Thursday, November 28, 2024
Breaking News

सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर प्रातः 8 बजे स्वतन्त्रता दिवस पर फहराया जायेगा ध्वजारोहण: डीएम

सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में 15 अगस्त को परम्परागत ढंग व हर्षोउल्लास के साथ मनाये स्वतंत्रता दिवस: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को 15 अगस्त 2018 को परम्परागत ढंग व हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाने के निर्देश दिये है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में सरकारी कार्यालयों, भवनों अन्य इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुडे ऐतिहासिक स्मारको को रोशन किये जाने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने निर्देश दिये कि 15 अगस्त को समस्त कार्यालयाध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारियों, एसडीएम आदि अधिकारीगण प्रातः 7 बजे कलेक्टेªट परिसर एवं जनपद के समस्त सरकारी गैर सरकारी स्थानों में देश भक्ति गीतों की रिकार्डिंग एवं स्कूलों में बच्चों की प्रभात फेरी तथा जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर पालिका तथा ब्लाक स्तर पर स्कूली बच्च्चों की भी प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। 8.00 बजे कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी, गैर सरकार इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

Read More »

अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष 10 अगस्त को करेंगे समीक्षा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग, अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) आईपीएस (से0ननि0) बृजलाल जनपद कानपुर देहात सर्किट हाउस में 10 अगस्त को प्राप्त 10 बजे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मामलों की समीक्षा करेंगे तथा इसी दिन 11 बजे सम्मेलन में मा0 अध्यक्ष जी जनमानस को एससी/एसटी एक्ट के अन्तर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता के संबंध में जानकारी देंगे तथा आयोग द्वारा जारी परिपत्र को वितरित करेंगे। यह जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दी है।

Read More »

उत्तर प्रदेश, राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय की कार्यशाला का आयोजन किया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश, राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद के क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर के द्वारा छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के सभागार में एक समन्वयकों/प्राचार्यों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश, राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 के0 एन0 सिंह ने कहा शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल क्रान्ति के बाद देश में मुक्त विश्वविद्यालयों का मार्ग प्रशस्त होता जा रहा है। आज इंटरनेट के युग में इसका प्रयोग करके उच्चशिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया जा सकता है। कार्यशाला की मुख्य अतिथि कुलपति छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर प्रो0 नीलिमा गुप्ता ने कहा कि भारत में उच्च शिक्षा में नामांकन अनुपात 2016-17 में 25 प्रतिशत रहा जबकि यू0के0 में यह 85 प्रतिशत रहा जबकी हमारे देश में अलग अलग राज्यों के आंकड़े भी अलग अलग हैं। उत्तर प्रदेश के ये आंकड़े 15 प्रतिशत हैं सरकार ने 2020 तक नामांकन आंकड़े 30 प्रतिशत तक बढाने की कही है। जिसको पूरा करने की जिम्मेदारी मुक्त विश्वविद्यालय की भी बनती है। इस प्रकार से शिक्षा को समाज के सभी वर्गों तक सर्व सुलभ बनाने एवं खासकर वंचित वर्ग तक पहुँचाने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए। मुक्त विश्वविद्यालय को विशेष रूप से स्नातक डिग्री इंजीनियरिंग डिग्री के साथ ही किसी रोजगार परक शिक्षा में सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स आदि की पढ़ाई भी यह मुक्त विश्वविद्यालय कर रहे हैं। जिसमे योगा, डेयरी, साइबर लॉ, बागवानी आदि पाठ्यक्रम को भी समयानुकूल रूप से लागू करवाने की प्राथमिकता मुक्त विश्वविद्यालय की है। इसके लिये अध्ययन केंद्रों को सशक्त करने हेतु काम किया जा रहा है। राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय समाज के प्रति अपने दायित्व को समझ कर निर्वहन कर रहा है।

Read More »

