Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बामई में शटर उचकाकर ज्वैलर्स की दुकान में चोरी

बामई में शटर उचकाकर ज्वैलर्स की दुकान में चोरी

एक किलो चांदी-आठ हजार नगद व अन्य सामान ले गये
पीड़ित ने दी थाने में तहरीर डाॅग स्क्वायड ने तलाशे सुराग
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सिरसागंज थाना क्षेत्र के अरांव चैकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बामई में अनुष्का ज्वैलर्स का शटर तोडकर अज्ञात चोर हजारों की चोरी कर ले गये। चोरी की सूचना पर पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया। मौके पर अरांव चैकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये। थोडी देर में क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने डाॅग स्वाॅइड एवं फिंगर प्रिंट की टीम को मौके पर बुला लिया। टीम ने छानबीन की। पीडित ने पुलिस को तहरीर दे दी।
मामला अरांव चैकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बामई का है। बामई निवासी आलोक पुत्र ऋषि कुमार की बामई रोड पर प्रेमशंकर उपाध्याय की दुकान में अनुष्का ज्वैलर्स के नाम से सर्राफ की दुकान है। गुरूवार की रात्रि आलोक अपनी दुकान बंद कर घर चले गये। शनिवार अल सुबह उन्हें दुकान में चोरी की सूचना मिली। चोरी की सूचना मिलते ही आलोक के हांथ पैर फूल गये और वह आनन फानन में दुकान की ओर दौड पडे। आलोक दुकान पर पहुंचे तो देखा कि बीच में से आधा उचका हुआ था और दुकान से अलमारी गायब थी। सूचना अरांव चैकी पर दी। जिस पर तुरन्त ही इंचार्ज सर्वेश कुमार पहुंच गये। उन्होंने दुकान से गायब अलमारी को तलाशने की कोशिश की तो उन्होंने देखा कि दुकान से गायब अलमारी गांव के बाहर एक खेत में पडी हुई थी और उसमें रखा सारा सामान गायब था। थोडी देर में क्षेत्राधिकारी अजय चैहान भी पहुंच गये और उन्होंने फिंगर प्रिंट की टीम एवं डाॅग स्काइड को मौके पर बुला लिया। दोनों टीमों ने दुकान एवं जहां पर अलमारी डली मिली थी। दोनों जगहों का निरीक्षण किया। फिंगर प्रिंट की टीम ने फिंगर के नमूने लिए। वहीं डाॅग स्काइड ने भी सुराग तलाशने की कोशिश की। आलोक ने बताया कि उसकी अलमारी में एक किलो चांदी, लगभग 12 ग्राम वजन के नाक के नग व आठ हजार रूपये नगद रखे थे जो अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। पीडित ने थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।