Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

आम जन में स्वदेशी अपनाने की भावना विकसित करने के उद्देश्य से मेले में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने लगाई प्रदर्शनी: डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड रायबरेली द्वारा लगाई गई डलमऊ कार्तिक मेला-2024 के उपलक्ष्य में जूनियर हाई स्कूल मैदान मियां टोला डलमऊ में सात दिवसीय लघु प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के सार्थक आयोजनो से विभिन्न रोजगारपरक योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार होता है व आम जनमानस को खादी ग्रामोद्योग के विभिन्न प्रकार के उत्पादों को खरीदने व प्रयोग करने का अवसर मिलने के साथ ही स्वदेशी अपनाने की भावना का विकसित होती है।
प्रदर्शनी मे अल्ट्रामार्डन डिजाइन के खादी, पॉली, ऊनी व रेशमी वस्त्र, जडी बूटी निर्मित हर्बल उत्पाद, माटीकला के अंर्तगत विभिन्न प्रकार के मिटटी के बर्तन, खिलौनें राजस्थानी व कश्मीरी उनी कपडे, जैविक खाद्य पदार्थ, चमड़े का सामान व फुटवियर, शुद्ध व पौष्टिक मसाले,अचार, पापड व मुरब्बे, भदोही व सहारनपुर की प्रसिद्ध कालीन व हैण्डीक्राफट आदि उत्पाद प्रर्दशन व बिक्री हेतु उपलब्ध है। प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों व जिलों से आई हुई खादी – ग्रामोद्योगी इकाइयो/कारीगरो द्वारा निर्मित उत्पादो के लगभग 20 स्टॉल लगाये गये है।

Read More »

अधिकारियों ने दीपदान कर कार्तिक मेला एवं डलमऊ महोत्सव का किया शुभारंभ

रायबरेली। कार्तिक पूर्णिमा मेला और डलमऊ महोत्सव कार्यक्रम गंगा आरती के साथ प्रारंभ हुआ। गुरुवार को कस्बे के वीआईपी घाट पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह की मौजूदगी में विशाल गंगा आरती का आयोजन किया गया। इसी दौरान अधिकारियों ने दीपदान कर मेले का शुभारंभ किया। डलमऊ महोत्सव में लखनऊ के कलाकारों द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अधिकारियों ने मेला महोत्सव में स्थित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Read More »

जहरीली हवाओं की राजधानी बनी दिल्ली

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक या AQI के ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कड़े नियम लागू किए गए हैं। राजधानी में जहरीली हवाओं के कारण एक खौफ की सी स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्कूल बंद करने पर विचार किया जा रहा है।
अन्य कार्रवाइयों के अलावा सभी गैर-जरूरी निर्माण और विध्वंस कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शुक्रवार सुबह 8 बजे से प्रदूषण शमन स्तर को GRAP-3 तक बढ़ाने का निर्णय लिया। GRAP-3 के प्रभावी होने के दौरान, पुराने उत्सर्जन मानदंड BS-III के पेट्रोल वाहन और BS-IV श्रेणी के डीजल वाहन दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कुछ हिस्सों जैसे गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गौतमबुद्ध नगर की सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं है।

Read More »

चंदौली में जिला विद्युत कमेटी की बैठक: सांसद, विधायक और अधिकारियों ने उठाई जनहित की बातें

चंदौली। सांसद वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला विद्युत कमेटी की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें जनहित से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के 10 फीडर पर जर्जर तारों को बदलकर केबल रहित तारों और पोलों का कार्य चल रहा है। अब तक 8 फीडर पर काम पूरा हो चुका है और बाकी फीडरों पर तेजी से कार्य चल रहा है।
सांसद वीरेंद्र सिंह ने बैठक में विद्युत विभाग के एसी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर जलने की समस्या के समाधान के लिए समय सीमा के भीतर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएं, खासकर किसानों को किसी भी तरह की विद्युत समस्या होने पर तत्काल समाधान किया जाए।

Read More »

नन्हा पौधा

नन्हा पौधा बोल उठा,
मस्ती में आंखें खोल उठा।
हंसने दो मुझको ज़रा यहां,
करने दो वसुंधरा हरा भरा।
मैं जीवन बनकर हूं आया ,
धरती से उपजी मेरी किया।
तू जान सका ना प्रभु माया,
अंबर धरती पर क्यों छाया।
जीवन देकर जीवन पाया,
ये भेद तुम्हें सिखाने आया।

