Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

सात दिन बाद मिला नहर में कूदी युवती का शव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एका थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवास प्रीती का शव थाना दन्नाहार के गांगसी झाल पर सात दिन बाद मिला। चार दिन तलाशने के बाद परिवार केलोगों ने तलाशना बंद कर दिया था। पिता द्वारा चांटा मारने पर युवती ने नहर में छलांग लगाई थी। 31 जनवरी को थाना एका के गांव सिकंदरपुर निवासी कक्षा 12 की छात्रा प्रीती पुत्री सुखवीर सिंह पिता की डांट से झुब्ध होकर पटीकरा नहर पुल से नहर में कूद गई थी। चार दिन तक परिजन एवं पुलिस ने नहर में छात्रा को तलाशने का असफल प्रयास किया। वहीं नहर के पानी का बहाब तेज होने के कारण कोई भी नहर में कूदने का साहस नहीं कर पा रहा था। चार दिन तलाशने के बाद परिवारीजन भी घर चले गए। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ एसडीएम से नहर का पानी रोके जाने की मांग की जिसे अधिकारियों ने नकार दिया था। मंगलवार को थाना दन्नहार मैनपुरी क्षेत्र के गांसनी झाल पर मिले युवती के शव को परिवर के लोगों ने प्रीती के रुप में शिनाख्त की। प्राती का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।

 

Read More »

थर्ड जेण्डर ने फरियाद की साहब हैण्डपंप लगवाकर, पानी पिलवा दो मिलेगी हमारी दुआयें

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने निर्देश दिये फरियादियों की समस्याओं को रूचि लेकर युद्धस्तर पर करें निस्तारण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में डेरापुर तहसील में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें करीब 12 दर्जन से अधिक फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक व संवेदनशील तरीके से सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को उसके तत्काल निराकरण के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस थाना समाधान दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सबका साथ सबका विकास नीति वाले शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमों में से एक है जिसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंभीरता से रूचि लेते हुए युद्धस्तर पर फरियादियों की समस्याओं का निराकरण गुणवत्ता परक करें।

Read More »

पंचायत उप निर्वाचन प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में हुए नियुक्त

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पंचायत उप निर्वाचन माह फरवरी 2018 को भली-भांति एवं सुगमता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत निर्वाचन प्रबन्ध सम्बन्धी कार्यो के सम्पादन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तात्कालिक प्रभाव से अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। जिनमें से निर्वाचन प्रबन्ध कार्य हेतु मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति तथा तामीला कराना जो प्रभारी अधिकारी हितेश शंकर पाण्डेय जिला सूचना विज्ञान अधिकारी 9450132669 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी पवन कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी 9453004157 नियुक्त किये गये है।

Read More »

राज्य सड़क परिवहन निगम के ड्राइवर और कंडक्टर मुफ्त चश्मा पाकर हुये खुश

कानपुर, जन सामना संवाददाता। गत सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं परिवहन मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने रोडवेज बस स्टैंड झकरकटी कानपुर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। जिसमें दोनों विभागों के तालमेल से कर्मचारियों के नेत्रों की मुफ्त जांच हुई और आवश्यकतानुसार उनको मुफ्त चश्मे मंत्री के हाथों वितरित किये गये। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस अवसर पर घोषणा की कि झकरकटी बस अड्डे पर 40 हजार से अधिक यात्री हर रोज आते जाते हैं।

Read More »

कैण्डिलमार्च निकाल पर शहीदों को किया नमन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। देश की सीमा पर सैनिकों के शहीद होने को लेकर कांग्रेस नगर कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में बड़ा चैराहा भारत माता प्रतिमा पर कैण्डिल जलाकर शहीदों को श्रृद्धांजली अर्पित की गयी। इस दौरान हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि सैनिकों का शहीद होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सिर के बदले दस सिर लाने का दम्भ भरने वाली केंद्र सरकार खामोश है जो निन्दनीय है। उन्होने कहा अखिरकार कब तक हमारे जवान सरहदों पर शहीद होते रहेंगे और सरकार सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाती रहेगी। कहा अब समय आ गया है कि पाकिस्तान की इस घिनौनी सैनिक कार्यवाही का पाकिस्तान की छाती पर चढकर करारा जवाब दिया जाये। कहा आज स्व0 इन्द्र गांधी की याद आती है

Read More »

नगर निगम द्वारा बांटी गयी कूड़ा एकत्र करने को बाल्टियां

पार्षद ने भी बाल्टियां बढवाकर ग्रीन भारत क्लीन भारत चलाया अभियान
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। ग्रीन भारत क्लीन भारत अभियान के अंतर्गत नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज मंगलवार को नवीन मार्केट के दुकानदारों को बाल्टियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मौजूद सुपर वाइजन मो0 युसूफ ने व्यापारियों को बताया कि बाल्टियां दो रंग की है जिसमें एक में गीला कूडा तथा दूसरे में सूखा कूडा डाला जायेगा और सफाई कर्मी उसे रोजाना एकत्र करेगे, जिससे सडक पर कूडा नही फैलेगा। इस अवसर पर मो0 युसुफ, जेटीएन प्रभारी मो0 नदीम सफाई कर्मचारी राजू, विक्रम, राजेश, रवि मौजूद रहे। वहीं स्वच्छता अभियान केे तहत जरौली वार्ड 82 के पार्षद संतोष साहू ने भी जरौली फेस वन में बाल्टियां बटवाकर स्थानीय निवासियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी अपने घरो का कूडा इसी बाल्टी में डाले ताकि इसे सफाई कर्मचारी उठासके और क्षेत्र साफ सुथरा रहे। उन्होने कहा कि जनता के दृढ संकल्प से ही सफाई अभियान सफल हो सकता है। इस अवसर पर पार्षद संतोष साहू, प्रबोध मिश्रा, संतोष जायसवाल, पवन दीक्षित, संतोष शुक्ला, अभय शुक्ला, शिवम तिवारी, अर्पित तिवारी, शोभित दीक्षित, सुजीत, अनु, राहुल पाल आदि मौजूद रहे।

