Monday, September 23, 2024
Breaking News

नीली बत्ती लगाकर ट्रक लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार

इटावाः राहुल तिवारी। विगत काफी समय से जनपद इटावा व आस-पास के जनपदों में चीनी/ गेंहू आदि लदे ट्रकों की लूट की घटनाएं लगातार हो रही थी। इन घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी सैफई के कुशल नेतृत्व में थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत में हुयी चीनी के ट्रक की लूट में वांछित / वारन्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में आज जनपद हरदोई से दिनांक 17.07.2017 को चीनी से लदे ट्रक को लूटकर उसके चालक व क्लीनर को बांधकर थाना सैफई क्षेत्र में फेके जाने की घटना का सफल अनावरण करते हुए क्राइम ब्रांच इटावा व थाना सैफई पुलिस द्वारा एक नीली बत्ती लगी टबैरा गाडी नं0 यूपी 84 डब्ल्यू 8125 में बैठे सात व्यक्तियों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनाबरण किया गया। इस सम्बन्ध में थाना सैफई पर मु0अ0सं0 186/17 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया था
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण सफेद टवैरा / सफेद बुलेरो गाडी पर नीली बत्ती लगाकर चीनी / गेंहू लदे ट्रकों को ओवर टेक कर रुकवाते थे। जिससे ट्रक के चालक / क्लीनर को ए आर टी ओ द्वारा ट्रक रुकवाने का संदेह होता था। ट्रक रुकने पर गैंग के सदस्य गाडी से उतरकर ट्रक में सवार हो जाते थे तथा ट्रक के ड्राइवर / क्लीनर को गाडी में डाल लेते थे तथा गिरोह के सदस्य स्वयं ट्रक चलाने लगते थे तथा गाडी से ड्राइवर / क्लीनर को अज्ञात स्थान पर छोड देते थे तथा ट्रक का माल गायब करने के बाद ट्रक को भी लावारिस में छोड देते थे। गैंग के सदस्यों में से गोल्डी नामक अभियुक्त की ए आर टी ओ नकल करता था।

Read More »

मार्ग दुर्घटना की रिपोर्ट डेढ़ माह बाद दर्ज

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने करीब डेढ़ माह बाद मार्ग दुर्घटना की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिबियापुर निवासी अनूप कुमार की पत्नी निर्मला देवी ने पुलिस को बताया कि बीती 27 सितंबर की रात करीब 8 बजे मेरे पति अनूप कुमार मेरा भाई लव कुश पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र निवासी बारादौलतपुर मोटरसाइकिल द्वारा दिव्यापुर जा रहे थे। मवई मोड से पहले विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो जीप ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में मेरे पति व भाई की मौके पर मौत हो गई।

Read More »

करोड़ों रूपये की भूमाफियों ने जमीन बेची

औरंगाबादः बुलन्दशहर। यहां पिछले 20 वर्षो में भूमाफियों ने अब तक कस्बे के नगर पंचायत की 200 करोड़ रूपये की भूमी बेचकर ईधर उधर कर दी है। कस्बे में दो तीन तालाबो पर भी जगह पर कब्जा करके अपनी रिआइस बना ली है। स्याना रोड पर गऊषाला की जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया है।

Read More »

दो कारों की टक्कर में इनोबा सवार चार लोग घायल

एक की हालत गम्भीर, अन्य हादसों में कई लोग घायल
फिरोजाबाद, संवाददाता। थाना मक्खनपुर के समीप हाईवे पर दो कारों की भिडन्त में कार सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये। जिसमें युवती को गम्भीर चोट आने पर उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जनपद इटावा के बेबर निवासी 55 वर्षीय हरीराम पुत्र नेम सिंह अपनी पुत्री 18 वर्षीय पूनम, पुत्रबधू 25 वर्षीय श्रीमती निधि पत्नी जितेन्द्र सिंह के साथ नातिन चार वर्षीय कु0 आरोही को दवा दिलाने के लिए इनोबा गाडी द्वारा आगरा के लिए जा रहे थे। उसी दौरान मक्खनपुर हाईवे पर दूसरी ओर से आ रही एक कार की टक्कर से उक्त इनोबा सवार लोग घायल हो गये। जिसमें पूनम को अधिक चोट आने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

Read More »

बहन के घर से लौट रहे वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत

फिरोजाबाद, संवाददाता। टूण्डला से ट्रेन द्वारा अपने घर वापस जा रहे एक वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। जिला अस्पताल पहुचे परिजनों ने वृद्ध की शिनाख्त श्रीराम के रूप में की है। शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम भी कराया गया।
चैकी जीआरपी शिकोहाबाद के जवानों ने मक्खनपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेक पर पडे लगभग 60 वर्षीय वृद्ध के शव को मौके पर पहुच कर उठाने के बाद जिला अस्पताल पहुचा। कुछ समय बाद वृद्ध की तलाश में जिला अस्पताल पहुचे परिजनों ने वृद्ध की शिनाख्त मक्खनपुर थाना क्षेत्र गांव जरारी निवासी 60 वर्षीय श्रीराम पुत्र तुलसीराम के रूप में की गयी।

Read More »

