Thursday, November 28, 2024
Breaking News

रेखा भारद्वाज के म्यूजिक वीडियो में अभिनय करेंगी अभिनेत्री नीतू चंद्रा

रेखाजी के साथ काम करना सपना सच होने जैसा है: नीतू चंद्रा
मुंबईः जन सामना ब्यूरो। राहत फतेह अली खान की सुपर सल्सेसफुल रोमांटिक म्यूजिक वीडियो बंजारे में अभिनय करने के बाद, अभिनेत्री नीतू चंद्रा जल्द ही गायक रेखा भारद्वाज के म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी। इस म्यूजिक वीडियो को संगीतकार अनुपमा राग द्वारा कंपोज किया जाएगा। नीतू इस म्यूजिक वीडियो के लिए लास एंजेल्स में शूटिंग करेंगी।
गायिका रेखा भारद्वाज के साथ काम करने के बारे में नीतू कहती हैं, रेखा जी हमेशा मेरी पसंदीदा गायकों में से एक रही हैं। उनके साथ काम करने का मेरा सपना रहा है। मैं इस अवसर को खोना नहीं चाहती थी। उन जैसी महान कलाकार के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उनकी शैली मेरी ऑल टाइम फेवरिट रही है।
यह पहली बार नहीं है कि दोनों एक साथ काम कर रहे हैं। नीतू और रेखा जी पहले भी थियेटर प्ले ‘उमराव जान’ के लिए मिल कर काम कर चुके हैं। इसमें नीतू ने उमराव जान का किरदार निभाया था और रेखा जी ने संगीत दिया था।

Read More »

पं0 भोलानाथ मिश्र ने बिखेरे शास्त्री संगीत के रंग

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। दयानन्द गल्र्स पीजी कालेज में पं0 भोलानाथ मिश्र का शास्त्रीय गायन सम्पन्न हुआ, जिसका शुभारम्भ प्रचार्या डा0 साधना सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। पं0 भोलानाथ मिश्र ने राग गुर्जरी तोडी, बिलास खानी तोडी में बंदिशो प्रस्तुत की तथा भैरवी में ठुमरी के साथ कजरी, होली तथा भजन प्रस्तुत करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगत में तबले पर उस्ताद नवाब अली तथा सांरगी में पं0 भारत भूषण गोस्वामी थे। इस अवसर पर शास्त्रीय संगीत की छात्राओं ने ज्ञान लाभ प्राप्त किया। सचालन डा0 संगीता श्रीवास्तव ने किया तथा डा0 गणेश प्रसाद गुप्ता, डा0 शालिनी त्रिपाठी, डा0 रूचिमिता पाण्डे, डा0 मीरा निगम, अलका सिंह, शिखा, राजकुमार हवेले एवं कालेज की अन्य शिक्षिओं में उा0 नीता शुक्ला, श0 निवेदिता टण्डन, डा0 ज्योति सक्सेना, डा0 हिना अफशां, डा0 मुकुलिका हितकारी, डा0 प्रज्ञा सहाय आदि उपस्थित रहीं।

Read More »

अंकुर व चंचल बने प्रतियोगिता के प्रथम विजेता

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आपकी खूबसूरती उनकी नजर प्रतियेागिता में शहर के शादी शुदा जोडे ने प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगतिा का यह 13वां संस्करण है जिसमें जोडो एक दूसरे के प्रति अपने प्यार तथा शादी की खूबसूरती को जाहिर करने का मौका मिला। आरएसपीएल लि0 वीनस क्रीम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अंकुर श्रीवास्तव तथा चंचल श्रीवास्तव को विजेता घोषित किया गया। इस दौरान बताया गया कि कार्यक्रम की शुरूआत 17 जनवरी को हुई थी जिसमें आॅडियन्स से लेकर ग्रूमिंग सेंस तक कई सत्र आयोजित किऐ गऐ तथा शहरों में विशिष्ट ग्राण्ड फिनाले के जरिए विजेता जोडे का चयन किया गया, इस संस्करण में अंकुर श्रीवास्तव व चंचल श्रीवास्तव विजयी रहे।

Read More »

