ऊंचाहार, रायबरेली। ज्येष्ठ माह के बीते आखिरी बड़े मंगल पर एनटीपीसी ऊंचाहार के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मानस पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में प्रसाद वितरण देर शाम तक चलता रहा और हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा मंगलवार को क्षेत्र में जगह जगह भक्तों ने श्रद्धा भाव से हनुमान जी की पूजा अर्चना कर भोग लगाया।
Read More »बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला का केंद्रीय मंत्री ने दौरा कर बच्चियों को प्रोत्साहित किया
रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा संचालित किए जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार स्मृति ईरानी ने दौरा किया। एनटीपीसी ऊंचाहार के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार, प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार की उपस्थिति में कार्यक्रम में भाग ले रही नन्हीं बालिकाओं ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया। स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम में भाग ले रही 114 बच्चियों से संवाद किया और एनटीपीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनके अनुभवों को जाना। जहां एक ओर उन्होंने बच्चियों द्वारा निर्मित आर्ट एंड क्राफ्ट देखे और उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। वहीं दूसरी ओर नन्हीं बालिकाओं से परस्पर संवाद कर उन्हें बताया कि लक्ष्यों को हासिल करने के लिए जो बुनियादी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है, उसे समझिए और उसके अनुरूप अपनी तैयारी कीजिए।
Read More »भारतीय हलधर किसान यूनियन ने सरकारों पर लगाए आरोप
-स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू कराने की मांग
फिरोजाबाद। भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के साथ ही अन्य सुविधाएं देने की मांग की है।
गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित ओम होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी ने बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। किसानों और कृषि पर आधारित उद्योग भारत देश की अर्थ नीति का मुख्य आधार है। किसान और कृषि के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती, लेकिन जहां एक तरफ पूरे विश्व में कृषि क्षेत्र का चौतरफा विकास हो रहा है, वहीं भारत में आजादी के बाद विभिन्न सरकारों की विरोधी नीतियों के कारण किसान असहाय है।
हर व्यक्ति को बिना भेदभाव के सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ-हरजीत सिंह ग्रेवाल
फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षो में गरीबों की सेवा एवं वंचितों के सम्मान को समर्पित रहा हैं। आज गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला, वृद्ध, उपेक्षित और जनजातीय समाज तक बिना भेदभाव के सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। बीते 9 वर्षों में भारत ने विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी है। ये जनभागीदारी का ही परिणाम है कि गरीब हों या वंचित, नारीशक्ति हो या युवाशक्ति, हर वर्ग का सशक्तिकरण हुआ है। देश ने सभी क्षेत्रों में नवनिर्माण की मिसाल कायम की है। उक्त विचार भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य हरजीत सिंह ग्रेवाल ने होटल मोनार्क में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बने हालातों के बीच अपार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए, मोदी सरकार ने 80 करोड़ से अधिक लोगों को निःशुल्क अन्न उपलब्ध करवाया।
डायट प्रशिक्षुओं ने रैली निकालकर राहगीरों को किया जागरूक
फिरोजाबाद। गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राहगीरों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
सुबह 11 बजे डायट प्राचार्य कमलेश बाबू ने रैली का शुभारंभ करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन नहीं करने से सड़क हादसे होते हैं। जिनमें परिवार के सदस्य एवं मुखिया की जान जाने से संकट खड़ा हो जाता है। इसलिए हम सभी को नियमों का पालन करना चाहिए और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। ताकि हादसे कम हो सके।
स्वनिधि महोत्सव में प्रभारी मंत्री ने स्ट्रीट वेण्डरों को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। राज्यमंत्री इलैक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ.प्र. सरकार व जनपद के प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह ने गुरूवार को तिलक इण्टर कॉलेज में स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम में स्ट्रीट वेण्डरों, प्रधानमंत्री आवास, छात्राओं को टेबलेट आदि का वितरण किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह ने फीता काटकर व मां सरस्वती की चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज एमजी कॉलेज की छात्रा सृष्टि जैन ने स्वागत गीत गाकर किया। कार्यक्रम के दौरान जनपद प्रभारी मंत्री अजीत पाल, सदर विधायक मनीष असीजा व जिलाधिकारी रवि रंजन ने 10 स्ट्रीट वेण्डरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत सबसे ज्यादा डिजिटज एक्टिवेशन में 5 बैंक कर्मियों को सम्मानित किया गया। स्वनिधि एक्टिवेशन में जनपद को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त होने पर डूडा विभाग के मनोज कुमार, विनोद त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस पर पोखरा में डूबने से तीन नाबालिग सगे भाईयों की मौत
