Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भुगतान के नाम पर खानापूरी को लेकर सांसद को ज्ञापन

भुगतान के नाम पर खानापूरी को लेकर सांसद को ज्ञापन

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। सेबी द्वारा पीऐसीएल लि0 के ग्राहकों को भुगतान के नाम पर खापापूरी करने के संदर्भ में एएसआईओ के जिलाध्यक्ष विकास त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल भाजपा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले से उनके निवास पर मिला तथा वित्तमंत्री के नाम एम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से 22 अगस्त 2014 को सेबी ने कं0 पीसीएल के कारोबार को असंवैधानिक बताते हुए कं0 की योजनाओं को बंद करा दिया साथ ही आदेश दिया कि कं0 अपने ग्राहकों का भुगतान तीन माह के अन्दर करे। पीएसीएल के प्रअंधन ने सेबी के आदेश के विरूद्ध ट्रिब्यूनल कोर्ट में अपील की वहां से राहत न मिलने पर कं0 ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश दिया गया था कि कं0 की सम्पत्तियों को बेंचकर ग्राहकों का भुगतान कराया जाये। कहा इसको लेकर बीते छै माह से पूरे देश में आन्दोलन हो रहे है लेकिन नतीजा कुछ नही निकला वहीं बीती 2 जनवरी को सेबी ने उन ग्राहकों से भुगतान हेतु आवेदन मांगे जिनकी कुल धनराशि 2500रू0 मात्र या उससे कम है, यह सूचना कवेल इंटरनेट साइट पर उपलब्ध है, जबकि इसे समाचार पत्रों के माध्यम से प्रसारित करना चाहिये थो। कहा आवेदन केवल आॅनलाइन मांगे जा रहे है और अंतिम तिथि 28 फरवरी 2018 रखी गयी है जबकि पीएसीएल कं0 के अधिकांश ग्राहक ग्रामीण आंचलो से है जहां इंटरनेट सुविधा नही है न ही सभी के पास मोबाइल है और लोग इंटरनेट चलाना भी नही जानते है ऐसे में ग्राहकों को अपनी रकम डूबती नजर आ रही है। जिन ग्राहको के आवेदन 28 फरवरी तक नही पहुंच पायेंगे उनका क्या होगा, भुगतान कब शुरू होगा तथा 2500 रू0 से अधिक के भुगतान कब शुरू होगे क्योंकि कई ग्राहको का लाखो रू0 कं0 की योजनाओं में लगा है। उन्होने सांसद देवेन्द्र सिंह भोले को ज्ञापन सौंक भुगतान शीघ्र कराने की मांग की। इस अवसर पर विकास त्रिपाठी, रोहित शुक्ला, डा0 दीप कुमार, मनोज कुमार, अशोक कुमार, सुमन सिंह, सुमन बाजपेई आदि मौजूद रहे।