शारीरिक फिटनेस में डाइट की होती है बडी भूमिका

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। यदि शरीर को तंदुरूस्त रखना है तो उसके लिए आहार की बडी भूमिका होती है यह बात न्यूट्रिशनिस्ट रक्षा गोयल ने एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होने कहा कि जो लेाग स्वास्थ्य के रिजाॅल्यूशन लेते है उनके अधिकांश स्वास्थ जीवन शेली पर केंद्रित होता है। उन्होने कहा कि हमे शरीर के लिए संतुलित व पोषक तत्व वाले आहार को चुनना चाहिये जिससे संपूर्ण आहार का लाभ मिले। बताया कि शारीरिक गतिविधियों को अच्छा रखने के लिए बादाम जैसे नट्स तथा फ्लैक्स जैसे सीउ्स व ब्रोकोली जैसी सब्जियां बहुत लाभ दायक है। कहा खासकर बादाम 15 पोषक तत्वो का भंडार है तथा इसमें कई अनिवार्य पोषक तत्व है जो हमारे आहार को संपूर्ण और स्वास्थ्यकर बनाते है। कहा इस वर्ष आप स्वयं को अपनी सेहत का उपहार दे ताकि हर निवाले के सााि आपकों संपूर्ण पोषण मिल सके।

Read More »

महापौर ने किया निरीक्षण दिए सफाई के निर्देश

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। महापौर प्रमिला पाण्डे ने गुरूवार को वार्ड 48 की समस्याओं को जानने के लिए नगर निगम व जलकल विभाग के अफसरों के साथ गोविन्द नगर में निरीक्षण को पहुंची। महापौर को लोगो ने सीवर, गंदगी एवं सब्जी मंडी से होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया। महापौर ने वार्ड के पार्को का भी निरीक्षण कर उन्हे दुरूस्त करने के निर्देश दिया। नंदलाल चैराहा पर नागरिकों के साथ मौजूद गोविन्द नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाशवीर आर्य ने महापौर को उफना रहे सीवर को दिखाते हुए कहा कि नाली पर अतिक्रमण एव सीवर के नाले मे जानी न होने के कारण सीवर लाइन आये दिन जाम हो जाती है जिससे ब्लाॅक 8,9,10,11 और एवं 13 ब्लाॅक आदि मोहल्ले सीवर से ऊफना जाते है और लोगों के घरों में सीवर का पानी भर जाता है।

Read More »

कल से शुरू होगा 18वां साईधाम मंदिर महोत्सव

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। प्रेसक्लब कानपुर में आयोजित वार्ता में श्री शनि साई धाम मंदिर के महेन्द्र नाथ शुक्ला तथा रंजीव भदौरिया ने बताया कि गणेश पार्क गांधी नगर स्थित सांई धाम मंदिर का 3 फरवरी से 18वां वार्षिक उत्सव मनाया शुरू हो रहा है जिसका आरम्भ सांई बाबा की कलश यात्रा के साथ होगा। बताया कि वार्षिकोत्सव के दौरान श्रीमद् भागवत कथा, सामूहिक यज्ञोपवीत, अतिरूद्र महायज्ञ तथा 10 फरवरी को विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। यज्ञाचार्य पं0 कृपा शंकर ने कहा कि वायुमण्डल में तमाम तरह के वैक्टीरियाओं का यज्ञ खात्मा करता है ओर वातावरण को शुद्ध बनाता है। इस वर्ष भी 51 या उससे अधिक बच्चो का यज्ञोपवीत कराया जायेगा जिसके लिए 7 फरवरी तक मंदिर में संपर्क किया जा सकता है। वार्ता में गंगा शहरण दीक्षित, रंजीत भदौरिया, कृपाशंकर शुक्ल, उमाकांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

नही दर्ज हुआ मुकदमा तो लिया जायेगा हाईकोर्ट का सहारा

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर सीएसए में काटे गये 22 हरे-भरे पेडो के विरोध में एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा कोतवाली कानपुर में मुख्यमंत्री और वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए प्रार्थनापत्र देकर गिरफ्तारी की मांग की गयी। पहले थना प्रभारी कोतवाली धमेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री का नाम देखकर मामले का टालने का प्रयास किया लेकिन संस्था के लोगो के कहने पर उन्होने प्रार्थनापत्र लेकर अपनी जीप में डाल दिया। इस दौरान हयात जफर हाशमी तथा मो0 खान ने कहा कि दो दर्जन हरे पेड काटा जाना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने और जीव की हत्या को लेकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। कहा गया कि यदि कोतवाली से मुकदमा दर्ज नही होता है तो हाईकोर्ट का सहारा लिया जायेगा तथा दोषियों पर कडी कार्यवाही की मांग की जायेगी। इस अवसर पर जावेद मोहम्मद खान, आशीष मिश्रा, मौ0 जहूर आलम, रईस पहलवान, युसुफ रजा मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