मथुरा। जब प्रशासन अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस मना रहा था मथुरा के गांव मगोर्रा में तीन मासूम पोखर में समा गये। गोवर्धन तहसील के थाना मगोर्रा गांव में गुरुवार को हुई हृदय विदारक घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया। जिसने भी घटना के बारे में सुना उसके दिल बैठ गया। पूरे क्षेत्र में यह दुखद घटना लोगों को व्यथित कर रही है। मगोर्रा गांव में बनी पोखर में तीन सगे भाई एक के बाद एक समा गये। जब तक घटना की जानकारी लोगों को होती तीनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। गुरुवार की सुबह मगोर्रा निवासी सुंदर के तीन पुत्र गांव में स्थित पोखर के पास बरगद के वृक्ष की टहनियों से लटक कर खेल रहे थे। वह गांव के पास ही आयोजित भंडारे में प्रसाद लेकर लौट रहे थे और रास्ते में खेलने लग गये थे। तभी तीनों में से किसी एक बच्चे की चप्पल उछल कर तालाब में गिर पड़ी। 10 वर्षीय बडा बेटा सोनू चप्पल निकालने के लिए पोखर में गया और गहरे पानी में समा गया। गहरे पानी मे सोनू के चले जाने के बाद उसका छोटा भाई आठ वर्षीय पंकज भाई को बचाने के लिए पोखर में उतर गया और वह भी गहरे पानी में चला गया।
Read More »विधायक से किसानों ने रोया नहरों बंबो में पानी नहीं आने से फसल सूखने का दुखड़ा
सादाबाद, हाथरस। जायद की फसल की सिंचाई के लिए क्षेत्र के किसानों को नहर व बंबो के पानी की आवश्यकता है। क्षेत्र की सभी नहर रजवाहे सूखे पड़े हैं। उनमें अब तक पानी नहीं आया है। इस कारण इलाके के हजारों किसान परेशान हैं।
सिंचाई नहीं होने से किसानों को अपनी खून पसीने से सींची हुई फसल सूखने का डर सता रहा है। इस संबंध में किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। मामले को लेकर दर्जन भर से ज्यादा गांवों के किसान विधायक गुड्डू चौधरी से मिले और उन्हें स्थिति से अवगत कराते हुए दुखड़ा रोया। किसानों का कहना है कि भीषण गर्मी में पानी के अभाव में नहर रजवाहे के साथ ही तालाब भी सुखे पड़े हैं। इससे पशुपालन पर भी फर्क पड़ रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस पर बच्चों को किया अधिकारियों के प्रति जागरूक
मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस पर किशोर न्याय बोर्ड सदस्य सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि बदलते परिवेश में बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी होना बेहद जरूरी है, यह समय की मांग है। उन्होंने एक जून को विश्व बाल सुरक्षा दिवस के अवसर पर बच्चों के सुरक्षित, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा है कि बच्चों से संबंधित बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए हमें उनके प्रति अधिक संवेदनशील होने की जरूरत है। वर्तमान समय में हम सबकी जिम्मेदारी है कि बच्चों से जुड़े किसी भी तरह के शोषण को रोकने के लिए ऐसे मामलों को सामने लाएं। बाल कल्याण समिति मथुरा की सदस्य सीमा शर्मा ने कहा कि हमें बच्चों के शारीरिक, मानसिक और मनोवैज्ञानिक पहलुओं को जानने और समझने की भी जरूरत है। आज हमारी सतर्कता और व्यवहार ही भावी पीढ़ी भविष्य को सुरक्षित कर सकती है।
Read More »केएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मुख्य द्वार का किया शुभारंभ
मथुरा। केएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मुख्य द्वार का उद्घाटन निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने फीता काटकर किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के चेयरमैन किशन चौधरी एवं उनके पुत्र पार्थ चौधरी मौजूद रहे। बुधवार शाम निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर हरिद्वार स्थित काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज पाली डूंगरा स्थित केएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इसके पश्चात वैदिक मंत्रों की गूंज के साथ महामंडलेश्वर गिरि महाराज ने पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर केएम मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के मुख्य द्वार का शुभारंभ किया। इस दौरान महाराज श्री ने केएम के चेयरमैन के कार्यां की प्रशंसा करते हुए कहा कि गरीबों और असहायों का इलाज कर केएम हॉस्पिटल पुण्य का काम कर रहा है।
Read More »