभी के चेहरों पर खुशहाली लाना ही सरकार का उद्देश्य
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सबका साथ सबका विकास सरकार की मंशा के अनुरूप सभी के चेहरों पर खुशहाली लाना ही सरकार का उद्देश्य है। यदि किसान खुश है तो देश खुश है। इसलिए वर्ष 2022 का देश के प्रधानमंत्री जी ने जो सपना देखा है किसानों की आय का दोगुना करना है जिसके लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है।
स्वच्छता ही सेवा वृहद अभियान को सफल बनाये
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य स्वच्छता ही सेवा वृहद अभियान केे सफल बनाने के आदेश समस्त एसडीएम खंड विकास अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आदि अधिकारियों को दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह को निर्देश दिये कि वे विकास खंडवार जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाये जाने संबंधी कार्यवाही करे तथा इसकी प्रगति की आख्या से अवगत कराये।
Read More »मदरसों की सूचना पोर्टल पर अपलोड करने की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर को
इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। रजिस्ट्रार, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ के पत्र मदरसा पोर्टल www.madarsaboard.upsde.gov.in पर समस्त मान्यता प्राप्त मदरसों व्दारा अपनी सूचनायें 15 सितम्बर 2017 तक अपलोड की जानी है। अन्तिम तिथि के उपरान्त मदरसों का वेब पोर्टल पर अपलोडिंग Freeze कर दी जायेगी और तदुपरान्त मदरसों व्दारा डाटा अपलोड नहीं किया जायेगा और रजिस्ट्रेशन संभव नहीं होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने वेबसाइट के अवलोकन से मदरसा पोर्टल की प्रगति में रूचि नहीं ली जा रही है। यदि अन्तिम तिथि तक मदरसों व्दारा रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व मदरसा के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यो का उनका स्वयं का होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने शासन की मंशानुसार मदरसा पोर्टल पर मदरसा के रजिस्ट्रेशन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार 15 सितम्बर 2017 तक डाटा अपलोड अवश्य करायें।
Read More »