समस्या का निस्तारण न होने पर करेंगे भूख हड़ताल

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। परिषदीय कर्मचारियों के काम हटाकर राजय कर्मचारियों को दिये जाने के विरोध में उ0प्र0 बेसिक शिखा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के प्रान्तीय महामंत्री शहाब सरताज व मण्डल अध्यक्ष इन्द्र मणिकान्त मिश्रा ने नेतृत्व में मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय में कर्मचारियों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया और कर्मचारी एकता जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना आक्रोश जताया। धरने को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय महामंत्री शहाब सरताज ने कहा कि वर्तमान उ0प्र0 सरकार कर्मचारियों की लोकप्रिय सरकार है, उसके बावजूद परिषदीय कर्मचारियों का उच्चाधिकारियों द्वारा शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है,

Read More »

शहर में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर में बजरंग दल द्वारा तिरंगा यात्रा आयोजन प्रान्त आहवान पर किया गया। इस मौके पर सुबह से ही सैकडों की संख्या में हिन्दू संगठन के लोग कोटला चुकी कान्ता होटल पर एकत्रित हो गये। शहर में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ फायर बिगेट के लोगो को भी स्थित का नियन्त्रण रखने के लिए तैनात किया गया।
हाथ में तिरंगा लेकर सैकडों लोग बंजरगदल के नेता विनेश शर्मा के नेत्त्व में सड़क पर उतर आये। पुलिस ने भी यात्रा में शमिल लोगो पर कडी निगरानी रखते हुए पूरी तरह से यात्रा को पुलिस के घेरे में ले लिया। वह रामलीला चैराहा से पूर्व ही नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद यादव, एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह सीओ नगर डा0 अरूण कुमार ने सड़क के बीचों बीच गाडियों को खडा कराते हुए घेरा बन्दी कर दी। जहां बजरंग दल के लोगो ने अपने कों पुलिस के घेरे में देखा तो उन्होने एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देकर यात्रा का शान्ति रूप से रोकने के बाद वापस कर दिया। इस मौके पर बजरग दल के प्रान्त नेता विनेश दीक्षित ने कहा कि विगत 26 जनवरी 2018 को कासगंज में निकाली गयी तिरंगा यात्रा के दौरान के दौरान सांप्रदायिक हिंसा को लेकर विरोध करते है। एक हिन्दू युवा साथी को विशेष समुदायें के लोगो ने गोलीमार कर हत्या कर दी। वही शहर में आगजनी करने के बाद उल्टा हिन्दूओं पर ही दोषी ठहराने की राजनीति करने लगे। हम लोग शहर के सुभाष तिराहे के साथ-साथ मुस्लिम इलाकंे में भी जुलूस निकालने वाले थे। लेकिन शहर में अमन चैन के लिए प्रशासन की बात को मनते हुए यात्रा का यही समाप्त करते है।

Read More »

चंदन गुप्ता को श्रद्धाजंलि अर्पित

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री अमित गुप्ता ने कहा कि कासगंज में जो घटना हुई है, आजादी के बाद यह पहली घटना है। गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवकों द्वारा जब भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे थे पुलिस प्रशासन द्वारा तिरंगा यात्रा निकालने वालों की कोई भी मदद नहीं की गयी।
कहा यात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले भारत विरोधी तत्व के लोगों द्वारा पत्थरबाजी व फायरिंग भी की गई। जिसमें एक हिन्दू समाज का बड़ा ही उत्साही देशभक्त चंदन गुप्ता की मौत हो गयी। कासगंज प्रशासन ने अपितु दंगाइयों की केवल मदद की है। सीबीआई जांच हर हाल में उप्र शासन को कराना चाहिये। साथ ही तिरंगा को लेकर मृत चंदन गुप्ता को शहीद का दर्जा हर हाल में मिलना चाहिये। कासगंज प्रकरण में दोषियों के खिलाफ राष्ट्रदोह के तहत हिन्दू जागरण मंच करता है।

Read More »