Read More »

एनटीपीसी चौकी पर होटल संचालकों के साथ थाना प्रभारी ने की बैठक

ऊंचाहार, रायबरेली। चौकी प्रभारी प्रशान्त द्विवेदी ने बताया कि आगामी कार्तिक मेला, महाकुंभ मेला व अन्य त्योहारों के दृष्टिगत आज एनटीपीसी चौकी पर प्रभारी निरीक्षक ऊंचाहार संजय कुमार की अध्यक्षता में एनटीपीसी चौकी क्षेत्र के सभी होटल, लॉज व रेस्टोरेंट मालिकों के साथ गोष्ठी की गई। जिसमें होटल संचालकों को पर कर में बेहतर क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने और उन्हें सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि होटल में आने वाले आगंतुक/ग्राहक के पहचान वाले दस्तावेज जरूर लिए जाए जिससे उनकी पहचान हो सके। इसके साथ ही उन्हें अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

Read More »

तीन दिवसीय कार्यशाला में भाषा शिक्षण के विभिन्न आयामों पर चर्चा

सलोन, रायबरेली। ब्लॉक संसाधन केंद्र राजापुर माफी में चल रहे तीन दिवसीय आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नोडल शिक्षक प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस प्रशिक्षक सत्य प्रकाश भारती ,आशुतोष मौर्या, तुलसीराम, अतुल कुमार पांडेय ने भाषा शिक्षण के विभिन्न आयामों पर चर्चा कर विस्तृत जानकारी दी। हिंदी भाषा के प्रशिक्षक अतुल कुमार पांडेय ने अक्षरों को कैसे मिलाकर बच्चों को पढ़ाया जाए उसके बारे में क्रिया परख ढंग से टीएलएम के माध्यम से बताया। इसी बीच आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मोहम्मद अकमल खान का सभी शिक्षकों ने अभिनंदन किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने आयुष्मान भारत से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना से कहां किस प्रकार किस अस्पताल में कैसे इलाज कराया जाएगा।

Read More »

बच्चों को साइबर क्राइम, डिजीटल अरेस्ट के बारे में दी जानकारी

कानपुर। रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर में मिशन शक्ति के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एडीसीपी यातायात अर्चना सिंह नक बच्चों को साइबर क्राइम, डिजीटल अरेस्ट जैसे गंभीर विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि आजकल लोगों के पास फोन आते हैं और उनको कुछ कारण बताकर उनसे पैसे मांगे जाते हैं तो इस प्रकार के किसी भी फोन कॉल के झांसे में ना आएं अपना एकाउंट नंबर और ओटीपी किसी को भी नहीं बताए। मोबाइल का इस्तेमाल सावधानी से करें। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित मिशन शक्ति फेज 5 और हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया गया। अर्चना सिंह ने बच्चों से सवाल भी पूछे तथा उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

Read More »

सुहागनगरी में देवोत्थान एकादशी पर एक साथ सैकड़ो जोड़ो ने लिए सात फेरे

फिरोजाबाद। देवोत्थान एकादशी के अवसर पर सामाजिक संगठनों द्वारा सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एक साथ सैकड़ो जोड़ो ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया।
मंगलवार को देवोत्थान एकादशी के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा राव फूले सेवा समिति द्वारा सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कोटला रोड स्थित एडवांस वाटिका में किया गया। जिसमें समिति के संस्थापक व अध्यक्ष हजारों बेटियों के पिता डॉ राधेश्याम कुशवाह ने 82 वर-वधुओं का हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया।

Read More »

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू (भानु) ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के निर्देशन में संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका जल्द से जल्द निदान कराये जाने की मांग की है।
भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी ने बताया कि जनपद में किसानों की कई समस्याएं हैं, जिनके निदान कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की समस्याएं काफी है। किसानों की फसलों को आवारा पशु नुकसान पहुंचा रहे है। डीएपी खाद और यूरिया नहीं मिल रहा है। साथ ही जिला अस्पताल में बीमार होने पर सुनवाई नहीं होती है आदि मांगे रही।

Read More »