Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान

डीएम ने दिलायी शपथ- हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नही करेंगे न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के साथ भेद भाव करने देंगें
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाड़ा मनाये जाने में कोई भी कसर न रखें बाकी: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 30 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होने वाले स्पर्श, कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाड़ा को सफल बनाने की कोई भी कसर न रहे अभियान पूरी तरह से सफल हो। इसके लिए बेहतर माइक्रोप्लान तैयार कर कार्यवाही करें। 30 जनवरी को राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम/जागरूकता अभियान को सफल बनाने की जिलाधिकारी ने सीएमओ सहित समस्त अधिकारियों को शपथ भी दिलायी। कि जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नही छोड़ेंगे कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।

Read More »

दिव्यांग दया नही सेवा का हकदार: राकेश कुमार सिंह

सक्षम समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल का दो दिवसीय कार्यक्रम
कार्निया अंधत्व मुक्त भारत अभियान के साथ ही दिव्यांगों के हितार्थ कार्य संगठन कार्य कर रहा है जो प्रशंसनीय: राहुल
दिव्यांग दया नही सेवा का हकदार, अहम दायित्व दे जिससे वे राष्ट्र के आर्थिक विकास व तरक्की में सहयोग करके सहायक बने: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर महाविद्यालय में सक्षम समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल द्वारा सक्षम द्वारा कार्नियां अंधत्व मुक्त भारत अभियान के तहत दिव्यांगजनो के विकास सहायतार्थ आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

Read More »

सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दी गयी लावारिस मृतकों को श्रद्धांजलि

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट मैदान में समाजकल्याण सेवा समिति द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभायी। समिति द्वारा लावारिस लाशों के वारिस बनकर उनको उनकी धार्मिक परम्परा के अनुसार अन्तिम संस्कार किया जाता है। उपस्थित जनों ने कैण्डल जलाकर श्रद्धांजलि भी दी। समिति के सचिव व पैंथर धनीराव बौद्ध ने बताया कि दुनियाॅं में पैदा होने वाला हर व्यक्ति पहले इन्सान है उसके बाद किसी जाति या धर्म से जुड़ता है।

Read More »

ईवीएम के विरोध में हस्ताक्षर अभियान

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष मोईन खान की अध्यक्षता में दयानंद गर्ल्स कॉलेज के निकट ईवीएम को हटाए जाने के लिए हस्ताक्षर अभियान किया गया जानकारी देते हुए शहर अध्यक्ष मोईन खान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में ईवीएम हटाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हस्ताक्षर के माध्यम से आम जनता ईवीएम का विरोध कर रही है और कह रही है वैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए जिससे चुनाव की निष्पक्षता सभी के सामने रहे ना कि ईवीएम मशीन से चुनाव में जो भ्रष्टाचार हो रहा है जो छोटी राजनीति हो रही है इसका जनता भी विरोध कर रही है और जनता भी जान चुकी है कि अगर ईवीएम मशीन से चुनाव होगा तो भाजपा कभी नहीं हार सकती है क्योंकि उसमें खेल किया गया है और जहां ईवीएम से चुनाव नहीं होता है वहां भाजपा चुनाव हार जाती है। मुख्य रुप से उपस्थित मोईन खानए आशु खानए वरुण मेहताए नंदलाल जायसवालए दीपा यादव अर्चना शुक्लाए शशि शर्माए शकीला बानोए मधु तिवारीए अनीसा बेगमए सविता मिश्राए व सरिता यादव आदि लोग मौजूद रहे।
छायाकार: नीरज राजपूत

Read More »