आवारा लोगों को मिला बीस दिन के लिए काम

सुबह से सायं तक नेताजी के साथ लगाना है जिन्दाबाद का नारा
जीत के लिए हर स्तर तक वोटरों को किया जा रहा है लुभाने का कार्य
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। निकाय चुनाव के नामांकन होने के बाद हर वार्ड में प्रत्याशी वोटरों को लुभाने का कार्य कर रहे है। विरोधियों को हर स्तर से मनाने के लिए प्रयास में लगे हुए है। जिससे की वोट अधिक मिलने से उनकी जीत हो सके।
चुनाव की घण्टी बजने के बाद नामांकन कार्य पूरा हो गया है। शहर में अधिकाश क्षेत्रों में सांय होते ही प्रत्याशी वोटरों को अपने लिए वोट करने के लिए मनाने का हर समभवः प्रयास कर रहे है। इतना ही नही शराब के पउआ से लेकर रूपये भी देने का कार्य किया जा रहा है। रात -रात भर लोगो के बीच बैठ कर अपने के लिए वोट करने के लिए पांसा फैका जा रहा है। कुछ इलाकों में तो प्रत्याशियों ने अपने विरोधी के वोट करने के लिए पैसे देकर पर्चा दखल कराने का भी कार्य किया। जिससे विरोधी खेमे से वोटो को काटा जा सके। जिनको एक वोट मिलने की उम्मीद स्वंय को नही है।

Read More »

पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी

हाथरसः नीरज चक्रपाणि सिकन्द्राराऊ कोतवाली पुलिस ने आज फिर एक और तमंचा फैक्ट्री को पकडने में सफलता हासिल की है और पिता-पुत्र को भारी संख्या में अवैध हथियारों के साथ दबोचा है। पुलिस अब उक्त गैंग की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में है।
पुलिस कार्यालय पर आज आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान ने बताया कि एएसपी डा. अरविन्द कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत सीओ आशीष प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा को मुखबिर से अवैध तमंचा फैक्ट्री की सूचना मिली जिस पर पुलिस टीमों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बीती रात्रि को पुरदिल नगर के पूर्वी साइड खेडिया क्रासिंग के पास छापा मारकर 2 लोगों को अवैध हथियार बनाते हुए दबोचा है और इनके पास से भारी मात्रा में बने-अधबने हथियार भी बरामद किये हैं।

Read More »

बसपा प्रत्याशी रितु उपाध्याय के लिए

मुकुल, रामेश्वर व कल्पना का सघन जनसम्पर्क
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी श्रीमती रितु उपाध्याय के लिए आज पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय व श्रीमती कल्पना उपाध्याय मैण्डू रोड क्षेत्र में कई इलाकों में जाकर घर-घर जाकर आशीर्वाद व वोट मांगे तो बसपा प्रत्याशी के पति मुकुल उपाध्याय ने शहर की मुस्लिम व दलित बस्तियों में घर-घर जाकर वोट मांगे तथा क्षेत्रीय लोगों द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।।
पालिका अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी श्रीमती रितु उपाध्याय के लिए आज पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना उपाध्याय ने बसपा प्रत्याशी रितु उपाध्याय के साथ शहर के सिद्धार्थ नगर, विष्णुपुरी, खन्दारीगढी व त्रिवेदी नगर आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर महिलाओं व लोगों से आशीर्वाद लेकर वोट मांगे और बसपा प्रत्याशी रितु उपाध्याय को जिताने की अपील की। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने उनका फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया।

Read More »

प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका अध्यक्ष पद व सभासद पद के प्रत्याशियों को आज नगर निकाय निर्वाचन द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं और चुनाव चिन्ह लेने के लिए तहसील सदर पर प्रत्याशियों की भारी भीड लगी रही तथा चुनाव चिन्ह मिलते ही सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार अभियान में जुट गये हैं।

Read More »

धेनु ग्रीन इंडिया के नेटवर्क में जोड़कर लाखों डकारे

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला नौबस्ता पश्चिमी निवासी राजेंद्र कुमार ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है कि धेनु ग्रीन इंडिया के अनुज कुमार शर्मा, एम डी देवेंद्र प्रकाश तिवारी, सीईओ प्रदीप मिश्रा, अनिल कुमार तिवारी, डायरेक्टर धनंजय द्विवेदी, महेश शंकर शुक्ला ने भारतीय गाय की दुर्दशा एवं उसके उत्थान हेतु एवं भारतीय गाय से प्राप्त अनेकानेक उत्पाद बनाकर मार्केट में विक्रय करने का झांसा देकर उसे अपने नेटवर्क में जोड़ दिया। पीड़ित ने अपने परिवार एवं अपने सगे-संबंधियों एवं पड़ोसियों एवं अन्य परिचितों की गाड़ी खून पसीने की कमाई उक्त लोगों के विश्वास में एफ० डी०, आर० डी० के नाम पर लगभग 3000000 रुपए जमा करा दिए। जमा धन की समय अवधि पूर्ण होने पर जब प्रार्थी ने संबंधित लोगों से भुगतान का प्रयास किया तो पता चला कि कंपनी के खाते में जमा धन है ही नहीं।

Read More »