Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नहलोई में एबीएसए ने बांटे स्वेटर

नहलोई में एबीएसए ने बांटे स्वेटर

सासनीः जन सामना संवाददाता। गांव नहलोई के प्राथमिक विद्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव तथा ग्राम प्रधान देदामई श्रीमती सर्वेश देवी द्वारा स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया। मंगलवार को स्वेटर वितरण के दौरान खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि सरकार बच्चों को पढाई के साथ उनके खाने पीने तथा कपडों का ध्यान रख रही हैं उसी प्रकार अभिभावकों को अपने बच्चों की पढाई का ध्यान रखते हुए उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने हेतु विद्यालय अवश्य भेजना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ अभिभावक अपने बच्चों को मांत्र एमडीएम और ड्रेस आदि वितरण के दौरान ही विद्यालय भेजत हैं इससे उनके बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है। बच्चे ही देश के कर्णधार हैं इनके भविष्य के बारे में सोचते हुए उनकी पढाई में विवधान न बनें। बच्चों को पढाऐं जिससे एक समृद्धशाली देश का निर्माण हो सके। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष सुधीर पचैरी, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार शर्मा, संकुल प्रभारी तेजवीर सिंह, सूर्यकान्त भारद्वाज बीएलओ, श्रीमती पुष्पा शर्मा एवं शि0 मि0 आदि मौजूद थे।