सासनीः जन सामना संवाददाता। गांव नहलोई के प्राथमिक विद्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव तथा ग्राम प्रधान देदामई श्रीमती सर्वेश देवी द्वारा स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया। मंगलवार को स्वेटर वितरण के दौरान खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि सरकार बच्चों को पढाई के साथ उनके खाने पीने तथा कपडों का ध्यान रख रही हैं उसी प्रकार अभिभावकों को अपने बच्चों की पढाई का ध्यान रखते हुए उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने हेतु विद्यालय अवश्य भेजना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ अभिभावक अपने बच्चों को मांत्र एमडीएम और ड्रेस आदि वितरण के दौरान ही विद्यालय भेजत हैं इससे उनके बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है। बच्चे ही देश के कर्णधार हैं इनके भविष्य के बारे में सोचते हुए उनकी पढाई में विवधान न बनें। बच्चों को पढाऐं जिससे एक समृद्धशाली देश का निर्माण हो सके।
Read More »डिप्लोमा फार्मेसिट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की नई जिला इंकाई गठित
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विगत सात जनवारी 2018 को जिला अस्पताल में चुनाव अधिकारी मण्डल सचिव आगरा डा0 रवीन्द्र सिंह , डा0 सनदीप बडोरा प्रदेश अध्यक्ष डिप्लोमा फार्मेसिट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के देख रेख में सम्पन्न हुए जिलाअध्यक्ष के रूप में डा0 महावीर सिंह चीफ फार्मासिस्ट का चुना गया। अध्यक्ष द्वारा आज अपने जिले की कार्यकारणी को चुना जिसमें डा0 उपेन्द्र बघेल, वरिष्ट उपाध्यक्ष, डा0 अजय कुमार राठौर उपाध्यक्ष, भानू प्रकाश बघेल का सचिव/ मन्त्री, डा0 आनन्द मोहनदक्ष सयुक्त मन्त्री, मीरा बघेल का संगठन मन्त्री, संजय गोपाल को कोषाध्यक्ष, डा0 लक्ष्मीदत्त शर्मा का संम्प्रेक्षक नियुक्त किया गया।
Read More »संयुक्त चिकित्सालय पर दो पक्षों में घमासान
मची अफरा-तफरी-खूब हुआ पथराव-दुकानदार भी हुये इधर उधर
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ा-दो घायल भी हुये
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र संयुक्त चिकित्सालय पर दो पक्षों में हुये घमासान के दौरान खूब पथराव हुआ। अफरा-तफरी का माहौल रहा। इसमें एक पक्ष से दो घायल भी हुये। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर ले गयी। यहां हुये इस मामले से आसपास के दुकानदारों में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया और वे इधर उधर हो गये।
बताते चलें कि थाना सिरसागंज क्षेत्र नगला धर्म निवासी धमेंद्र कुमार पुत्र वृंदावन का विवाद खेत पर शौच को लेकर रामभरोसे पुत्र चोब सिंह से हो गया था। जिस पर बात बढ गयी। दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गयी। वहां मामला जैसे तैसे ग्रामीणों ने शांत करा दिया। इसके बाद जब थाना सिरसागंज पुलिस धर्मेंद्र को मेडीकल के लिये शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय ला रही थी। इसी दौरान संयुक्त चिकित्सालय के गेट पर ही पहले से घात लगाये बैठे दूसरे पक्ष से रामभरोसे, मुन्नेश, कर्मवीर पुत्रगण चोब सिंह, सीटू, ईलू ने घेर लिया और मेडीकल क्यों करा रहे हो इसको लेकर बहस शुरू कर दी।
बर्रा में महिला का अपहरण!
आशंका है कि ससुराल वाले अगवा कर उठा ले गए
लाल रंग की कार से लोगों ने महिला को अगवा कर भागे
कानपुरः अर्पण कश्यप। थाना बर्रा क्षेत्र के बर्रा आठ विल्स अस्पताल चैराहे पर आज सुबह काम पर जा रही महिला का कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उनसे कुछ ही दूरी पर एक महिला को कार सवार लोगों ने कार में खींच कर बैठा लिया और भाग गये।
जानकारी करने पर पता चला कि बर्रा निवासी गायत्री सिंह तोमर अपनी पत्नी पुष्पा, बेटी पूजा व बेटा प्रशान्त के साथ किराये के मकान में रहते है। मॉ पुष्पा की माने तो पूजा की शादी 2011 में इलाहाबाद मे आशीष के साथ हुई थी। सम्बन्ध मधुर ना रहने के चलते दो साल बाद यानि की 2013 में पूजा व आशीष के बीच विवाद हो गया जिसका कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।
विकलांग प्रमाण पत्र आधार कार्ड के लिए किया कैंप का आयोजन
कानपुर, प्रियंका तिवारी। विकलांग एसोसिएशन व दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों के आधार कार्ड एवं विकलांग प्रमाण पत्र सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कैंप का आयोजन शास्त्री नगर में किया गया। कैंप में विकलांग प्रमाण पत्र आधार कार्ड विकलांग पेंशन कृतिम अंग विवाह पुरस्कार योजना के फार्म भरे गए राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप का उद्घाटन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमलेश्वर मानी किया। उन्होंने बताया कि कैंप का आयोजन सभी क्षेत्रों में लगवा कर दिव्यांगजनों के आधार कार्ड एवं विकलांग प्रमाण पत्र बनवा जाएंगे। अगले कैंप की सूचना जल्दी ही दी जाएगी प्रत्येक रविवार को शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में दिव्यांगजन आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।
