Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोजगार मेला सेवायोजन कार्यालय में 19 जनवरी को

रोजगार मेला सेवायोजन कार्यालय में 19 जनवरी को

कानपुर देहातः जन सामना संवाददाता। जिला सेवा योजना कार्यालय कानपुर देहात में बेरोजगारों के लिए 19 जनवरी को कार्यालय परिसर में 4 कम्पनियों/संस्थाओं द्वारा साक्षात्कार/लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसमें नेवा भारोत्त्तोलर्स द्वारा एसआर के लगभग 300 पदों हेतु पुरूष अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी। शिव शक्ति बायो टेक्नोलाॅजी लिमिटेड द्वारा बिक्री कार्यकारी के लगभग 65 पदों हेतु पुरूषों एवं महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी, जी 4 प्रा0लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड के लगभग 600 पदों हेतु पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार इंडिया थमैंट सीओ लिमिटेड द्वारा टेनी वेल्डिंग मास्टर के 101 पदों हेतु पुरूष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 18 जनवरी तक अप्ररान्ह के 3 बजे तक अपना बायोडाटा जिला सेवायोजन कार्यालय में जमा कर सकते है अथवा आनलाइन  sewayojan.up.nic.in में भी अपने पंजीयन आईडी के माध्यम से कर सकते है। सेवायोजन कार्यालय का आनलाइन पंजीयन होना अनिवार्य है। साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों सहित 19 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय में उपस्थित हो। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने दी है।