क्यों बहाने से मुझे रोज याद करते हो…

कानपुरः धर्मेन्द्र कुमार। माध्यम साहित्यिक संस्थान के तत्वावधान में रविवार को स्मृतिशेष गोपालदास नीरज की याद में कानपुर मण्डल की मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन टैगोर बालिका विद्यालय बाल मंदिर इण्टर कालेज हूलागंज में आयोजित किया गया । गोष्ठी का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। गोष्ठी का संचालन संस्था के सचिव धीरेंद्र श्रीवास्तव ने किया। गोष्ठी में गीत ऋषि के० के० शुक्ला ने अध्यक्षता की। इस मौके पर श्याम सिंह पंवार ने साहित्यिक रचनाओं में होने वाली त्रुटियों में सुधार लाने का सुझाव दिया। इस मौके पर डाॅ. कमलेश द्विवेदी ने अपनी रचना, चाहे जितने गीत लिखें ताजमहल की सुंदरता पर चाहे जितने गीत लिखें हम शाहजहाँ की प्रेम कथा पर…सुनाई। वहीं आर सी गुप्ता ने जब से मेरी जिंदगी मोबाइल हुई है पत्नी मिसाइल हुई है …सुनाकर वाहवाही लूटी।
जी एस मिश्रा ने सुनाया, मुझे प्यार पर है भरोसा तुम्हें दिल ही दिल में चाहते हैं…. सुनाई।
जबकि मंदीप तिवारी ने चलो एक बार मिलकर नया आशिया बनाते हैं…, मनोज यादव ने बात को कुछ यूँं दबाया जा रहा है….., हामिद कानपुरी ने एक अनुपम गुलाब थे नीरज
रामगोपाल आभा तेरे मुखमंडल की लगती सागर की मस्ती है….., अंजना कुमार ने परिंदों को आगाज बनाता हूँं …सुनाई।
वहीं मधु श्रीवास्तव ने क्यों बहाने से मुझे रोज याद करते हो…सुनाकर भावविभोर कर दिया। अजीत राठौर उर्फ लुल्ल कानपुरी ने दिल दिमाग दृष्टि का त्रिभुज ….व विनोद त्रिपाठी ने मैं कवि हूँं कलमकार हूँं …..रचना सुनाई।

Read More »

महेन्द्र नगर बंगाली डेरा में 7 दिनों से जारी है बाढ़ पीड़ितों की मद्द

अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल, वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार समाजवादी नेता गोपाल गुप्ता एवं हाफिज मुईन खान ने बांटी राहत सामग्री
नगर पंचायत सीमा नहीं होने के बावजूद बाढ़ पीड़ितों की मद्द जारी
रसूलाबाद, कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत रसूलाबाद की पूरी टीम के साथ समाजसेवी-स्वयंसेवी संगठन और प्रबुद्ध तबके के लोग आगे आये हैं। अभियान को व्यापक रूप देने और बाढ़ से प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सामाजिक संस्थाओं- संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों और सजग नागरिकों से भाग लेने की भी अपील की गयी है।
नगर पंचायत रसूलाबाद अध्यक्ष प्रतिनिधि अकील अहमद पट्टा व अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार पटेल के निर्देश पर महेन्द्रनगर बंगाली डेरा में फांगिंग दवा छिड़काव शुरू और रात्रि समय गांव में प्रकाश की सही व्यवस्था नहीं होने पर स्ट्रीट लाइट भी लगवाई गई।

Read More »

चेकिंग अभियान के दौरान 2 लूटेरे गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में हो रही लूट की घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उक्त समय हुई लूट की घटनाओं के आरोपियों की गिरफ्तारी की है पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 2 लूटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को लूटी हुई एक सोने की चैन, एक मोबाइल और एक बाइक, लूट का अन्य सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए सभी आरोपियों पर विभिन्न थानों में लूट के मामले दर्ज है।

Read More »

जिलाधिकारी ने बैठक कर बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु स्वेक्षा से दान देने की अपील

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न संगठनों, उधमियों तथा स्वयं सेवी संगठनों पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दैवीय आपदा के कारण हो रही बारिश के चलते निचले क्षेत्रों में जल भराव की समस्या हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न राहत शिविर लगाए है उन शिविरों में प्रशासन द्वारा पेयजल, खाने के सामान का वितरण निरन्तर किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न संगठनों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं तथा अन्य सम्भरांत लोगों से अपील करते हुए कहा कि जल भराव के कारण अति गरीब वर्ग के लोग पीड़ित है। उनकी सहायता हेतु सभी को अपनी स्वेक्षा से दान करे। जिससे उनके द्वारा दी जाने वाली मदद उन तक पहुंचे। इस पुण्य कार्य में यथा सम्भव मदद करे, जैसे कपड़े, खाने का समान, मोमबत्ती, माचिस व श्रम दान करके मदद करे हेतु अपर जिलाधिकारी वित् राजस्व संजय चैहान के मो० 9454417652, नरेश बाजपेई मो० 9454418878, जिला पूर्ति कार्यालय से संजीव मो० 9935903999 तथा विमल 9450189350 पर सम्पर्क कर सहायता कर सकते है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सतीश पाल, सिटी मजिस्ट्रेट वैभव आदि अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत कैंपो का किया निरीक्षण

