Monday, September 23, 2024
Breaking News

रेस्ट्रोरेंट संचालक की दबंगई अपनी बेटी को लेने पहुची मां को धक्का देकर भगाया

कानपुरः अर्पण कश्यप। शहर मे कोचिंग और रेस्टोरेंट का बिजनेस चरम पर है। जहाॅ देखो अवैध रेस्टोरेट काले शीशे चढे होटल कोचिंग देखे जासकते हैं। यहां लड़के लड़कियां अपनी जिन्दगी आजादी से जीने के लिये स्वतन्त्र हो जाते हैं। कुछ देर के लिये ही सही पर अपने फैसले खुद लेने का अधिकार उन्हें हो जाता है। चाहे वो सही हो य गलत। नयी पीढ़ी के लिये आरामगाह और परिजनों के लिये सिरदर्द बने है ये। रेस्टोरेंट के नाम पर चल हुक्काबार पुलिस के लिये तो एकस्ट्रा आमदनी का साधन है जिसकी वजह से पुलिस इन पर रोकथाम लगाने मे नाकाम है ।
ऐसा ही मामला कानपुर के थाना बर्रा क्षेत्र का है जहाॅ हाईवे पर स्थित रेस्टोरेंट मे बर्थ डे पार्टी का आयोजन था। आयोजनकर्ता गौरव राजपूत अपने कोचिंग के दोस्तों के साथ बर्थ डे पार्टी मना रहे थे जिसकी सूचना पार्टी मना रही एक फीमेल फ्रेंड के परिजनों को मिली। जिससे लड़की की माॅ व भाई अपनी बेटी को लेने रेस्टोरेंट पहुचे। जहां पार्टी कर रहे अन्य साथी ने मिलकर लड़की के भाई को मारना शुरू कर दिया जिसमे रेस्टोरेंट संचालक ने भी माॅ व भाई को धक्का देकर भगाने का प्रयास किया।

Read More »

किसान दिवस का आयोजन 17 जनवरी को

कानपुर देहातः जन सामना संवाददाता। प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कराया जायेगा। उक्त के क्रम में माह जनवरी 2018 में किसान दिवस का आयोजन 17 जनवरी को विकास भवन के सभागार कक्ष में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया जायेगा। किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग कृषि, ऊर्जा, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, गन्ना एवं रेशम विभागों के अतिरिक्ति कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीड बंक मैनेजर तथा इंश्योरेन्श कम्पनी के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी उप कृषि निदेशक ने दी है।

Read More »

भुगतान के नाम पर खानापूरी को लेकर सांसद को ज्ञापन

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। सेबी द्वारा पीऐसीएल लि0 के ग्राहकों को भुगतान के नाम पर खापापूरी करने के संदर्भ में एएसआईओ के जिलाध्यक्ष विकास त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल भाजपा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले से उनके निवास पर मिला तथा वित्तमंत्री के नाम एम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से 22 अगस्त 2014 को सेबी ने कं0 पीसीएल के कारोबार को असंवैधानिक बताते हुए कं0 की योजनाओं को बंद करा दिया साथ ही आदेश दिया कि कं0 अपने ग्राहकों का भुगतान तीन माह के अन्दर करे। पीएसीएल के प्रअंधन ने सेबी के आदेश के विरूद्ध ट्रिब्यूनल कोर्ट में अपील की वहां से राहत न मिलने पर कं0 ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश दिया गया था कि कं0 की सम्पत्तियों को बेंचकर ग्राहकों का भुगतान कराया जाये। कहा इसको लेकर बीते छै माह से पूरे देश में आन्दोलन हो रहे है लेकिन नतीजा कुछ नही निकला वहीं बीती 2 जनवरी को सेबी ने उन ग्राहकों से भुगतान हेतु आवेदन मांगे जिनकी कुल धनराशि 2500रू0 मात्र या उससे कम है, यह सूचना कवेल इंटरनेट साइट पर उपलब्ध है, जबकि इसे समाचार पत्रों के माध्यम से प्रसारित करना चाहिये थो। कहा आवेदन केवल आॅनलाइन मांगे जा रहे है और अंतिम तिथि 28 फरवरी 2018 रखी गयी है जबकि पीएसीएल कं0 के अधिकांश ग्राहक ग्रामीण आंचलो से है जहां इंटरनेट सुविधा नही है न ही सभी के पास मोबाइल है और लोग इंटरनेट चलाना भी नही जानते है ऐसे में ग्राहकों को अपनी रकम डूबती नजर आ रही है।

Read More »