बामई में शटर उचकाकर ज्वैलर्स की दुकान में चोरी

एक किलो चांदी-आठ हजार नगद व अन्य सामान ले गये
पीड़ित ने दी थाने में तहरीर डाॅग स्क्वायड ने तलाशे सुराग
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सिरसागंज थाना क्षेत्र के अरांव चैकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बामई में अनुष्का ज्वैलर्स का शटर तोडकर अज्ञात चोर हजारों की चोरी कर ले गये। चोरी की सूचना पर पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया। मौके पर अरांव चैकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये। थोडी देर में क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने डाॅग स्वाॅइड एवं फिंगर प्रिंट की टीम को मौके पर बुला लिया। टीम ने छानबीन की। पीडित ने पुलिस को तहरीर दे दी।
मामला अरांव चैकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बामई का है। बामई निवासी आलोक पुत्र ऋषि कुमार की बामई रोड पर प्रेमशंकर उपाध्याय की दुकान में अनुष्का ज्वैलर्स के नाम से सर्राफ की दुकान है। गुरूवार की रात्रि आलोक अपनी दुकान बंद कर घर चले गये। शनिवार अल सुबह उन्हें दुकान में चोरी की सूचना मिली। चोरी की सूचना मिलते ही आलोक के हांथ पैर फूल गये और वह आनन फानन में दुकान की ओर दौड पडे। आलोक दुकान पर पहुंचे तो देखा कि बीच में से आधा उचका हुआ था और दुकान से अलमारी गायब थी। सूचना अरांव चैकी पर दी। जिस पर तुरन्त ही इंचार्ज सर्वेश कुमार पहुंच गये। उन्होंने दुकान से गायब अलमारी को तलाशने की कोशिश की तो उन्होंने देखा कि दुकान से गायब अलमारी गांव के बाहर एक खेत में पडी हुई थी और उसमें रखा सारा सामान गायब था। थोडी देर में क्षेत्राधिकारी अजय चैहान भी पहुंच गये और उन्होंने फिंगर प्रिंट की टीम एवं डाॅग स्काइड को मौके पर बुला लिया। दोनों टीमों ने दुकान एवं जहां पर अलमारी डली मिली थी। दोनों जगहों का निरीक्षण किया। फिंगर प्रिंट की टीम ने फिंगर के नमूने लिए। वहीं डाॅग स्काइड ने भी सुराग तलाशने की कोशिश की।

Read More »

बीते दिन मुठभेड़ की कहानी आज हुई साफ

एसएसआई ने दी काली सहित तीन के खिलाफ तहरीर
दो पुलिसकर्मी भी हुये थे घायल-कई चर्चा को किया स्पष्ट
दोपहर बाद जिला अस्पताल से काली को जनपद न्यायालय को रवाना हुई पुलिस
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बीते दिन शिकोहाबाद के भूड़ा नहर पर हुयी मुठभेड़ के दौरान पकड़े गये कुख्यात अपराधी काली को लेकर पुलिस ने कहानी आज और साफ की है साथ ही चल रहीं चर्चाओं कि मुठभेड़ से पहले थाने कैसे पहुंचा को भी स्पष्ट किया। शिकोहाबाद एसएसआई रूपेश वर्मा ने थाना शिकोहाबाद में तहरीर देते हुये काली सहित तीन के खिलाफ तहरीर दी है।
तहरीर में बताया गया कि बीते दिन पुलिस को सूचना मिली कि इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक गेस्ट हाउस में कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुये हैं। जिस पर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया, इस दौरान पंजाब के आजाद नगर, सात नगर निवासी रविंद्र उर्फ काली पुत्र रघुनाथ को पकड़ लिया गया। जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे। इस दौरान दो स्कार्पियो, एक 32 बोर रिवाल्वर, एक तमंचा बरामद हुये। जिन्हें और उक्त अभियुक्त को लेकर पुलिस थाने आयी, यहां आने के बाद सूचना मिली कि भूड़ा नहर पर भागे हुये दोनों बदमाश देखे गये। जिस पर काली को पुलिस वाहन में बिठाकर वहां पुलिस टीम एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह, सीओ शिकोहाबाद संजीव रेड्डी, एसएसआई रूपेश वर्मा, एसओजी प्रभारी नीरज मिश्रा की टीम शामिल रही पहुंचे। वहां पहुंचते ही दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने भी फायरिंग की। वहीं काली ने पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश की। जिसमें सिपाही राजवीर और एसओजी सिपाही नदीम भी घायल हो गये। लेकिन काली को भागने नहीं दिया गया। दोनों ओर से हुयी फायरिंग में काली के पैर में गोली लग गयी। जिस पर उसे उपचार को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया।