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। बाढ़ राहत शिविरों का जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने निरीक्षण किया। बर्रा विश्व बैंक के हुलागंज प्राथमिक विद्यालय में 170 बाढ़ पीड़ितों को रोका गया है ये समस्त निवासी वरुण बिहार कच्ची बस्ती के रहने वाले है। जिलाधिकारी ने समस्त लोगों के खाने की व्यवस्था कराने के निर्देश देते हुए कहा कि राहत शिविरों में डॉक्टरों की टीम मुस्तैद रहे तथा जहां जहां पानी ज्यादा भरा है। लॉडस्पीकर से एलाउंस कर फंसे लोगों को राहत कैंपो में पहुंचाया जाये।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालय हेतु शुल्क न लिया जाये। उन्होंने दबौली, नरौना खेड़ा, पाण्डु नदी तथा पनकी में बने राहत कैम्पों का निरीक्षण किया।

Read More »

पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप में क्रियान्वित कराया जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस को सुपोषण स्वास्थ्य मेला के रूप में कराये जाये आयोजितः मुख्य सचिव
अधिकतम तीन दिन के अन्दर हाॅट कुक्ड मील योजना का संचालन प्रत्येक दशा में प्रारम्भ करायें सुनिश्चितः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
शबरी पोषण मोबाइल एप के बेहतर संचालन कराने हेतु प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों को उपलब्ध कराये जाये स्मार्ट फोनः मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुपोषण स्वास्थ्य मेला प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस को सुपोषण स्वास्थ्य मेला के रूप में आयोजित कराये जाये। उन्होंने कहा कि कुपोषण से रोकथाम हेतु यह आवश्यक है कि सभी विभाग, स्टेक होल्डर्स, अधिकारीगण व प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को पोषण की जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियों से जोड़कर कुपोषण रोकथाम अभियान का अंग बनाकर जन आंदोलन चलाया जाये। उन्होंने निदेशक बाल विकास पुष्टाहार को निर्देश दिये कि अधिकतम तीन दिन के अन्दर हाॅट कुक्ड मील योजना का क्षेत्र में संचालन प्रत्येक दशा में प्रारम्भ करा दिया जाये। उन्होंने शबरी संकल्प अभियान के सफल संचालन हेतु जनपदीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शबरी पोषण मोबाइल एप का बेहतर संचालन कराने हेतु प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Read More »

गंगा प्रदूषण ठेकेदार की लापरवाही से सीवर लाइन टूटने से मकान धराशायी

इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। आज शुक्रवार सुबह धूमनगंज क्षेत्र हरवारा में एक मकान भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से जमींदोज हो गया। इसका निर्माण का कार्य जल संस्थान इकाई के माध्यम से होता है। मकान मालकिन अनीशा बेगम पत्नी स्वर्गीय रईस अहमद जिसका मकान संख्या 235/1, हरवारा धूमनगंज में है। अनीशा बेगम का कहना है कि अगर हम लोग आगे के कमरे में न होते तो बहुत बड़ा अनर्थ हो जाता लेकिन ऊपर वाले का शुक्रगुजार है कि हम लोग सही सलामत बच गए लेकिन मेरे मकान का बहुत बड़ा नुकसान हो गया। हम गरीब विधवा महिला के सामने रहने के लिए बहुत मुसीबत उत्पन्न हो गई है। हम बाल बच्चों का पालन पोषण करे कि घर बनवाए सरकार से विनम्र अनुरोध है कि मुझे घर बनवाने के लिए उचित मुआवजा दिया जाए और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना का पुनरावृत्ति ने हो।

Read More »