Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीते दिन मुठभेड़ की कहानी आज हुई साफ

बीते दिन मुठभेड़ की कहानी आज हुई साफ

एसएसआई ने दी काली सहित तीन के खिलाफ तहरीर
दो पुलिसकर्मी भी हुये थे घायल-कई चर्चा को किया स्पष्ट
दोपहर बाद जिला अस्पताल से काली को जनपद न्यायालय को रवाना हुई पुलिस
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बीते दिन शिकोहाबाद के भूड़ा नहर पर हुयी मुठभेड़ के दौरान पकड़े गये कुख्यात अपराधी काली को लेकर पुलिस ने कहानी आज और साफ की है साथ ही चल रहीं चर्चाओं कि मुठभेड़ से पहले थाने कैसे पहुंचा को भी स्पष्ट किया। शिकोहाबाद एसएसआई रूपेश वर्मा ने थाना शिकोहाबाद में तहरीर देते हुये काली सहित तीन के खिलाफ तहरीर दी है।
तहरीर में बताया गया कि बीते दिन पुलिस को सूचना मिली कि इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक गेस्ट हाउस में कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुये हैं। जिस पर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया, इस दौरान पंजाब के आजाद नगर, सात नगर निवासी रविंद्र उर्फ काली पुत्र रघुनाथ को पकड़ लिया गया। जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे। इस दौरान दो स्कार्पियो, एक 32 बोर रिवाल्वर, एक तमंचा बरामद हुये। जिन्हें और उक्त अभियुक्त को लेकर पुलिस थाने आयी, यहां आने के बाद सूचना मिली कि भूड़ा नहर पर भागे हुये दोनों बदमाश देखे गये। जिस पर काली को पुलिस वाहन में बिठाकर वहां पुलिस टीम एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह, सीओ शिकोहाबाद संजीव रेड्डी, एसएसआई रूपेश वर्मा, एसओजी प्रभारी नीरज मिश्रा की टीम शामिल रही पहुंचे। वहां पहुंचते ही दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने भी फायरिंग की। वहीं काली ने पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश की। जिसमें सिपाही राजवीर और एसओजी सिपाही नदीम भी घायल हो गये। लेकिन काली को भागने नहीं दिया गया। दोनों ओर से हुयी फायरिंग में काली के पैर में गोली लग गयी। जिस पर उसे उपचार को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया। वहीं तीन अभियुक्तों में काली सहित आकाश यादव, गब्बर सिंह यादव शामिल हैं। दोपहर बाद काली के ठीक होने के बाद उसे थाना उत्तर पुलिस और शिकोहाबाद पुलिस संयुक्त रूप से कड़ी चैकसी के बीच न्यायालय के लिये लेकर रवाना हो गयी।