Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वनिधि महोत्सव में प्रभारी मंत्री ने स्ट्रीट वेण्डरों को किया सम्मानित

स्वनिधि महोत्सव में प्रभारी मंत्री ने स्ट्रीट वेण्डरों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। राज्यमंत्री इलैक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ.प्र. सरकार व जनपद के प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह ने गुरूवार को तिलक इण्टर कॉलेज में स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम में स्ट्रीट वेण्डरों, प्रधानमंत्री आवास, छात्राओं को टेबलेट आदि का वितरण किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह ने फीता काटकर व मां सरस्वती की चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज एमजी कॉलेज की छात्रा सृष्टि जैन ने स्वागत गीत गाकर किया। कार्यक्रम के दौरान जनपद प्रभारी मंत्री अजीत पाल, सदर विधायक मनीष असीजा व जिलाधिकारी रवि रंजन ने 10 स्ट्रीट वेण्डरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत सबसे ज्यादा डिजिटज एक्टिवेशन में 5 बैंक कर्मियों को सम्मानित किया गया। स्वनिधि एक्टिवेशन में जनपद को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त होने पर डूडा विभाग के मनोज कुमार, विनोद त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीएम आवास योजना के 10 लाभार्थियां को चाबी वितरण कर व डिजिटल शक्ति स्वामी विवेकानन्द सशक्तिकरण योजना के 15 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण कर लाभ दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधामनमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि योजना का जनपद में बेहतरीन क्रियान्वयन किए जाने पर डूडा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद को कुल 20689 दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष लक्ष्य से अधिक 23264 आवेदन स्वीकृत किए गए है। इसी प्रकार से 16193 वेण्डर्स को डिजिटल एक्टिव करने एवं स्वनिधि एक्टिवेशन का जनपद का प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है व गरीबों का हित संरक्षित रखने वाली सरकार है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका अदा करें। उन्होने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एक कारगर व महत्वकांक्षी योजना है। विधायक सदर मनीष असीजा ने कहा कि जनपद में इस योजना की अनन्त सम्भावनाऐं है, इसके लिए अधिकारी व कर्मचारी एक बार फिर, अभियान चलाकर रेहडी, पटरी व ठेले वालांें को योजना का लाभ दिलाकर स्वावलम्बी बनाऐ। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार कार्य कर रही है और स्वनिधि योजना कारगर साबित हो रही हैं। उप जिलाधिकारी व डूडा अधिकारी डा बुशरा बानो ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रेहड़ी पटरी वालों का जीवन स्तर ऊंचा करने व आर्थिक सहायता देने के लिए यह योजना प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना का शुभारंभ 1 जून 2020 को किया गया था। आज इस योजना के 3 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र को स्वावलंबी बनाने वाली एक कारगर योजना है। कार्यक्रम का संचालन नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल ने किया।