Read More »

सरकार को ठेंगा दिखा रहे प्राईवेट स्कूल सरकार बनी मूकदर्शन

नही हो रहा नियम लागू, ज्यादातर स्कूल नेताओं के
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर प्रेस क्लब में आयोजित वार्ता में दोस्त सेवा संस्था के अध्यक्ष रवि शुक्ला ने बताया कि उप्र0 निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिखा अधिकार के तहत प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के अनुपालन में प्रदेश के सभी जनपद के किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजली विधालयों द्वारा नियमावली के साथ संलग्न प्रारूप-1 पर एक स्व घोषणा पत्र प्रस्तुत कर प्रारूप 2 पर रिकोजेशन सर्टिफिकेट प्रापत किया जाना था और आरटीई अधिनियम के तहत गरीब व सांधनहीन वंचित वर्ग के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत बच्चों के एडमिशन होने थे।

Read More »

मालगाड़ी की वैगन में आग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस टूंडला से गाजियाबाद कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के एक वैगन में आग लग गई। जब इस वेगन में रेल कर्मचारियों ने धुआँ उठते देखा तो उसे हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उसे रोक लिया गया। गाड़ी को हाथरस जंक्शन स्टेशन पर रोककर दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर कोयला लेकर टूंडला से गाजियाबाद जा रही इस मालगाड़ी को लूप लाइन पर खड़ा किया गया स्टेशन पर तैनात अधिकारियो ने कोयला के वेगन में आग की सूचना अपने अधिकारियो और फायर ब्रिगेड को दी फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर वेगन में पानी डालकर आग पर काबू पाया। मालगाड़ी लेकर जा रहे गार्ड ने बताया कि हम टूंडला से गाजियाबाद के लिए मालगाड़ी में कोयला भर कर ले जा रहे थे। हाथरस जंक्शन पर लोगों ने डिप्टी एसएस को बताया की वेगन में आग लगी है उसमे से धुंआ निकल रहा है। हमने गाड़ी को रुकबाया और फायर को सूचना दी जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया। आग किस कारण लगी यह अभी नहीं पता चल पाया है। वही मालगाड़ी में आग लगने की सूचना पर डीएम अमित कुमार और एसपी हाथरस सुशील घुले स्टेशन पर पहुँच गए और वस्तुस्तिथि की जानकारी ली और रेलवे के उच्च अधिकारियों से बात करके आग लगी बोगी को मालगाड़ी से अलग करवा दिया।

Read More »

डीजीपी ओपी सिंह देर रात अचानक कानपुर पहुंच अफसरों के साथ की बैठक

कानपुर नगर, चंदन जायसवाल। डीजीपी ओपी सिंह सोमवार देर रात अचानक कानपुर पहुंच गए। पंद्रह मिनट पहले डीजीपी के पहुंचने की सूचना से अफसरों में हड़कंप मच गया। पुलिस लाइन में अफसरों के साथ हुई बैठक में उनका फोकस शहर के अपराध के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था पर भी रहा। मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नोएडा की घटना एनकाउन्टर नही थी। वह एक क्रिमिनल एक्टीविटी थी उन्होने कहा की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की नोटिस का जवाब दिया जाएगा। प्रदेश में अपराध कम हो रहा है और लोग पहले से अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Read More »

एम0एल0डी0वी0 स्पोट्र्स मीट का भव्य उद्घाटन

हाथरसः जन सामना संवाददाता। एम0एल0डी0वी0 स्पोट्र्स मीट का भव्य उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी रेखा सुमन रहीं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्र/छात्राओं से अपेक्षा की, कि वह खेलों के माध्यम से अपने भविष्य को उज्जवल बनायें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पी0सी0 बागला महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा0 एस0सी0 शर्मा ने कहा कि खेल में हार-जीत तो होती रहती है महत्वपूर्ण यह है कि हमने खेल में खेल भावना प्रतिभाग किया है। ज्योति, हिमानी, सृष्टी, दिव्या, श्रुति, अनन्या, गौरी, देवांशी, जानवी, प्रगति, आकांक्षा, दीपाली, अलका, प्रिया, खुशी, महक द्वारा बैंड बाजों के साथ मार्च पास्ट कराया गया जिसकी सलामी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ली गई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने गुब्बारे छोड़ें एवं शान्ती के प्रतीक कबूतर उड़ाये। इस अवसर पर कल्पना शर्मा व आरती शर्मा के नेतृत्व में छात्र/छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्होंने जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। अतिथियों का कालेज प्रेसीडेंट रामगोपाल दालवाले, उप प्रबन्धक आर0के0 गुप्ता, कार्डीनेटर आर0पी0 कौशिक एवं शैलकान्ता गुप्ता, डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, डा0 डी0के0 जैन, पूर्व प्रबन्धक सतीश चन्द्र गुप्त ने स्वागत किया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोेगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। कार्यक्रम में फौरन सिंह, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सत्यपाल सिंह, डा0 हरिश्चन्द्र, नन्नूमल गुप्ता, डा0 मनोज शर्मा, रामनिवास दुवे, प्रेमपाल सिंह मदनावत, मधुसूदन अग्रवाल, ओ0पी0 गुप्ता, डा0 ओ0पी0 शर्मा आदि उपस्थित थे। एम0एल0डी0वी0 के छात्र/छात्राओं ने आकर्षक रंगोलियों द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया।

Read More »