Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धड़ल्ले से हो रही बाजारों में ऑक्सीटोकिसन इंजेक्शन की बिक्री

धड़ल्ले से हो रही बाजारों में ऑक्सीटोकिसन इंजेक्शन की बिक्री

सिकन्द्राराऊ, हाथरसः जन सामना संवाददाता। जहाँ एक ओर प्रदेश सरकार दुधारू पशुओं पर लगाए जाने वाले इंजेक्शनों की बिक्री पर रोक लगा रही है तो वही यह प्रतिबंधित इंजेक्शन ऑक्सीटोन बाजारों में खुलेआम बेचे जा रहे हैं। विभाग द्वारा ड्रग स्टोरों पर कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। इस जहरीले इंजेक्शन से पशुओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ आम आदमी के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बाजारों में कैमिस्टों की दुकानों पर इस की मुँह मांगी कीमत वसूली की जाती है।
ज्ञात हो प्रदेश सरकार द्वारा दुधारू पशुओं पर लगाये जाने वाले जहरीले इंजेक्शन ऑक्सीटोन पर पूर्णरूप से प्रतिबन्ध लगा रखा है। किन्तु विभागीय लापरवाही के चलते इन जहरीले इंजेक्शनों की बिक्री बेखौफ होकर दवा विक्रेता कर कर रहे हैं। विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के चलते इन दवा विक्रेताओं के हौसले बुलंद हैं। दुकानदार दूध का व्यापार करने वालों से इन जहरीले इंजेक्शनों की मुँह मांगी कीमत वसूल रहे हैं। यह जहरीला इंजेक्शन दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है। दुधारू पशु के जहरीला इंजेक्शन लगने से उसका दूध भी जहरीला हो जाता है। जहरीले दूध के सेवन करने से आम आदमी में कई घातक बीमारियां जन्म ले रही हैं और मनुष्य मौत के आगोश में समा रहा है। दवा विक्रेता बेखौफ होकर मनुष्य के जीवन के साथ खिलवाड़ करने में कोई चूक नहीं कर रहे हैं। यह भी बताना जरूरी है कि इस जहरीले इंजेक्शन का प्रयोग पशुओं से अधिक मात्रा में दूध लेने के लिए किया जाता है। इस जहरीले इंजेक्शन का प्रयोग होने के बाद पशु तक की भी मौत हो जाती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि शीघ्र विभाग द्वारा दवा विक्रेताओं पर कठोर कार्यवाही की जाए। जिससे जनहानि होने से बच सके।