प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें युवजनसभा के कार्यकर्ता

कानपुर नगर,जन सामना संवाददाता। कानपुर ग्रामीण समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव के निर्देशानुसार समाजवादी युवजन सभा की विशेष बैठक सपा ग्रामीण कार्यालय में जिला अध्यक्ष मनाज शुक्ला के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होने विधानसभा अध्यक्षकों तथा पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होने कहा कि आगामी 27 जनवरी को सभी युवजनसभा के कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में बढ-चढ कर हिस्सा ले साथ ही अपने अपने क्षेत्रों में बूथवार ज्यादा से ज्यादा वोटरो का नाम नई लिस्ट में शामिल कराये और वोटरो को सपा पार्टी से जोडने का काम करें। कहा कोई भी संगठन असंगठित होकर ऊंचाईया नही प्राप्त कर सकता है। हम सभी को एक होकर एकमत होकर पार्टी के लिए काम करना है और पार्टी को ऊंचाईयों तक पहुंचाना है। कहा हमारे अध्यक्ष युवा है और वह युवाओं की क्षमता को पहचानते है इस लिए ज्यादा से ज्यादा युवको का वह उत्साहवर्धन कर रहे है। उन्होने कहा कि मेहनत कर हम अन्य फंटलो से ज्यादा अपना मजबूत फं्रटल बनायेगे और अखिलेश जी का सपना पूरा करेगे।

Read More »

रोजगार मेला सेवायोजन कार्यालय में 19 जनवरी को

कानपुर देहातः जन सामना संवाददाता। जिला सेवा योजना कार्यालय कानपुर देहात में बेरोजगारों के लिए 19 जनवरी को कार्यालय परिसर में 4 कम्पनियों/संस्थाओं द्वारा साक्षात्कार/लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसमें नेवा भारोत्त्तोलर्स द्वारा एसआर के लगभग 300 पदों हेतु पुरूष अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी। शिव शक्ति बायो टेक्नोलाॅजी लिमिटेड द्वारा बिक्री कार्यकारी के लगभग 65 पदों हेतु पुरूषों एवं महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी, जी 4 प्रा0लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड के लगभग 600 पदों हेतु पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार इंडिया थमैंट सीओ लिमिटेड द्वारा टेनी वेल्डिंग मास्टर के 101 पदों हेतु पुरूष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी।

Read More »

भीषण जाड़े से प्रभावित हुआ जनजीवन

चकरनगरः इटावा। ‘धन के पंद्रह मकर पचीस, चिल्ला जाड़े हैं चालीस।’ यह बुजुर्गों की बनाई कहावत कहीं गलत नहीं है। इस समय ठंड अपनी यौवना अवस्था पर है जिसके चलते पशु-पक्षी, वृद्ध पुरुष-महिला बुरी तरह प्रभावित है। यहां तक कि ठंड के प्रकोप से कई जीवधारियों के प्राण पखेरू भी उड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्दी का प्रकोप इस वक्त अपनी यौवना अवस्था पर है जिसके दुष्परिणाम स्वरूप जंगलों में बिहार करने वाले पशु पक्षी बुरी तरह कुप्रभावित हैं और वृद्ध महिला व पुरूष भी बेहद परेशान है। दिन में टेंप्रेचर सामान्य हो जाने पर राहत की सांस मिल जाती है लेकिन रात्रि के वक्त पढ़ने वाला कोहरा व पाला जिससे ठंड के असर से बहुत सारे जीवधारी बेहद परेशानी की स्थिति में है। एक पक्षी जिसका नाम यहां पर लोग इसे पीली पैर वाली चिड़िया के नाम से जानते हैं। इस पक्षी को सुबह देखा गया कि एक पेड़ के नीचे सर्दी के प्रकोप से कुप्रभावित होकर उसके प्राण पखेरू उड़ गए और इसका शरीर मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ मिला।
उमेश चंद्र मिश्रा (55 वर्षीय) बताते हैं कि ठंड का प्रकोप प्रतिवर्ष बढ़ता ही जाता है। चाहे भले ही थोड़े दिनों को पड़े लेकिन सर्दी का प्रकोप इतनी तेज गति से बढ़ जाता है कि जीवधारी इसे झेल पाने में मुंहताज हो जाता है। 55 वर्षीय जय नारायण मिस्त्री बताते हैं कि हमारे घर की मुसीबत रहमदिल तो देख ही नहीं सकता सर छुपाने के लिए कहीं भी छत नहीं है सिर्फ छप्पर, टीनटप्ण डालकर किसी तरीके से जीवन यापन कर रहा हूं। कई बार कॉलोनी प्राप्त करने के लिए प्रयास किए गए लेकिन पैसा पास में ना होने के कारण मुझे आज तक कॉलोनी प्राप्त नहीं हुई। सिर्फ वर्तमान प्रधान श्रीमती मिथिलेश कुमारी ने मुझे एक शौचालय स्वच्छता अभियान के चलते जरूर दे दिया है जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं। सर्दी से बचाव के लिए हमारे पास सिर्फ जंगल की लकड़ी ही एक सहारा है इसके अलावा सारी रात सर्दी में ठिठुर-ठिठुर कर काटता हूं। 75 वर्षीय प्यारेलाल का मानना है कि लगातार तीन दिन पड़े पाली ने सर्दी का मिजाज ही बदल दिया है इससे सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है सामान्यतया मौसम में आद्रता भी बढ़ी है जिसके चलते कोहरा या यूं कहें कि यह धुंध शाम से ही छाकर सुबह कभी-कभी 11या12 बजे तक बनी रहती है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। 