Read More »

निराकारी, निर्विकारी, निरंहकारी स्थिति व्यवहार में लाने वाला ही योगी

हाथरसः जन सामना संवाददाता। जहाँ एक ओर भक्त गाते हैं तन, मन, धन सब कुछ तेरा क्या लागे मेरा लेकिन जब व्यवहार में आते हैं तो सब कुछ मेरा हो जाता है। लेकिन ब्रह्मा बाबा ने एक बार अपना सब कुछ ईश्वर अर्पण करने के बाद निमित्त बनकर पार्ट बजाया। परमात्मा शिव के महावाक्यों को नष्टोमोहा स्मृतिलब्धा करके दिखाया। अपने परिजनों में से किसी को संगठन में मुखिया नहीं बनाया। आज किसी गुरू के आसन पर बैठने की हिम्मत कोई नहीं करता, लेकिन ब्रह्मा बाबा ने गुरू न होकर पिता का धर्म निभाया निरंहकारी तो इतने थे कि अपने आसन पर भी ब्रह्मावत्सों को बिठा दिया करते थे, ऐसा करते-करते वे जगतपिता प्रजापिता ब्रह्मा बन गये। यह उद्गार अलीगढ़ रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आनन्दपुरी केन्द्र पर विश्व शान्ति दिवस के अवसर पर राजयोग शिक्षिका बी.के. शान्ता बहिन ने अनेक गीतपाठशालाओं से पधारे ब्रह्मावत्सों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। दोपहर के सत्र को सम्बोधित करते हुए बी.के. कैप्टन अहसानसिंह ने कहा कि जो सच्चाई से सत्यम शिवम सुन्दरम को अपना बना लेते हैं उनके जीवन का खिवैया परमात्मा शिव स्वयं हो जाते हैं। सत्य मार्ग पर चलते हुए विघ्न तो आते हैं लेकिन उनकी जीवन रूपी नैया कभी डूब नहीं सकती। राजयोग के संदर्भ में उन्होंने कहा कि राजयोग मन की शुद्धिकरण की वह प्रक्रिया है जिसके नियमित अभ्यास से मनुष्यात्मा के एक ही जन्म के नहीं लेकिन जन्म-जन्मांतर के दूषित संस्कार उसी प्रकार नष्ट हो जाते हैं जिस प्रकार से अग्नि में सोने को डालने पर उसकी गन्दगी बाहर निकल जाती है। उन्होंने कहा कि आज स्वयं को भगवान कहलाने वालों की कोई कमी नहीं है, लेकिन ब्रह्मा बाबा ने कभी स्वयं के लिए ऐसा नहीं बोला कि मैं भगवान हूँ उन्होंने सदैव एक परमात्मा शिव की ओर ही इशारा करते हुए  कहा कि बच्चे-भगवान तो एक ही शिव बाबा है जो कि सभी के परमपिता हैं।

Read More »

धड़ल्ले से हो रही बाजारों में ऑक्सीटोकिसन इंजेक्शन की बिक्री

सिकन्द्राराऊ, हाथरसः जन सामना संवाददाता। जहाँ एक ओर प्रदेश सरकार दुधारू पशुओं पर लगाए जाने वाले इंजेक्शनों की बिक्री पर रोक लगा रही है तो वही यह प्रतिबंधित इंजेक्शन ऑक्सीटोन बाजारों में खुलेआम बेचे जा रहे हैं। विभाग द्वारा ड्रग स्टोरों पर कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। इस जहरीले इंजेक्शन से पशुओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ आम आदमी के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बाजारों में कैमिस्टों की दुकानों पर इस की मुँह मांगी कीमत वसूली की जाती है।
ज्ञात हो प्रदेश सरकार द्वारा दुधारू पशुओं पर लगाये जाने वाले जहरीले इंजेक्शन ऑक्सीटोन पर पूर्णरूप से प्रतिबन्ध लगा रखा है। किन्तु विभागीय लापरवाही के चलते इन जहरीले इंजेक्शनों की बिक्री बेखौफ होकर दवा विक्रेता कर कर रहे हैं। विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के चलते इन दवा विक्रेताओं के हौसले बुलंद हैं। दुकानदार दूध का व्यापार करने वालों से इन जहरीले इंजेक्शनों की मुँह मांगी कीमत वसूल रहे हैं। यह जहरीला इंजेक्शन दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है। दुधारू पशु के जहरीला इंजेक्शन लगने से उसका दूध भी जहरीला हो जाता है। जहरीले दूध के सेवन करने से आम आदमी में कई घातक बीमारियां जन्म ले रही हैं और मनुष्य मौत के आगोश में समा रहा है। दवा विक्रेता बेखौफ होकर मनुष्य के जीवन के साथ खिलवाड़ करने में कोई चूक नहीं कर रहे हैं।