Read More »अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग -अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के हाइर्व पर विगत रात्रि में सीतापुर क्षेत्र के तालगांव राही निगवासी 30 वर्षीय प्रदीप शुक्ला पुत्र जगदीश शुक्ला रात्रि में किसी तरह से घायल हो गया। जिसको इलाका पुलिस द्वारा 108 की एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां रात्रि में उपचार के बाद वह अपने घर के लिए निकल गया। अन्य सड़क हादसों में थाना उत्तर क्षेत्र के कबीर नगर निवासी 18 वर्षीय सिकन्दर पुत्र रामनाथ, 20 वर्षीय रवि कुमार पुत्र पन्नालाल भी घायल हो गया।
जुआ के अड्डे पर कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को दबोचा
पूर्व विधायक के भाई सहित पांच लोगो को भेजा जेल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर पुलिस ने विगत रात्रि में एक कमरे में हो रहे जुआ के अड्डे में छापामार कार्यवाही करते हुए पूर्व विधायक टूण्डला के भाई सहित कई लोगो को दबोच लिया। जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
थाना उत्तर पुलिस ने विगत रात्रि में नगला करन सिंह स्थित एक मकान में जुआ के अड्डे की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मौके से पांच लोगो को दबोच लिया। मौके से हजारों की नगदी, तांस के पत्ते भी बरामद किये। पकडे गये लोगो में पूर्व विधायक टूण्डला के भाई 42 वर्षीय सत्ते कुमार पुत्र रामदयाल निवासी नगला करनसिंह थाना उत्तर , मौहल्ला दखल निवासी 18 वर्षीय आशू पुत्र मुन्नालाल, नगला करनसिंह निवासी 35 वर्षीय राजेश पुत्र स्0 रामचन्द्र, शान्ति नगर निवासी 42 वर्षीय द्वारिका प्रसाद पुत्र मानसिंह, थाना रामगढ़ क्षेत्र के नगला मिर्जा बडा निवासी 59 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र छोटेलाल आदि थे। पुलिस की माने तो सत्ते पूर्व में भी जेल जा चुका हैा
अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र बालाजी मन्दिर के समीप सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के बालाजी मन्दिर के समीप सड़क के किनारे आज सुबह लगभग 42 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों का मौके पर हुजूम लग गया। उसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।
मध्य रात्रि कई स्थानों पर बदमाशों ने ढाया कहर
जसराना में दो लोगों से ट्रैक्टर, मोबाइल व नगदी लूटे
बंधक बनाकर खेत में डाल गये-थाने में दी गयी तहरीर
रसूलपुर थाने के सामने वाले क्षेत्र में लाखों की लूट का आरोप
बालकनी से से घुसे थे बदमाश-एक को असलाह की नोंक पर बंधक बनाया
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिले में बीती मध्य रात्रि अलग-अलग दो स्थानों पर बदमाशों ने कहर ढाते हुये लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें एक घटना थाना जसराना क्षेत्र की है जिसमें बंधक बनाकर दो युवकों से ट्रैक्टर, मोबाइल व अन्य सामान लूट ले गये और दोनों को खेत में बंधा हुआ छोड़ गये। किसी तरह सुबह छूटकर उन्हांेने थाने मंे तहरीर दी। वहीं दूसरी घटना में थाना रसूलपुर के सामने वाले क्षेत्र में बीती मध्य रात्रि आये बदमाशों ने एक युवक को बंधक बनाकर लाखों की लूट कर ली। ऐसा परिजनों का कहना है। फिलहाल पुलिस मौका मुआयना कर चुकी है।
बताते चलें कि थाना जसराना पुत्र अकबरपुर कुतकपुर निवासी आलू व्यापारी भारत सिंह का पुत्र सोनू अपने गांव के ही छोटू पुत्र कौशलपाल संग बीते दिन ट्रैक्टर में आलू लेकर फिरोजाबाद आया था। यहां से आलू बेचकर रात घर जा रहा था।
पुलिस चैकी बनी लेकिन पुलिस नहीं बसी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद नगर के जिला चिकित्सालय में नये इमरजेन्सी जब से चालू कराई गयी है तब से अब तक कोई भी सुरक्षा नही है। काफी प्रयास के बाद लोगो ने जब बडे अधिकारियो को मरीजो की सुरक्षा को लेकर सवाल किया तो वहाॅ पुलिस चैकी तो बन गयी मगर उसमे कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं किया गया। अब सवाल यह उठता है कि कई बार जिला संयुक्त चिकित्सालय में लडाई -झगडे और पथराव हुआ लेकिन अभी तक कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नही किया गया। क्या अधिकारी बडी घटना का इंतजार कर रहे है। जब आज यही झगडा अधिक बढ जाता है और लोगो द्वारा सूचना पुलिस को नहीं दी जाती तो कोई भी बडा हादसा हो सकता था।
Read More »