Read More »

पुत्र व पुत्री के रहते लावारिस जिंदगी जीने को मजबूर वृद्ध मां

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। यह कहावत सच ही है कि पूत सपूत तो क्या धन संजय और पूत सपूत तो क्या धन संचय लेकिन इसके अलावा भी समाज में कई ऐसे वाक्ये सामने नजर आते है जिससे मां-बेटे के निश्ते में सवालिया निशान लग जाता है तब जब एक पुत्र के रहते मां रोटियों के लिए दर-दर भटकती है। कुछ ऐसा ही वाक्या सामने आया है जिसमें एक वृद्ध मां अपने पुत्र और पुत्री के रहने भूखी सोती है।
कानपुर नगर के ही थाना बिधनू के ग्राम सकरापुर में रहने वाली वृद्ध कमला की कहानी कुछ ऐसी ही हैं कमला अपने पुत्र और पुत्री के उत्पीडन का शिकार है और डीएम की चैखट पर अपनी फरियाद लेकर पहुंची। उन्होंने बताया कि उनकी उम्र 75 वर्ष की है, उसके खाने के लिए घर में एक दाना भी नही है और न ही पहनने-ओढने के लिए कपडे। वह आस-पास के लोगों के भरोसे समोसे खाकर जिंदा है। बताया कि उसका पुत्र सोनू उसे खाने को कुछ नही देता, मांगने पर मार-पीट करता है। कहा किसी की सहायता से वह अपनी फरियाद जिलाधिकारी के पास लेकर आयी है।

Read More »

आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका करेंगी 17 जनवरी को हड़ताल

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0 कानपुरयूनिट की बैठक आशा देवी मंदिर प्रांगण कल्यानपुर में आयोजित की गयी। बैठक में जनपद के विभिन्न ब्लाकों से आयी आंगनवाडी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर हीरावती ने बताया कि आगामी 17 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल की जायेगी और इसी हडताल के सम्बन्ध में रणनीति बनाये जाने के लिए यह बैठक आयोजित की गयी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उ0प्र0 की सरकार के द्वारा लिखित आदेश किया गया था कि हमारी सरकार बनने के बाद ही 120 दिन में आंगनवाडी कार्यकत्रियों की तस्वीर को बदल देंगे लेकिन ऐसा नही हुआ और यह आगंनवाडी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को दख है।

Read More »

केक काटकर मनाया सांसद डिम्पल यादव का जन्मदिन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी नगर ग्रामीण इकाई ने सपा सांसद डिम्पल यादव का जन्म दिन सपा ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट में मनाया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव ने की तथा केक काटा।
राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि कन्नौज की सांसद है और कन्नौज में परेशान हो रहे आलू किसानों की समस्याओं को लेकर तथा वहां की स्थानीय समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्षरत रहती है। कहा कि वह अपनी शीर्ष स्तर की शैक्षिम योग्यता प्राप्त होने के बावजूद अपने परिवार को समाजवादी आन्दोलन को बेहतर मानते हुए सहयोग के लिए सेवा हेतु राजनैतिक क्षेत्र में उतर कर आज भी किसानों व स्थानीय मुददरों पर अपनी आवाज बुलन्द करती रहती है।

Read More »

जन कल्याण समाजसेवा समिति ने बांटी खिचड़ी

कानपुर, प्रियंका तिवारी। मकर संक्रांति की अवसर पर शहर में जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। शहर में मकर संक्रांति की धूम जगह जगह दिखी। इसी क्रम में गोपालनगर जनकल्याण समाज सेवा समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष त्रिवेणी शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में गोपालनगर आरा मशीन के निकट विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें शिव चंद्र सिंह पटेल व जयप्रकाश उमराव ने बताया कि उनकी संस्था गोपालनगर जनकल्याण समाज सेवा समिति एक सामाजिक संस्था है और यह खिचड़ी भोज का आयोजन व्यपारी भाइयों एवं क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से किया जा रहा है। हमारा किसी राजनीतिक दल से कोई सरोकार नहीं है यह समिति समाज सेवा की भावना से कार्य करती है हमारे जीवन का उद्देश्य है मानव सेवा है।

Read More »