कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण दिये जाने, दिव्यांगजनों की करेक्टिव सर्जरी कराये जाने, ऐसे दिव्यांग बच्चे जो कि सुनने में असमर्थ हैं उनकी काॅक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी कराये जाने एवं अन्य विभागीय योजनाएं जैसे- दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण/संचालन तथा दिव्यांग शादी-विवाह पुरस्कार योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु जनपद कानपुर देहात में प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 4.00 बजे तक विकास खण्ड, नगर पालिका/नगर पंचायत वार चिन्हांकन/परीक्षण शिविर का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने दिनांक 17 जुलाई को विकास खण्ड परिसर मैथा, 18 को नगर पंचायत परिसर शिवली, 19 को विकास खण्ड अकबरपुर, 20 को नगर पंचायत अकबरपुर, 23 को नगर पंचायत रूरा, 24 को विकास खण्ड झींझक, 25 को नगर पालिका झींझक, 26 को ब्लाक अमरौधा, 30 को नगर पंचायत अमरौधा, 31 को ब्लाक डेरापुर, 1 अगस्त को नगर पंचायत डेरापुर, 2 को ब्लाक सरवनखेडा, 7 को नगर पालिका पुखरायां, 8 को विकास खण्ड मलासा, 14 को नगर पंचायत सिकन्दरा, 16 को विकास खण्ड संदलपुर, 21 को विकास खण्ड परिसर राजपुर, 22 को विकास खण्ड रसूलाबाद तथा 27 अगस्त 2019 को नगर पंचायत रसूलाबाद में कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
Read More »