Read More »

शिक्षामित्रों के सम्बन्ध में सांसद ने पीएम व सीएम को पत्र लिखे

हाथरसः जन सामना संवाददाता। आदर्श समायोजित शिक्षक बैलफेयर एसो. द्वारा प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र शाही के नेतृत्व में चलाई जा रही मुहिम के अन्तर्गत अब तक लगभग उ.प्र. के 25 भाजपा के सांसदों ने देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हाथरस जनपद के साथ उ.प्र. के 1 लाख 70 हजार शिक्षामित्रों व उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित व संरक्षित करने के सम्बन्ध में सहानुभूति पूर्वक विचारकर प्राथमिकता के आधार पर समुचित कार्यवाही के आदेश पारित करने की मांग की है। पत्र लिखने वालों में सांसद जगदम्बिका पाल, ब्रजभूषण शरण सिंह, हुकुम सिंह, राजेश कुमार दिवाकर, हरीश द्विवेदी आदि प्रमुख हैं।
जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ ने कहा है कि प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर उन्होंने शिक्षामित्रों की चार सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में सांसद राजेश कुमार दिवाकर से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षामित्रों की मांगों को पूर्णतः जायज बताते हुये गम्भीरता से लिया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखे। श्री वशिष्ठ ने कहा है कि केन्द्र सरकार के अनिवार्य शिक्षा कानून 2009 की धारा 23 (2) में 10 अगस्त 2017 को किये गये संशोधन का लाभ, अप्रशिक्षित शिक्षामित्रों को दिये जाने के सम्बन्ध में संगठन की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से जानकारी मांगी है। इसके अन्तर्गत 31 मार्च 2015 तक कार्यरत गैर प्रशिक्षित अध्यापकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये 4 वर्ष की छूट दी जायेगी। कोर्ट ने सरकार से जानना चाहा है कि इस छूट का लाभ शिक्षामित्रों को मिलेगा या नहीं। इससे शिक्षामित्रों को संजीवनी मिलती नजर आ रही है।

Read More »

थाने में न्याय ने मिलने पर पीड़ित ने एसएसपी से लगायी गुहार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव शेरपुर के दर्जनों लोग पुलिस कार्यवाही से असन्तुष्टि होकर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के पास पहुच कर शिकायत पत्र दिया। पीड़ित ने कहा चार पांच दिन से पुलिस उनकी सुन नही रही है। बताते चले कि थाना मटसैना क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी प्रेमप्रकाश शर्मा पुत्र छोटेलाल शर्मा आज अपने गांव के ही देवदत्त शर्मा, ललितादेवी, चन्द्रप्रकाश छोटेलाल भानूप्रताप शर्मा रविद्र्र शर्मा, मुकेश शर्मा सौरभ शर्मा के साथ एकत्रित होकर एसएसपी डा0 मनोज कुमार के कार्यालय पहुचे। जहां उन्होने एक शिकायत पत्र में कहा कि 15 जनवरी 2018 को गांव से शहर की ओर आते समय रास्ते में ही गांव के ही ब्रजेश आदेश लालू आदि लोगो ने उसको पकड लिया जिसके साथ मारपीट करते हुए उसके पास रखे 10 हजार रूपयें लूट ले गये। घटना के बाद पीड़ित ने डायल 100 को सूचना दी।

Read More »